WordPress Menu केवल 10 मिनट के अंदर कैसे बनाते हैं जानें पूरी प्रक्रिया

आज के आर्टिकल में हम जानेंगे कि WordPress Menu क्या होता है इसको कैसे बनाते हैं ये हमारी वेबसाइट के लिए कैसे फायदेमंद होता हैऔर अगर हम WordPress Menu को बनाते हैं तो इससे किसी भी व्यक्ति को जो हमारी वेबसाइट पर आएगा उसको क्या फायदा होता हैऔर WordPress Menu से हमारी वेबसाइट को क्या फायदा होता है इन सभी बातों कोआज के आर्टिकल में हम जानेंगे

अगर आप किसी वेबसाइट पर जाते हो उस वेबसाइट पर जाने के बाद आपको हर चीज अच्छे से समझ में आती है तो आपको वेबसाइट अच्छी लगती है मतलब आप उस वेबसाइट पर दोबारा जाना चाहोगे क्योंकि उस वेबसाइट के अंदर हर चीज़ अपनी जगह पर लगी हैऔर ऐसी वेबसाइट को रैंक भी करता है गूगल तो आपकी वेबसाइट पर WordPress Menu होना बहुत ज्यादा जरूरी है इससे किसी भी व्यक्ति का यूजर एक्सपीरियंस अच्छा होता है

WordPress Menu क्या है

WordPress Menu एक ऐसा स्थान है जहाँ व्यक्ति को आपकी वेबसाइट के बारे में जानकारी मिलती है, आपकी साइट पर क्या सामग्री लिखी गई है, आप किन Category में लेख लिखते हैं, आपकी पोस्ट भी WordPress Menu में दिखाई देती हैं और इसमें आपकी साइट के Pages

भी शामिल होते हैं, किसी भी वेबसाइट पर Menu होना बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे यह स्पष्ट होता है कि कोई वेबसाइट किस क्षेत्र (Field) में काम कर रही है, वर्डप्रेस मेनू को देखने के बाद, किसी भी व्यक्ति को यह स्पष्ट हो जाता है कि मैं इस वेबसाइट पर क्या जानकारी प्राप्त कर सकता हूं

यह वर्डप्रेस मेनू आपकी वेबसाइट के अलग-अलग स्थानों पर होता है जैसे हेडर, साइटबार या फ़ूटर में। ये कुछ सामान्य स्थान हैं जहाँ Menu प्रदर्शित होता है। इनमें सबसे महत्वपूर्ण है हेडर मेनू क्योंकि सबसे पहली चीज़ जो व्यक्ति देखता है वह आपकी साइट का हेडर मेनू होता है, इसलिए लोग हेडर मेनू को अच्छा बनाने के लिए इस पर अधिक काम करते हैं। हेडर मेनू का अर्थ है वह मेनू जो आपकी साइट के शीर्ष (Top)पर, बिल्कुल ऊपर दिखाई देता है।

WordPress menu के प्रकार (Types)

अब मैं आपको Menu के प्रकार बताने जा रहा हूं की Menu कितने प्रकार के होते हैं आपको पता होना चाहिए वैसे Menu बहुत तरीके के होते हैं मैं आपको सारे तरीके के Menu बताने जा रहा हूं तो चलिए शुरू करते हैं

  1. Primary Menu
  2. Secondary menu
  3. Sidebar menu
  4. Mobile menu
  5. Mega menu
  6. Footer menu

किसी भी वेबसाइट के लिए मेनू जरूरी होते हैं अब मैं आपको इन सभी को समझा देता हूं एक-एक करकेऔर यह भी बताऊंगाआप इन मेनू को अपनी वेबसाइट में कैसे बना सकते हो

Primary Menu: यह मेनू इंपॉर्टेंट होता है इसके अंदर आप अपनी वेबसाइट के जरूरी पेज रखते हो जैसे About us,Contact us जो हर वेबसाइट के ऊपर होने चाहिए इससे आपको कभी भी Illegal Issue नहीं होते हैं आपकी वेबसाइट के लिए यह इंपॉर्टेंट पेज होते हैं और इन पेज को हम इसी मेनू में रखते हैं

Secondary Menu : यह भी एक बहुत इंपॉर्टेंट मेनू होता है इसके अंदर हम अपनी वेबसाइट के जो Pages होते हैं उनको भी रखते हैं और जो हमारी Posts होती है उसको भी हम इसी Menu के अंदर रखते हैंऔर इसके अंदर हम यह भी दिखाते हैं कि हम किस-किस कैटेगरी मेंआर्टिकल्स लिखते हैं या फिर काम करते हैं

Sidebar Menu: इस मेनू के अंदर क्या रखना है यह आप पर डिपेंड करता है जो चीज रखते हैं उनमें से कुछ यह इंपॉर्टेंट चीज है जैसे 1.सर्च बार इसको हम इसलिए लगते हैं ताकि कोई भी व्यक्ति अगर आपकी वेबसाइट पर आता है तो आपकी वेबसाइट पर

कोई भी कंटेंट को सर्च कर सके 2.लेटेस्ट पोस्ट इसको भी लगाना अच्छा होता है इससे यह होता है कि जो भी आपने नया आर्टिकल लिखा है वह आर्टिकल आपके साइड बार में दिखता है और यूजर उस पर भी क्लिक कर सकता है

3.फिर कमेंट यह बहुत सारी वेबसाइट पर लगा हुआ होता है साइड बार के अंदर किसी व्यक्ति को आपके कंटेंट से रिलेटेड कुछ पूछना है तो वह कमेंट करके पूछ सकता है इसलिए इसको लगाते हैं

Mobile Menu: अब ये एक महत्वपूर्ण मेनू है, आपको ये समझना होगा, ऐसी बहुत सी वेबसाइट है जिन पर मेनू मोबाइल पर ठीक से नहीं दिखता है, जिससे उन्हें अपनी साइट पर मेनू को मोबाइल के लिए ऑप्टिमाइज़ करना पड़ता है ताकि उनकी साइट का मेनू मोबाइल पर दिख सके। आपने एक बात नोटिस की होगी, जिन वेबसाइट पर मोबाइल मेनू अच्छा काम करता है, वहां आपको एक

आइकन दिखता है, वेबसाइट के ऊपर की तरफ आपको तीन आइकन दिखेंगे और फिर उस पर क्लिक करने से मेनू खुल जाता है, उस आइकन को हैमबर्गर(Hamburger) भी कहते हैं, इसलिए आपको अपना मेनू बनाने के बाद ये भी देखना होगा कि मेनू मोबाइल डिवाइस पर ठीक से काम कर रहा है या नहीं

अगर आप अपने मोबाइल पर इसे ठीक से नहीं देख पा रहे हैं तो हो सकता है कि आपका थीम सही नहीं है आपको अपना थीम बदलना होगा और ऐसा थीम इस्तेमाल करना होगा जो मोबाइल फ्रेंडली हो

Mega menu:ये मेनू बहुत बड़ी वेबसाइट के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं जिनमें बहुत सी कैटेगरी होती है या उनका कोई प्रोडक्ट बेचने का बिजनेस होता है जैसे Amazon, Flipkart. ये मेनू टैब तब बनाया जाता है जब बहुत सारा कंटेंट एक ही कैटेगरी में

दिखाना होता है. जब आप इन साइट्स पर जाते हैं तो अगर आप मेनू में मौजूद किसी लिंक पर क्लिक करते हैं तो आपको उस लिंक के अंदर भी बहुत सारे लिंक मिल जाते हैं क्योंकि उन साइट्स पर बहुत सारा कंटेंट होता है जिस वजह से उन्हें ऐसा मेनू बनाना पड़ता है, इसे हम मेगा मेनू कहते हैं.

Footer Menu: यह भी किसी भी वेबसाइट के लिए एक महत्वपूर्ण मेनू है, इसके अंदर आप अपनी वेबसाइट के बारे में संक्षेप में बता सकते हैं, वेबसाइट क्या काम करती है, इसे क्यों बनाया गया है, इसके अंदरआप Pages का लिंक दे सकते हैं जैसे Privacy Policy

Terms and Condition और Disclaimer,ये महत्वपूर्ण Pages हैं, इन Pages को हमेशा फ़ुटर में रखा जाता है और इसके साथ ही आप सोशल शेयरिंग बटन भी डाल सकते हैं ताकि आपकी सामग्री सोशल मीडिया पर भी साझा की जा सके

WordPress Menu कैसे बनाते हैं

आपने यह तो समझ लिया कि मेनू कितने प्रकार के होते हैंअब यह जान लेते हैं कि मेनू बनाए कैसे जाते हैं WordPress के अंदर

Step1: आपको अपने वर्डप्रेस में लॉगिन करना है उसके बाद आपको साइड में Appearance नाम का एक ऑप्शन मिलेगा आपको उस पर क्लिक करना है जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो दूसरे ऑप्शन दिखाई देंगे उनमें से आपको Menu पर क्लिक करना है जैसा कि मैंने आपको इमेज में दिखाया है

Wordpress Menu

Step2: जब आप मेनू पर क्लिक करेंगे तो आपको कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस दिखाई देगा अब मैं आपको इन सभी ऑप्शन को अच्छे से समझा दूंगा क्योंकि अगर आप इन सभी ऑप्शन को समझ गए तो आपके लिए मेनू बनाना बहुत ही आसान हो जाएगा।

Wordpress Menu

Step3: जहाँ पर आप मेनू का नाम देख सकते हैं, आपको वहाँ पर मेनू का नाम देना है। आप कुछ और भी रख सकते हैं जैसे मैंने रखा है। Main मेनू में कुछ और भी रख सकता हूं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।

Step4: अब आपको अपने मेनू में जो दिखाना है वो जोड़ना है, क्या आप पेज, पोस्ट या कैटेगरी दिखाना चाहते हैं, अब आपको देखना है कि आप क्या रखना चाहते हैं, Menu मैं इसमें आपको सुझाव दूंगा,आप पोस्ट रख सकते हैं, ज्यादातर लोग उन्हें यहां रखते हैं, इसका मतलब है कि जब कोई आपके मेनू पर क्लिक करेगा, तो आपका वह पेज या पोस्ट खुल जाएगा जिसे आपने यहां जोड़ा है

Step5: आपको Niche के साइड में एक arrow दिखाई देगा जो कि Primary Menu पर है जब आप Menu बनाते है तो आपको सबसे पहले उसे Select करना होता है क्योंकि इससे आपको पता चलता है कि आप Primary Menu बना रहे है जब आपका पूरा Menu बन जाये तो आपको Save Menu पर Click करना है और आपका Menu बन जायेगा।

तो बस कुछ ही स्टेप्स में आपका मेनू पूरी तरह से बन जाएगा। अब बात करते हैं साइड बार मेनू कैसे बनाएं। इसके लिए यह निर्भर करता है कि आप कौन सी थीम इस्तेमाल कर रहे हैं क्योंकि आप अपनी थीम से ही साइड बार मेनू बना सकते हैं और आपकी थीम में आपको साइड बार सेटिंग्स मिलती हैं, वहां से आप इसे बना सकते हैं। यह आसान है। अब मैं आपको Footer Menu बनाने का तरीका बताता हूं।

Step1: ये मैने आपको पहले भी बताया है आपको Appearance में जाना है उसमे आपको Widgets का एक ऑप्शन मिलेगा आपको उस पर क्लिक करना है क्योकि वहा पर जाकर Footer menu बनता है उस पर क्लिक करे

Wordpress footer menu

Step2: जब आप widgets पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने ये स्क्रीन आएगी। ये arrows नहीं आएंगे। मैंने आपको समझाने के लिए इन्हें रखा है। अब इसमें आपको Footer Widget 1 दिखेगा। इसके अंदर आप अपनी वेबसाइट के बारे में बता सकते हैं कि आपकी साइट किस बारे में है।

footer menu

दूसरे Footer Widget 2 में आप सोशल मीडिया आइकॉन डाल सकते हैं, आपको बस सोशल आइकॉन सर्च करना है और सारे आइकॉन आपके सामने आ जायेंगे, फिर आप दूसरे Footer में सोशल आइकॉन डाल सकते हैं

Footer widget 3 में आप कुछ महत्वपूर्ण पेज जैसे About us, contact us, privacy policy या किसी भी महत्वपूर्ण पेज के लिंक दे सकते हैं। एक बात याद रखें, हर वेबसाइट की अलग-अलग डिमांड होती है, इसलिए आपको यह देखना होगा कि आपकी साइट किस तरह की है, आपको अपने Footer को उसी हिसाब से कस्टमाइज़ करना होगा।

एक और बात, मैं अपनी साइट पर Generatepress थीम का इस्तेमाल कर रहा हूँ, तो मुझे widgets के अन्दर एक ऑप्शन मिला, आप Left sidebar देख सकते हैं। इसका मतलब ये है कि यहाँ से मैं उस पर क्लिक करके और उसे कस्टमाइज करके अपना

Sidebar menu बना सकता हूँ, जिसके लिए मैंने आपको बताया कि ये इस बात पर निर्भर करता है कि आप थीम का इस्तेमाल किस तरह से कर रहे हैं। Sidebar menu के लिए, अगर आपके पास ये ऑप्शन है, तो आप यहीं से sidebar menu बना सकते हैं। Sidebar menu में क्या रखना है, ये मैंने आपको पहले ही बता दिया है।

  1. WordPress Speed Plugin In Hindi
  2. Elementor wordpress plugin in hindi
  3. Best SEO Plugin for WordPress In Hindi

Leave a Comment