Web stories Plugin wordpress आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि वर्डप्रेस में Web stories Plugin wordpress क्या है, इसका क्या उपयोग है, इस प्लगइन की मदद से हम वेब स्टोरीज कैसे बनाते हैं और हमारी वेब स्टोरीज गूगल पर कैसे दिखाई देंगी, इन सभी बातों को हम इस आर्टिकल में विस्तार से जानेंगे और साथ ही हम यह भी जानेंगे कि वर्डप्रेस में वेब स्टोरीज प्लगइन को कैसे ऐड किया जाता है।
अगर आपके पास WordPress पर ब्लॉग या वेबसाइट है तो आप वेब स्टोरी भी बना सकते हैं। वेब स्टोरी बनाना बहुत ही आसान है। वेब स्टोरी बनाने से आपकी साइट पॉपुलर भी होती है और इसके साथ ही अगर आप अपनी साइट पर ट्रैफिक लाना चाहते हैं तो वह भी वेब स्टोरी के जरिए संभव है। ट्रैफिक जनरेट करने का यह बहुत ही अच्छा तरीका है।
Table of Contents
Web stories Plugin wordpress kya hain
Web stories Plugin wordpress अगर आप वर्डप्रेस के अंदर इस प्लगइन को इंस्टॉल करते हो तो इस प्लगइन के अंदर आपको वह सभी फीचर्स मिल जाते हैं जिनसे आप एक वेब स्टोरी बना सकते हो इसके अंदर आपको बहुत अच्छे तरीके से हर चीज मिल जाती है इस प्लगइन का इंटरफेस बहुत ही अच्छा है यहां पर आपको इमेज ऐड करने का ऑप्शन मिलता है Text लगाने का ऑप्शन मिलता है
तो यह एक बहुत ही अच्छा प्लगइन है वेब स्टोरी बनाने के लिएआप इसको इंस्टॉल कर सकते हो अपने वर्डप्रेस के अंदरअगर आप यह चाहते हो कि मैं अपनी Web stories के अंदर कोई वीडियो भी लगाना चाहता हूं उसका भी ऑप्शन आपको इसी प्लगइन के अंदर मिल जाता है इस प्लानिंग की मदद से आप एक प्रोफेशनल Web स्टोरी बना सकते हो

यह जो इमेज मैंने आपको दिखाई है ऊपर यह एक Web स्टोरी Plugin है आप भी इस प्लगइन को अपने वर्डप्रेस के अंदर इंस्टॉल कर सकते हो इस Plugin को इंस्टॉल करना बहुत ही आसान है आपको वर्डप्रेस में जाना है Plugin section के अंदर उसके अंदर
आपको एक और ऑप्शंस मिलता है ऐड प्लगइन काआपको ऐड प्लगइन पर क्लिक करना है और उसके बाद आपके सामने बहुत सारे Plugins आ जाते हैं वहीं पर आपको एक सच बार भी दिखता है उस सर्च बार में आपको इस प्लानिंग का नाम लिखना हैऔर जैसे कि आपके सामने Plugin आ जाए आपको इंस्टॉल कर लेना है अपने WordPress के अंदर
इस प्लगइन को इनस्टॉल करने के बाद आपको कुछ सेटिंग करनी होगी। इस प्लगइन में आपको अपना Logo जोड़ना होगा जो आपका पब्लिशर Logo होगा, मतलब जब आपकी वेब स्टोरीज लोगों को दिखाई जाएंगी तो स्टोरी के साथ आपका Logo भी दिखाई देगा। और इस प्लगइन में आपको वेब स्टोरी के पहले से ही क्रिएट किए गए टेम्पलेट मिलते हैं। आप उन्हें Use करके वेब स्टोरी बना सकते हैं।
Web stories क्या है
आपको बता दें कि गूगल ने इस फीचर को आधिकारिक तौर पर 22 मई 2020 को लॉन्च किया था। इसमें बहुत से लोग स्टोरीज देखते हैं। ये गूगल वेब स्टोरीज वो स्टोरीज और खबरें हैं जो गूगल सर्च बार के नीचे चलती रहती हैं। आप भी इसमें वेब स्टोरीज देख सकते हैं। आपको अपने फोन में गूगल खोलना है। आपके गूगल सर्च के नीचे आपको खबरें और Stories दिखाई जाती हैं।

मैंने आपको एक वेब स्टोरी दिखाई है। आप देख सकते हैं कि वेब स्टोरी कैसी होती है। आपको अपने फ़ोन पर भी ऐसी ही वेब स्टोरी दिखेंगी।
Google web stories क्यों launch की गई
अगर आपको लगता है कि गूगल के पास पहले से ही बहुत सारा कंटेंट है तो फिर गूगल ने ये फीचर क्यों जोड़ा तो चलिए मैं आपको कुछ महत्वपूर्ण कारण बताता हूं जिसकी वजह से गूगल ने ये फीचर जोड़ा Web stories Plugin wordpress
Visual Content
अगर आपने कभी Google वेब स्टोरीज देखी होंगी, तो आपने उन स्टोरीज में एक बात जरूर नोटिस की होगी, उन स्टोरीज में जो टेक्स्ट इस्तेमाल किया जाता है, उसी टेक्स्ट से जुड़ी तस्वीरें भी उसके पीछे, बैकग्राउंड में रखी होती हैं, इसका मतलब है कि अगर आप टेक्स्ट पढ़ते हैं और तस्वीरों को देखते हैं, तो आपको कहानियां और भी अच्छे से समझ आती हैं।
short content
वेब स्टोरीज में जो भी कंटेंट होता है उसे देखने में ज्यादा समय नहीं लगता है ये वेब स्टोरीज बहुत छोटी होती हैं इससे किसी भी व्यक्ति को कम समय में ज्यादा जानकारी मिल जाती है और इससे एंगेजमेंट भी अच्छा होता है क्योंकि लोगों को ऐसी चीजें ज्यादा पसंद आती हैं जिसमें कम समय लगे और ज्यादा जानकारी मिल सके ये भी एक कारण है
Mobile
वेब स्टोरीज का फोकस ज्यादातर मोबाइल यूजर्स के लिए है क्योंकि बहुत से लोग अपने मोबाइल से ही गूगल पर सर्च करते हैं और वेब स्टोरीज को आप अपने मोबाइल में ही देख सकते हैं इसलिए वेब स्टोरीज के मोबाइल यूजर्स ज्यादा हैं इस वजह से भी इसे Launch किया गया है लैपटॉप या टेबल से यूजर कम हैं लेकिन आप लैपटॉप पर भी वेब स्टोरीज देख सकते हैं लेकिन एक्सपीरियंस उतना अच्छा नहीं होगा जितना मोबाइल से होगा
Web stories कैसे बनाते हैं
चलिए मैं आपको एक वेब स्टोरी बना कर दिखाता हूं इससे आपको ज्यादा समझ में आएगा Web स्टोरी क्या होती हैआपको वर्डप्रेस के अंदर में आ जाना है जो आपने Plugin इंस्टॉल किया है Web स्टोरी का उसमें आ जाना है और उसके बाद मैं आपको बताता हूं आपको कहां पर क्या करना है
प्लगइन में जाने के बाद सबसे पहले आपको Create New Story पर क्लिक करना होगा उसके बाद ही आप अपनी स्टोरी बना सकते हैं

मैंने कुछ Web स्टोरी पहले से ही बना रखी है इसलिए मेरे में आपको कुछ Web स्टोरी दिख रही होगी लेकिन आपके मैं बिल्कुल Blank आएगा page आपको जहां मैंने Arrow दिखाया है वहीं पर क्लिक करना है

इस एक इमेज के अंदर मैंने आपको सारा कुछ बता दिया है मैं आपको यह सभी ऑप्शन समझा देता हूं जिससे आपको आसानी होगी स्टोरी बनाने में
- Media
- Photos
- Headings
- Templates
- Video
- upload
Media: इसके अंदर आपको वह सारी इमेज देखने को मिलते हैं जो आपने पहले Web स्टोरी में इस्तेमाल की है वह सारी इमेज आपको कहीं पर देखने को मिलती है
Photos: इस प्लगइन में आपको बहुत सारे फोटो मिलते हैं। इन फोटो का इस्तेमाल आप पहले से ही वेब स्टोरी बनाने के लिए कर सकते हैं। और इसमें आपको सर्च करने का ऑप्शन भी मिलता है। अगर आपको किसी खास टॉपिक पर फोटो चाहिए तो आप वो भी ले सकते हैं।
Headings: ये तो आप जानते ही होंगे जब भी हम किसी भी टॉपिक पर कुछ लिखते हैं तो हमें एक हेडिंग देनी होती है जैसे मैंने ये कंटेंट लिखा है इस कंटेंट में मैंने कई सारी हेडिंग दी है हेडिंग से ही ये क्लियर हो जाता है की कंटेंट किस बारे में है
Templates:अगर आपको वेब स्टोरी बनाने के लिए इमेज नहीं मिल रही है तो आपको इस प्लगइन में टेम्पलेट्स मिल जाते हैं, आप उनका इस्तेमाल करके अपनी स्टोरी बना सकते हैं
Video: अगर आप किसी खास विषय पर वेब स्टोरी बना रहे हैं तो आप उस स्टोरी में वीडियो भी जोड़ सकते हैं। यही इस ऑप्शन का मतलब है। और आप खुद भी वीडियो रिकॉर्ड करके जोड़ सकते हैं। यह भी संभव है।
Upload: जब आप कोई वेब स्टोरी बनाते हैं तो आपको वेब स्टोरी के लिए फोटो की जरूरत होती है, इसलिए इस ऑप्शन से आप अपने कंप्यूटर या मोबाइल से उन फोटो को अपलोड कर सकते हैं। सबसे पहले आपको फोटो को इकट्ठा करना होगा और फिर आप उन्हें पूरी वेब स्टोरी के लिए अपलोड कर सकते हैं।
Important Tips: वेब स्टोरी बनाने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। अगर आप इन बातों का ध्यान नहीं रखेंगे तो आपकी वेब स्टोरी गूगल सर्च में नहीं दिखाई देगी।
Web story image size: जब भी आप कोई वेब स्टोरी बनाएं तो इमेज का साइज हमेशा 1080 x 1920 होना चाहिए क्योंकि यह मोबाइल फ्रेंडली होता है और इमेज को हमेशा PNG में सेव करना चाहिए और इमेज ज्यादा भारी नहीं होनी चाहिए, हम कोशिश करते हैं कि इसका साइज 100KB से कम ही रखें
Web story slides : अपनी वेब स्टोरी को थोड़ा बड़ा बनाएं, ज्यादा स्लाइड रखें, 10 से 12 की बीच रखें। गूगल में ऐसी वेब स्टोरी आती हैं जिनमें ज्यादा स्टोरी स्लाइड होती हैं।
Text size: जब अपनी Web स्टोरी बनाते हो तो टैक्स उसमें छोटा ही रखना है छोटा टैक्स रखोगे तो आपका टैक्स मोबाइल के अंदर अच्छे से दिखता है अगर आपने ज्यादा बड़ा टैक्स कर दिया तो वह मोबाइल में बहुत बेकार दिखता हैऔर Web स्टोरी को पब्लिश करने से पहले एक बारी खुद देख लेना चाहिए
Consistency: वेब स्टोरी में लगातार स्टोरी डालना अच्छा रहता है। फिर आप एक ही विषय पर कई वेब स्टोरी बना सकते हैं। एक दिन में 4 या 5 वेब स्टोरी डालना अच्छा रहेगा।Web stories Plugin wordpress
- WordPress Speed Plugin In Hindi
- Elementor wordpress plugin in hindi
- Best SEO Plugin for WordPress In Hindi

हेलो दोस्तों मेरा नाम जानू है और मुझे टेक्नोलॉजी में काम करना बहुत पसंद हैऔर वर्डप्रेस पर मैं पिछले 6 साल से काम कर रहा हूं और आज भी में वर्डप्रेस पर काम करता हूंऔर आज के समय में मुझे वर्डप्रेस बहुत अच्छे से आता है इस वेबसाइट को मनाने का मेरा एक ही मकसद है आप लोगों को वर्डप्रेस सिखा सकूं जो चीज मैंने सीखी है आप लोगों को बता सकूं मुझे उम्मीद है मेरी वेबसाइट से आपको बहुत अच्छी-अच्छी जानकारी प्राप्त होगी