Post to PDF wordpress plugin अपनी पोस्ट को PDF में बदले सिर्फ 5 मिनट में

Post to PDF wordpress plugin इस आर्टिकल में हम एक ऐसी Plugin के बारे में बात करेंगे जो आपके कंटेंट को PDF में बदल देता है वर्डप्रेस के अंदर आपको एक प्लगइन मिलता है जो आपके कंटेंट को पूरी तरीके से एक PDF फाइल में बदल देता है हम जानेंगे कैसे यह प्लगइन काम करता है और कैसे Plugin को इंस्टॉल करना है वर्डप्रेस के अंदर

बहुत बार आपको यह जरूरत पड़ती होगी आपको अपनी पोस्ट का PDF बनाना होता होगा लेकिन आपको यह नहीं पता कि कैसे बनाते हैं हो सकता है आपको वह PDF कहीं भी अपलोड करना हो अपनी पोस्ट का तो इस स्थिति में आपको पता होना चाहिए कि अपनी पोस्ट का PDF कैसे बनाते हैं

Post to PDF WordPress Plugin क्या हैं

Post to PDF wordpress plugin यह एक WordPress प्लगइन है। आप इस प्लगइन को WordPress के अंदर इनस्टॉल कर सकते हैं और यह प्लगइन आपकी पोस्ट को PDF में बदल देता है। आपको बस इस प्लगइन को अपने WordPress में एक्टिवेट करना है और फिर एक्टिवेट होने के बाद यह प्लगइन अपना काम करना शुरू कर देता है। आपको बस अपनी उस पोस्ट को खोलना है जिसकी आप PDF बनाना चाहते हैं। यह प्लगइन आपकी पोस्ट को कुछ ही मिनटों में PDF में बदल देता है।

Plugin को Install कैसे करें

चलिए मैं आपको बताता हूँ कि आप इस प्लगइन को कैसे इनस्टॉल कर सकते हैं। इस प्लगइन को अपने वर्डप्रेस में इनस्टॉल करने के लिए आपको वर्डप्रेस में प्लगइन सेक्शन में जाना होगा और फिर आपको वहां पर प्लगइन ऐड करने का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है, प्लगइन ऐड करें,

wordpress plugin
Post to PDF wordpress plugin

जैसा कि मैंने आपको इमेज में दिखाया है, ऊपर Appearance वाले ऑप्शन के नीचे आपको प्लगइन का ऑप्शन मिलता है, आपको ऐड प्लगइन पर क्लिक करना है और उसके बाद वर्डप्रेस में जितने भी प्लगइन्स हैं वो आपके सामने आ जाएंगे, ऊपर की तरफ आपको एक सर्च बार दिखाई देगा, प्लगइन Add पर क्लिक करने के बाद करने के बाद आपको इस सर्च बार में प्लगइन का नाम ऐड करना है और प्लगइन का नाम है “Print my blog” इस प्लगइन को आपको अपने वर्डप्रेस में इंस्टॉल कर लेना है

Post to PDF wordpress plugin
Post to PDF wordpress plugin

आपको एक बात याद रखनी है, जब आप वर्डप्रेस में कोई भी प्लगइन इनस्टॉल करते है तो सबसे पहले आपको उस प्लगइन को इनस्टॉल करना है और फिर उसके बाद आपको प्लगइन को एक्टिवेट करना है। अगर आप प्लगइन इनस्टॉल करने के बाद वहां से चले जाते हो तो आपका प्लगइन काम नहीं करेगा। इनस्टॉल करने के बाद आपको एक्टिवेट पर क्लिक करना है तभी वो प्लगइन आपकी साइट पर काम करेगा।

WordPress Print my Blog Plugin यह कैसे काम करता है

अब मैं आपको एक अपनी पोस्ट को PDF में बना कर दिखाता हूं आपको और ज्यादा अच्छे से समझ में आएगा इस प्लगइन को कैसे इस्तेमाल करना है Post to PDF wordpress plugin

सबसे पहले आपको एक काम करना है, आपको जिस भी कंटेंट का PDF बनाना है, उस कंटेंट को वर्डप्रेस में ओपन करना है, लेकिन याद रहे कंटेंट को वहीं ओपन करना है जहां पर आप कंटेंट लिखते हैं, कंटेंट को वर्डप्रेस में पब्लिश करने के बाद ओपन न करें, कंटेंट को वर्डप्रेस में वहीं पर ओपन करें जहां पर आप लिखते हैं

wordpress post

जैसे मैंने कंटेंट ओपन किया है मुझे इस कंटेंट का PDF बनाना है उसी तरह आपको भी अपना कंटेंट ओपन करना है वर्डप्रेस में आपको एक ऑप्शन दिखेगा यहीं पर आप जहां पर कंटेंट लिखते हैं वह ऑप्शन आपको प्लगइन इंस्टॉल करने के बाद दिखाई देगा वह मैं आपको एक इमेज दिखाता हूं ऐसा ही ऑप्शंस आपके में भी दिखेगा

wordpress post setting
Post to PDF wordpress plugin

इस इमेज को ध्यान से देखिए, इसमें आपको 2 ऑप्शन दिख रहे हैं, पहला है Generate Digital PDF और दूसरा है Generate Print Ready PDF। ये दोनों ऑप्शन आपको अपने WordPress में प्लगइन को इंस्टॉल और एक्टिवेट करने के बाद ही दिखेंगे। अब आपको इनमें से पहले ऑप्शन पर क्लिक करना है जो है Generate Digital PDF है

wordpress PDF generate

जैसे ही आप पहले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने ये स्क्रीन आएगी आपको यहाँ Print with Browser पर क्लिक करना है और इसके बाद आपको कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे जो आपको बताएँगे की आपको अपना PDF कैसे बनाना है इसके बाद काम आसान है आपका PDF बन जायेगा और आप अपने PDF को अपने कंप्यूटर में बहुत ही आसानी से सेव कर सकते है। Post to PDF wordpress plugin

wordpress pdf

तो आप देख सकते हैं कि इस प्लगइन की मदद से PDF कैसे बनाई जाती है, अब आपको बस कुछ बेसिक सेटिंग्स करनी है और उसके बाद PDF बनकर तैयार हो जाएगी और अब आप इस PDF को कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं, बस PDF को सेव कर दीजिए और काम हो गया

Suggestion: मैं आपको एक बात बता दूँ, यह प्लगइन PDF बनाने के लिए अच्छा है लेकिन काम पूरा होने के बाद आपको इस प्लगइन को Deactive कर देना चाहिए। मैं भी इस प्लगइन का उपयोग करता हूँ लेकिन काम पूरा होने के बाद मैं प्लगइन को

Deactive कर देता हूँ, मैं ऐसा क्यों करता हूँ, यह प्लगइन बहुत भारी है, यह वेबसाइट की गति को धीमा कर देता है, और इस प्लगइन को बहुत भारी कोडिंग का उपयोग करके बनाया गया है, इसलिए मैं आपको अच्छी सलाह दे रहा हूँ, काम पूरा होने के बाद प्लगइन को deactive कर दें और फिर काम हो तो फिर से इसको एक्टिव कर ले एक बात और आपको अपने wordpress में ज्यादा Plugins इस्तेमाल नहीं करने हैं क्योंकि ज्यादा Plugins इस्तेमाल करोगे आपकी वेबसाइट Slow हो जाती है

Post to PDF wordpress plugin आपको अपनी वेबसाइट में सिर्फ वही प्लगइन इस्तेमाल करने हैं जिनका आपको ज्यादा काम होता हैअगर आपको लगता है कि कुछ ऐसे प्लगिंस है जो काम के नहीं है तो आपको उन प्लगइन को डिलीट कर देना चाहिए अपनी वेबसाइट में से Post to PDF wordpress plugin

  1. WordPress Speed Plugin In Hindi
  2. Elementor wordpress plugin in hindi
  3. Best SEO Plugin for WordPress In Hindi

Leave a Comment