WordPress Widgets क्या होते हैं जानिए आसान शब्दों में पूरी जानकारी

आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे WordPress Widgets के बारे में वर्डप्रेस के विजिट्स यह क्या होते हैं इनका क्या काम होता है हमारी वेबसाइट परऔर यह हम अपनी वेबसाइट पर क्यों लगाते हैं और इनको कैसे लगाया जाता है इन सभी बातों को इस आर्टिकल को हम जानेंगे और वह भी बहुत अच्छे तरीके से यह भी समझेंगे कि यह विजिट्स हमारी वेबसाइट पर कहां-कहां पर लगाए जाते हैं

जब भी हम किसी वेबसाइट की फंक्शनैलिटी की बात करते हैं मतलब हम यह देखते हैं कि किसी वेबसाइट पर क्या-क्या चीज हमें मिलती है जैसे कोई सर्च बार हो गया कोई बटन हो गया या फिर सोशल मीडिया बटन हो गए तो ये सब एक जरूरी चीज होती है जो

हमको बहुत सारी वेबसाइट पर देखने को मिलती हैऔर यह सब चीज हर वेबसाइट पर होनी भी चाहिए लेकिन अगर आपको यह लगता है कि यह सब चीज वेबसाइट में अपने आप आ जाती है तो ऐसा बिल्कुल नहीं है इन सभी चीजों को अपनी वेबसाइट पर हमें

खुद लगाना होता हैऔर यह सब जरुरी चीज होती है हर एक वेबसाइट के लिए क्योंकि इन सब चीजों को लगाने से वेबसाइट पर अगर कोई व्यक्ति आता है तो उसका यूजर एक्सपीरियंस बहुत अच्छा होता है

WordPress Widgets क्या होते हैं

वर्डप्रेस्ड विजिट्स यह एक प्रकार के छोटे-छोटे फीचर होते हैं जो आपकी वेबसाइट को अच्छा बनाने में आपकी मदद करते हैं आपकी वेबसाइट की फंक्शनैलिटी को बढ़ाने में मदद करते हैं WordPress Widgets में जैसे इसके अंदर सर्च बार जो होता है वह आप WordPress Widgets से बनाते होऔर इसके अंदर जो आप अपनी वेबसाइट पर सोशल मीडिया प्लगिंस लगते हो उसको भी आप वर्डप्रेस

विजिट्स की मदद से ही बनाते होऔर इसके साथ-साथ जो आपका फूटर है आप अपना पूरा फुटर भी WordPress Widgets की मदद से ही बनाते हो तो इसकी मदद से वेबसाइट को और अच्छा बनाने में मदद मिलती हैअगर आप WordPress Widgets का इस्तेमाल करते हो अपनी वेबसाइट पर तो आपकी जो वेबसाइट का इंटरफेस है वो बहुत एडवांस लेवल का हो जाता है एक प्रोफेशनल इंटरफेस बन जाता है जो एक प्रोफेशनल वेबसाइट का होता है

WordPress Widgets क्यों जरूरी हैं

अगर आप यह सोच रहे हो कि हम अपनी वेबसाइट पर जो वर्डप्रेस विजिट्स लगते हैं क्या यह लगाने जरूरी होते हैं या फिर अगर हम इनको नहीं लगाते अपनी वेबसाइट पे तो क्या हमारी वेबसाइट को कोई नुकसान होगा मैं आपको बता देता हूं अगर आप इनको अपनी वेबसाइट पर लगाते हो तो आपको क्या-क्या फायदे मिलते हैं या फिर यह क्यों जरूरी है

Social Sharing Button

आज के समय में सोशल मीडिया बहुत ज्यादा चल रहा है अगर आप किसी भी वेबसाइट पर जाते हो तो आपको ज्यादातर वेबसाइट पर सोशल शेयरिंग बटंस देखने को मिलते हैं यह बटंस इसलिए लगाए जाते हैं ताकि उनका कंटेंट सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सके वह व्यक्ति जो व्यक्ति उसे कंटेंट को पड़ रहा हैतो WordPress Widgets की मदद से आप अपनी वेबसाइट पर सोशल शेयरिंग बटन लगा सकते होजो आपकी वेबसाइट के लिए ही बहुत अच्छी बात है आपके कंटेंट को सोशल मीडिया पर आपकीऑडियंस शेयर कर सकती है

Footer Building

आप किसी भी वेबसाइट पर जब जाते हो तो बहुत ही ज्यादा चांसेस होते हैं कि आपको हर वेबसाइट पर Footer देखने को ही मिलता है क्योंकि फुटर हर वेबसाइट के लिए जरूरी होता है और आप भी वर्डप्रेस विजिट्स का इस्तेमाल करके अपनी वेबसाइट पर Footer लगा सकते हो फूटर के अंदर आप अपने जरूरी पेज रख सकते हो जो आपकी वेबसाइट के जरूरी पेज होते हैं फुटर के अंदर आप अपने सोशल आइकॉन भी रख सकते हो और Footer के अंदर हीआप अपनी वेबसाइट के बारे में भी बता सकते हो कि आपकी वेबसाइट क्या है क्या काम करती है

Search Bar

अब यह एक बहुत ही जरूरी चीज है आपकी वेबसाइट पर कभी भी कोई व्यक्ति आएगा तो वो अगर उसको कुछ आपकी वेबसाइट पर ढूंढना होगा तो वह कहां से ढूंढेगा तो इसके लिए आपको अपनी वेबसाइट पर एक सच बार लगाना होता है ताकि किसी भी व्यक्ति को आपकी वेबसाइट से रिलेटेड कुछ भी सर्च करना है तो वह सर्च कर सकता हैअगर आपकी वेबसाइट पर सर्च बार नहीं होगा तो आपकी जो ऑडियंस है उनका यूजर एक्सपीरियंस अच्छा नहीं होगा आपकी वेबसाइट पर WordPress Widgets का इस्तेमाल करके आप अपनी वेबसाइट में सर्च बार लगा सकते हो

WordPress Widgets को कैसे ऐड करें वर्डप्रेस में

सबसे पहले आपको यह देखना होगा कि आपको किस प्रकार का विजिट्स बनाना है क्योंकि अलग-अलग तरह के विजिट्स होते हैंअब मैं आपको बताता हूं अगर आपको अपने वर्डप्रेस में विजेट्स लगाने हैं तो आपको कहां जाना होगा सबसे पहले आपको वर्डप्रेस ओपन करना है उसके अंदर आपको Appearance में जाना है Appearance में जाने के बाद आपको एक ऑप्शन मिलेगा Widgets के नाम से उसके ऊपर क्लिक करना है जैसे ही आप उसके ऊपर क्लिक करते हो आपके सामने WordPress Widgets की लिस्ट आ जाएगी

wordpress widgets

आप इमेज के अंदर साफ देख सकते हो सबसे पहले मैंने अपीरियंस को ओपन किया है जैसी आप अपीरियंस के ऊपर कर्सर लेकर जाओगे वैसे ही आपके सामने लिस्ट आ जाती है अपीरियंस पर जैसे ही क्लिक करोगे उसके बाद आपको विजिट्स पर क्लिक करना है जो मैंने आपको Arrow दिखाया है

wordpress widgets

wordpress widgets

जैसे ही आप विजिट्स पर क्लिक करोगे उसके बाद आपके सामने यह स्क्रीन आ जाएगी इसमें आपको जो Lfet साइड बार का ऑप्शन दिख रहा है उसके अंदरआप अपनी वेबसाइट के लिए एक सच बार लगा सकते हो और जो आपको इसके अंदर स्कूटर 1 फुटर 2 फुटर 3 यह सब दिख रहे हैं इसके अंदर आपको डिसाइड करना है कि आपको अपनी वेबसाइट में फुटर 1 में क्या रखना है

फुटर 2 में क्या रखना है और फुटर 3 में क्या रखना है कुछ लोग क्या करते हैं कि वह फुटर 1 के अंदर अपनी वेबसाइट के जरूरी पेज रखते हैं जैसे प्राइवेसी पॉलिसी Contact us ,Disclaimer,Terms and Condition आप भी ये पेज रख सकते होऔर कुछ लोग Footer 2 में सोशल Icons रखते हैंऔर फुटर 3 में अपनी वेबसाइट के बारे में लिख लेते हैं कि उनकी वेबसाइट क्या है क्या काम करती है

जरूरी नहीं है कि आपको भी किसी वेबसाइट को देखकर ही फुटर बनाना है अपना वेबसाइट का Footer खुद बना सकते हो जैसा आपको अच्छा लगे बस आपको यह ध्यान रखना है जो भी आप फुटर बनाओगे आपका जो फुटर है वह मोबाइल पर भी अच्छा दिखना चाहिए

मैं आपको एक बात बता दूं अगर आपको अपनी वेबसाइट के लिए फुटर बनाना है तो वर्डप्रेस के अंदर आपको यह सेटिंग तो मिलती ही हैलेकिन आपको यह सेटिंगआपकी थीम में भी मिल सकती है जो भी आप थीम इस्तेमाल कर रहे होफूटर की सेटिंग आपको आपकी टीम में भी मिल जाती है तो आप वहां से भीफूटर बना सकते हो अपनी वेबसाइट के लिए

  1. WordPress In Hindi जानिए क्या होता है और इसे कैसे इस्तेमाल करें आसान शब्दों में
  2. WordPress Menu केवल 10 मिनट के अंदर कैसे बनाते हैं जानें पूरी प्रक्रिया

Leave a Comment