Site kit by google Plugin वर्डप्रेस में कैसे इनस्टॉल करें (सिर्फ 5 मिनट में)

Site kit by google आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि Site kit by google यह प्लगइन क्या है और कैसे काम करता है इस प्लगइन के क्या-क्या फायदे हमें मिलते हैं और इस प्लगइन का अगर हम इस्तेमाल करते हैं तो हमारी वेबसाइट के लिए कैसे यह फायदेमंद है प्लगइनइन सभी बातों को आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे वह भी बहुत अच्छे तरीके से और इस प्लगइन से जुड़े हुए सभी बातों को जानने की कोशिश करेंगे जो जरूरी चीज होती है

अगर आप वर्डप्रेस इस्तेमाल कर रहे हो तो वर्डप्रेस के ऊपर आपको यह प्लगइन मिल जाता है और इस प्लगइन में आपको बहुत सारे ऐसे फायदे मिलते हैंजो आपकी वेबसाइट के लिए जरूरी हैआप यह जानते ही होंगे कि किसी भी व्यक्ति की अगर वेबसाइट है तो उसको यह जानने की जरूरत होती है कि उसकी वेबसाइट पर कितने लोग आ रहे हैं कि कंटेंट को लोग पढ़ रहे हैंक्योंकि बिनाजानकी वेबसाइट पर कितने लोग आ रहे हैं वेबसाइट की ग्रोथ करना मुश्किल हो जाता है

Site Kit by Google Plugin क्या हैं

Site kit by google यह एक ऐसा प्लगइन है जो आपकी पूरी वेबसाइट में जो भी हो रहा है उसकी डिटेल्स आपको देता है उसकी इन्फॉर्मेशन आपको देता हैआपकी वेबसाइट में कितने लोग आ रहे हैं इस प्लगइन के माध्यम से आपको पता चलता है आपकी वेबसाइट की स्पीड कितनी है गूगल सर्च में यह भी आपको इस प्लगइन से पता चल जाता हैऔर अगर आपको अपनी वेबसाइट को गूगल एडसेंस से

जोड़ना है तो वह भी आप इसी प्लगइन से कर सकते हो तो इस प्लगइन के अंदर आपको वह सारी सुविधा मिल जाती है जो आपकी वेबसाइट के लिए बहुत ज्यादा जरूरी हैऔर सबसे जरूरी बात यह भी है इस प्लगइन में आपको यह भी देखने को मिलता है आपकी वेबसाइट पर कौन से कंटेंट ज्यादा पढ़े जा रहे हैं आपको यह पता होना जरूरी है कि कौन से कंटेंट आपकी वेबसाइट

Site kit by google
Site kit by google

पर ज्यादा लोग पसंद कर रहे हैं फिर आगे आप उसी के हिसाब से अपनी स्ट्रेटजी बनाते हो तो इस प्लगइन से आपको यह सारी इनफार्मेशन मिलती है आपकी वेबसाइट की स्पीड कितनी है आपकी वेबसाइट पर कितना ट्रैफिक आ रहा हैऔर इस प्लगइन में आपको कुछ सजेशन भी दिए जाते हैं जिससे आप अपनी वेबसाइट को अच्छा कर सकते हो अपनी वेबसाइट की परफॉर्मेंस को अच्छा कर सकते हो

Site Kit by google Plugin कैसे इनस्टॉल करें वर्डप्रेस में

Site kit by google इस प्लगइन को इंस्टॉल करने के लिए वर्डप्रेस के अंदर आपको कुछ काम करना होता है थोड़ा सा ही आपको स्टेप्स लगाने होते हैं और यह प्लगइन आपका इंस्टॉल हो जाता है वर्डप्रेस के अंदर आपको वर्डप्रेस में लॉगिन करना है लॉगिन करने के बाद वर्डप्रेस के लेफ्ट साइड में आपको एक ऑप्शन दिखता है प्लगिंस काआपको उसके ऊपर क्लिक करना हैऔर जैसे ही आप उसे पर क्लिक

करते हो आपको एक और ऑप्शन दिखता है ऐड प्लगइन का आपको ऐड प्लगइन पर क्लिक करना है और जैसे ही आप ऐड प्लगइन पर क्लिक करते हो आपके सामने वो सारे प्लगिंस आ जाते हैं जो वर्डप्रेस के अंदर मौजूद है ऊपर की साइड में आपको एक

सच बार दिखता है वहां पर आपको इस प्लगइन का नाम सर्च करना है Site kit by google और उसके बाद जैसे ही यह प्लगइन आपके सामने आ जाता है आपको इंस्टॉल पर क्लिक करना है जैसे ही आप इंस्टॉल पर क्लिक करते हो यह प्लगइन इंस्टॉल हो जाता है इंस्टॉल के बाद एक और ऑप्शन आपको देखने को मिलता है एक्टिव प्लगइन आपको एक्टिव पर क्लिक करना है जब आप एक्टिव प्लगइन पर क्लिक करते हो तभी यह प्लगइन आपके वर्डप्रेस में काम करना शुरू करता हैअगर आप सिर्फ इंस्टॉल पर क्लिक करके वहां से चले जाओगे तो यह काम नहीं करेगा

Site Kit by google Plugin इसके क्या लाभ हैं

Free of Cost

सबसे अच्छा जो फायदा है वह इस प्लगइन का वह यही है इस प्लगइन को इस्तेमाल करने के लिए आपको कोई भी पैसा नहीं देना पड़ता है किसी को भी क्योंकि कुछ प्लगिंस ऐसे होते हैं जिनका इस्तेमाल करने के लिए आपको पैसा देना पड़ता है या फिर कुछ प्लगइन ऐसे होते हैं जिनके एडवांस फीचर्स इस्तेमाल करने के लिए आपको पैसा देना पड़ता है लेकिन अगर मैं बात करूं इस प्लगइन की जो गूगल का प्लगइन है इस प्लगइन को इस्तेमाल करने के लिए आपको कोई भी पैसा नहीं देना पड़ता है

Traffic Report

किसी भी वेबसाइट के लिए यह जानना बहुत ज्यादा जरूरी होता है कि उसे वेबसाइट पर कितना ट्रैफिक आ रहा है कहां से ट्रैफिक आ रहा हैऔर किस चीज पर ट्रैफिक आ रहा है मतलब कौन से कंटेंट को ज्यादा पसंद किया जा रहा है यह सारी इनफार्मेशन आपको इसी प्लगइन के अंदर मिल जाती है यह प्लगइन आपकी वेबसाइट को एनालाइज करकेआपको डाटा देता है आपके कंटेंट का

site kit traffic

Website Speed

वेबसाइट की स्पीड बहुत जरूरी है। अगर आपकी वेबसाइट की स्पीड अच्छी है तो आपका कंटेंट गूगल में अच्छी रैंक कर सकता है और अगर आपकी साइट की स्पीड अच्छी है तो आपकी वेबसाइट पर आने वाले व्यक्ति का यूजर एक्सपीरियंस अच्छा नहीं होगा।

site kit speed

तो यह प्लगइन आपको बताता है कि आपकी वेबसाइट की मोबाइल और लैपटॉप पर कितनी Speed है। अगर आपकी वेबसाइट की स्पीड अच्छी है तो ठीक है लेकिन अगर आपकी वेबसाइट की स्पीड कम है तो आपको इसे ठीक करना होगा। यह प्लगइन आपको बताता है कि आपको अपनी वेबसाइट में क्या करना चाहिए ताकि आपकी साइट की स्पीड अच्छी हो सके।

Site kit by google इसमें आपको पता चल जाएगा कि आपकी स्पीड कितनी है। अगर आपकी साइट की स्पीड कम है तो आपको “How to Improve “पर क्लिक करना है और फिर उसके बाद आपके सामने सारी डिटेल आ जाएगी जिसके जरिए आप अपनी साइट की स्पीड बढ़ा सकते हैं। यहां आपको जो समस्याएं आती हैं वो ज्यादातर इमेज और कोड से जुड़ी होती हैं।

  1. WordPress Speed Plugin In Hindi
  2. Elementor wordpress plugin in hindi
  3. Best SEO Plugin for WordPress In Hindi

Leave a Comment