WordPress blogging अभी शुरू करेंऔर हर महीने कमाएं 20,000 से 30,000 तक

आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि WordPress blogging क्या है, WordPress blogging कैसे करें, ब्लॉगिंग के लिए हमें किन-किन चीजों की जरूरत होती है और एक सफल ब्लॉग कैसे बनाएं, ये सारी बातें हम आज के इस आर्टिकल में जानेंगे।

आज हर दिन बहुत सारे ब्लॉग बनाए जाते हैं लेकिन उनमें से ज़्यादातर असफल हो जाते हैं क्योंकि उन्हें ब्लॉगिंग का सही तरीका नहीं पता होता है। सिर्फ़ वही लोग अपने ब्लॉग को सफल बना पाते हैं जो सही तरीका और सही रणनीति जानते हैं और सिर्फ़ वही लोग अपने ब्लॉग से पैसे कमा पाते हैं। मैं आपको कुछ सीक्रेट स्ट्रेटेजी के बारे में बताऊंगा जो WordPress blogging में आपकी बहुत मदद करेंगी।

WordPress blogging क्या है

वर्डप्रेस ब्लॉगिंग का मतलब है कि आपको वर्डप्रेस पर ब्लॉगिंग करनी होती है। वर्डप्रेस एक सॉफ्टवेयर है, यह एक CMS है, आपको इस पर आर्टिकल लिखने होते हैं ताकि आपके लिखे आर्टिकल ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच सकें। आप वर्डप्रेस की मदद के बिना ब्लॉगिंग नहीं कर सकते। आप वर्डप्रेस में अपना कंटेंट बनाते हैं, अगर आपको अपने कंटेंट में कोई इमेज डालनी है या फिर कोई वीडियो डालनी है तो यह सारा काम आप वर्डप्रेस पर करते हो

Blogging क्या है

ब्लॉगिंग का मतलब होता है आपको किसी एक टॉपिक के ऊपर बहुत सारे आर्टिकल लिखने होते हैंऔर आपको अपने ब्लॉक को रोज अपडेट करना होता है उसमें नए-नए कंटेंट लिखने होते हैं अपने यूजर्स के लिए ब्लॉगिंग के अंदरआप किसी एक टॉपिक के साथ अपना ब्लॉग स्टार्ट कर सकते हो इसमें आपको नई-नई इनफार्मेशन देनी होती है अपने यूजर्स को उस टॉपिक से रिलेटेड जिस टॉपिक परआप ब्लॉगिंग करते हो

Wordpress blogging
WordPress blogging

Blog क्या है

ब्लॉग एक ऐसी जगह है जहाँ पर आप अपना कंटेंट रखते हैं, अपने ब्लॉग की सारी जानकारी रखते हैं जैसे, कंटेंट, इमेज, वीडियो, फाइल, ऐसी जगह को ब्लॉग कहते हैं, जहाँ पर एक ब्लॉगर अपने ब्लॉग से जुड़ी जानकारी रखता है, इस जगह को सिर्फ एक ब्लॉगर देख सकता है, हर कोई नहीं

Blogger कौन है

ब्लॉगर वह व्यक्ति होता है जो अपने ब्लॉग पर अपने यूजर के लिए नई-नई जानकारी उपलब्ध कराता है। ब्लॉगर भी एक व्यक्ति ही है, जैसे आप यह आर्टिकल पढ़ रहे हैं, मैंने यह आर्टिकल मैंने लिखा है, तो मैं भी एक ब्लॉगर हूं। एक ब्लॉगर का काम अपने यूजर के लिए नई-नई जानकारी लाना और अपने यूजर को उनसे परिचित कराना होता है। एक ब्लॉगर को अपने दर्शकों के लिए रोजाना नया कंटेंट लिखना होता है।

ब्लॉगिंग करने के लिए क्या-क्या चीज चाहिए होती है

  1. Domain and Hosting
  2. Topic
  3. SEO (Search engine Optimization)
  4. Laptop /Computer
Domain and Hosting

ब्लॉगिंग के लिए आपको एक होस्टिंग खरीदनी होगी या यह बहुत जरूरी है क्योंकि जब आप होस्टिंग खरीदते हैं तभी आप वर्डप्रेस इंस्टॉल कर सकते हैं और अगर आपको वर्डप्रेस पर ब्लॉगिंग करनी है तो आपके लिए होस्टिंग खरीदना जरूरी है। बाजार में कई सारे होस्टिंग प्रोवाइडर हैं और उन सभी की कीमत अलग-अलग है। एक बात बता दूं आपको कोई भी सस्ती होस्टिंग नहीं खरीदनी

चाहिए वरना बाद में आपको दिक्कत होगी। आपको होस्टिंग के लिए सिर्फ एक बार पैसे देने होते हैं और फिर यह आपको 1 साल के लिए मिलती है। होस्टिंग खरीदने के बाद आपको एक डोमेन नेम भी खरीदना होगा। जब आप होस्टिंग और डोमेन खरीदते हैं तो आपकी साइट का पूरा नाम डोमेन नेम के साथ पूरा होता है और उसके बाद आपको वर्डप्रेस इंस्टॉल करना होता है और

आपको अपने डोमेन को अपनी होस्टिंग से कनेक्ट करना होता है। जब तक आपका डोमेन आपकी होस्टिंग से कनेक्ट नहीं होगा तब तक आपकी साइट सर्च रिजल्ट में दिखाई नहीं देगी अगर आपको डोमेन को Hosting से कनेक्ट करना नहीं आता तो आप यूट्यूब पर वीडियो देख सकते हो या फिर किसी ऐसे व्यक्ति से बात कर सकती हो जिसको यह काम आता है

Select a Topic (Niche)

अब आपको यह देखना है कि आप किस टॉपिक पर ब्लॉगिंग करना चाहते हैं। इंटरनेट पर हजारों ब्लॉग हैं और ये सभी ब्लॉग अलग-अलग टॉपिक पर हैं, कुछ एक ही टॉपिक पर भी हैं। एक बात बता दूं, ब्लॉगिंग की सफलता में आपके ब्लॉग का टॉपिक भी आपकी काफी मदद करता है। आपको ऐसा टॉपिक लेना है जिसमें आपको अच्छी जानकारी हो, ऐसा टॉपिक जिस पर आप बहुत

सारा कंटेंट लिख सकें। आपको ऐसा टॉपिक नहीं लेना चाहिए जिसमें आपकी रुचि न हो, वरना कुछ समय बाद आपको कोई कंटेंटआइडिया नहीं आएगा और आप ब्लॉगिंग छोड़ देंगे। मैं जिस टॉपिक पर ब्लॉगिंग करता हूं वह है “वर्डप्रेस” मैं वर्डप्रेस से जुड़े सारे आर्टिकल ही लिखता हूं। इस तरह आपको ऐसा टॉपिक लेना है जिसमें आप अच्छे से और लंबे समय तक आर्टिकल लिख सकें

  1. Travelling
  2. Food Industries
  3. Technology
  4. baby care
  5. Education
  6. Sports
  7. Online earning
  8. home decorate
  9. Movie Review

वैसे तो ब्लॉगिंग करने के बहुत सारे टॉपिक है लेकिन यह कुछ टॉपिक मैंने आपको बताए हैं अगर इनमें से आपको कोई टॉपिक अच्छा लगता है तो आप उस पर अपना एक ब्लॉग स्टार्ट कर सकते होअगर आपके पास कोई अपना टॉपिक है तो आप उस पर भी अपना ब्लॉक स्टार्ट कर सकते हो टॉपिक आपको कोई ऐसा लेना है जिसकी सर्च वॉल्यूम हो

मतलब आप जिस भी टॉपिक पर ब्लॉगिंग करने की सोच रहे हैं आपको सबसे पहले यह देखना होगा कि उस टॉपिक को कितने लोग सर्च करते हैं कई बार ऐसा होता है कि जिस टॉपिक पर आपने ब्लॉग शुरू किया है उस पर कोई सर्च ही नहीं करता तो आपको ब्लॉग शुरू करने से कोई फायदा नहीं होगा। आपको उसी टॉपिक पर काम करना है जिसमें लोग सर्च करते हैं

SEO (Search engine Optimization)

यह सबसे जरूरी है आपकी वेबसाइट के लिएआपको अपनी वेबसाइट पर सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन तो करना ही है क्योंकि तभी आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक आएगा गूगल से जितनी भी वेबसाइट्स बनती हैं उन सभी वेबसाइट का एक ही लक्ष्य होता है कि

seo

उनकी वेबसाइट पर गूगल से ट्रैफिक आ सके तो आपको भी अपनी वेबसाइट को कुछ इस तरीके सेअपनी वेबसाइट का सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन करना है जिससे आपकी वेबसाइट गूगल में रैंक कर सके इसके लिए आप कुछ यह कर सकते हो अपनी वेबसाइट पर

  1. On page SEO
  2. Off-page SEO
  3. Technical SEO
  4. Local SEO

On page SEO : इसमें आपको अपने कंटेंट को अच्छे से ऑप्टिमाइज करना है सर्च इंजन के लिए कंटेंट के अंदर इमेज इस्तेमाल करनी है इंटरनल लिंकिंग करनी हैअच्छी हेडिंग देनी है यह सब आता है इसके अंदर

Off-page SEO : इसके अंदर आपको अपनी वेबसाइट का प्रमोशन करना है अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म परअपनी वेबसाइट के लिए हाई क्वालिटी Backlink बनानी है जैसे गैस पोस्ट Link Exchange

Technical SEO: इसके अंदर आपकी वेबसाइट की स्पीड देखी जाती है कितनी है जितनी ज्यादा अच्छी स्पीड होगी उतना ही अच्छा होता है और इसके अंदर आपको अपनी वेबसाइट को मोबाइल रेस्पॉन्सिव बनाना होता है

Local SEO : अपनी वेबसाइट के लिए Local SEO भी करोआपको अपनी वेबसाइट में लोकल कीवर्ड ऐड करनी है जो आपके एरिया में सच होते हैं आपकी वेबसाइट से रिलेटेड

अगर आप अपनी वेबसाइट का सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन करोगे तभी आपकी वेबसाइट पर गूगल से ट्रैफिक जल्दी आएगाअगर आप अच्छी मेहनत करोगे तो आपको जल्दी रिजल्ट देखने को मिल सकते हैं अगर आप सही से काम नहीं करोगे तो आपको बहुत टाइम लग सकता है

Laptop /Computer

अगर आप WordPress blogging करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको लैपटॉप या कंप्यूटर की जरूरत होगी क्योंकि लैपटॉप और कंप्यूटर से ब्लॉगिंग करना काफी आसान है। अगर आप सोच रहे हैं कि क्या मैं मोबाइल से ब्लॉगिंग कर सकता हूं तो आप मोबाइल से ब्लॉगिंग कर सकते हैं लेकिन इसमें आपको थोड़ी परेशानी आ सकती है क्योंकि मोबाइल में आप सभी चीजें ठीक से नहीं कर

blogging
WordPress blogging

सकते हैं। इसी तरह अगर आप लैपटॉप या कंप्यूटर का इस्तेमाल करते हैं तो ठीक रहेगा । मैं भी लैपटॉप से ​​ब्लॉगिंग करता हूं और मुझे ब्लॉगिंग में कोई परेशानी नहीं आती है। आपको मोबाइल पर इमेज अपलोड करने में परेशानी आ सकती है और टेक्स्ट को ठीक से मैनेज नहीं कर सकते हैं। ,वर्डप्रेस में प्लगइन्स होते हैं लेकिन आप उनका मोबाइल पर ठीक से इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे, इसलिए आप लैपटॉप या कंप्यूटर से ब्लॉगिंग शुरू कर सकते हैं

वर्डप्रेस पर ब्लॉगिंग करने के लिए बेस्ट Themes

जब आप WordPress blogging करते हैं तो आपको अपनी वर्डप्रेस साइट पर एक अच्छी थीम डालनी होती है ताकि आपकी साइट अच्छी दिखे और कोई भी आपकी साइट को आसानी से इस्तेमाल कर सके। मैं आपको कुछ अच्छी थीम बताता हूँ

Astra WordPress blogging Theme

यह एक बहुत ही अच्छी theme है आप इस Theme को अपनी वेबसाइट पर इस्तेमाल कर सकते हो इस Theme को बहुत सारे लोग इस्तेमाल करते हैं क्योंकि यह थीम बहुत ही लाइटवेटेड Theme हैऔर यह थीम पूरी तरीके से मोबाइल रिस्पांसिबल भी है मैं आपको यही कहूंगा किअगर आपकी एक Blogging वेबसाइट है तो आप इस थीम का इस्तेमाल कर सकते हो अपनी वेबसाइट पर

astra theme
astra theme
Generatpress WordPress blogging Theme

यह भी बहुत ही अच्छी थीम है यह आपको वर्डप्रेस में मिल जाएगा आप इस थीम को आसानी से इनस्टॉल कर सकते है वर्डप्रेस के अंदर यह थीम वर्डप्रेस में पूरी तरह से SEO फ्रेंडली है अगर आप इस थीम का इस्तेमाल करते है तो आपको अपनी Site पर कोई भी तकनीकी समस्या नहीं आएगी जैसे, टेक्स्ट नहीं दिख रहा है, इमेज सही से नहीं दिख रहा है ये सब

generatepress theme
generatepress theme

Generatpress थीम के बारे में और पढ़िए: Generatpress wordpress theme

Indian और International Blogging

हम ब्लॉगिंग को दो पार्ट्स में करते हैं एक होती है इंडियन ब्लॉगिंग और दूसरी होती है इंटरनेशनल ब्लॉगिंग अगर आप इंडिया में हो और आप इंडिया में Blogging करना चाहते हो तो यह एक अलग बात है लेकिन अगर आप दूसरी कंट्री में WordPress blogging करना चाहते हो यानी कि बाहर की कंट्री में आपकी जो टारगेट ट्रेड ऑडियंस है वो बाहर की कंट्री है तो उस स्थिति में ब्लॉगिंग अलग हो जाती है थोड़ी सी चलिए समझते हैं

Indian Blogging

अगर आप भारत में हैं और आप WordPress blogging करने जा रहे हैं, आप अपना खुद का ब्लॉग शुरू करने जा रहे हैं या आप ब्लॉगिंग कर रहे हैं तो आपकी Audience भारतीय Audience होगी और आप भारतीय के अनुसार Keyword Research करेंगे। आप अपने कंटेंट में अपने भारतीय पाठकों के लिए समाधान प्रदान करने में सक्षम होंगे लेकिन मैं आपको बता दूं कि अगर आप भारत में WordPress blogging करते हैं तो आप कम पैसे कमा पाओगे क्योंकि भारत में आपको कम CPC (Cost per Click) मिलती है।

International Blogging

अगर आप इंटरनेशनल ब्लॉगिंग WordPress blogging करने जा रहे हैं या कर रहे हैं तो मैं आपको एक बात बता दूं, विदेशी देश में ब्लॉगिंग करने के लिए आपकी अंग्रेजी अच्छी होनी चाहिए क्योंकि विदेशी देशों में केवल अंग्रेजी ब्लॉग ही ज्यादा पढ़े जाते हैं और अगर आप किसी विदेशी देश में ब्लॉगिंग करते हैं तो आपको बहुत अच्छी CPC मिलता है और आपकी इनकम ज्यादा होती है लेकिन अगर आप अंग्रेजी में अपना ब्लॉग शुरू करते हैं तो आपको इसमें बहुत Competition मिलता है और अगर आप हिंदी में ब्लॉगिंग करते हैं तो आपको इसमें कम Competition मिलता है और आप अपने ब्लॉग को जल्दी रैंक कर सकते हैं।

एक ब्लॉग को सक्सेसफुल बनाने के लिए कुछ इंपोर्टेंट तरीके

एक ब्लॉग को बनाने से पूरा काम नहीं होता है अगर आपको अपने ब्लॉक को अच्छे से Grow करना है उसके ऊपर ट्राफिक लाना है लोगों तक अपने ब्लॉग को पहुंचना है तो आपको यह कुछ काम करने बहुत ज्यादा जरूरी है WordPress blogging

Hosting

WordPress blogging के लिए एक अच्छी होस्टिंग लेना बहुत जरूरी है। अगर आप बेकार होस्टिंग लेते हैं तो यह आपके लिए अच्छा परफॉर्म नहीं करेगी, जिससे आपकी साइट का यूजर एक्सपीरियंस खराब हो जाएगा। बेकार होस्टिंग में आपकी साइट की स्पीड कम हो जाती है और कोई न कोई समस्या आती रहती है। इसलिए आपको एक अच्छी होस्टिंग लेनी होगी। हो सकता है कि इसमें थोड़ा ज्यादा पैसा खर्च हो लेकिन आपको एक अच्छी होस्टिंग लेनी चाहिए

अगर आपको एक अच्छी Hosting चाहिए तो आप यह देख सकते हो : Hostinger

Keyword Research

ब्लॉगिंग को सफल बनाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज है आपका कंटेंट। इसमें आपका कंटेंट ज्यादा महत्वपूर्ण होता है यहयह देखा जाता है कि कंटेंट कैसा है। जब भी आप किसी टॉपिक पर आर्टिकल लिखें तो सबसे पहले उस टॉपिक पर अच्छे से कीवर्ड रिसर्च करें। कीवर्ड रिसर्च करने से आपको पता चलता है कि लोग उस टॉपिक से रिलेटेड क्या सर्च करते हैं। जिस टॉपिक पर आप कंटेंट लिखने जा रहे हैं, आपको अपने कंटेंट में वो सारे कीवर्ड डालने होंगे जिन्हें लोग सर्च करते हैं। अच्छा कंटेंट लिखने के लिए

SEO (search engine optimization)

आपको अपनी वेबसाइट का सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन करना बहुत ज्यादा जरूरी हैअगर आप अपनी वेबसाइट कासर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन नहीं करोगे तो वेबसाइट पर गूगल से ट्रैफिक नहीं आएगा जो आप नहीं चाहतेआपका गोल होता है ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक लाना जो तब आता है जब आप अपनी वेबसाइट पर सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन करते हो तो इसके लिए आपको अपनी वेबसाइट की स्पीड का ध्यान रखना हैअपनी वेबसाइट को मोबाइल फ्रेंडली बनाना हैऔर जितने भी सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के फैक्टर होते हैं उन सब को ध्यान में रखे

Unique and Regular Content

बहुत लोग क्या करते हैं उनको कंटेंट बनाना नहीं आता तो किसी दूसरी वेबसाइट से जाकर कॉपी पेस्ट कर लेते हैं लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है बिल्कुल भी आपको अपने पास से ही कंटेंट बनाना है खुद लिखता है आपकी सामग्री (Content) जितनी अधिक Unique और जानकारीपूर्ण होगी, आपकी सामग्री Google में उतनी ही अधिक रैंक करेगी आपको किसी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से कंटेंट नहीं लिखवाना है

कंटेंट रोजाना लिखना होता है। बहुत से लोग अपने ब्लॉग पर हफ्ते में सिर्फ एक ब्लॉग पोस्ट लिखते हैं। आपको ऐसा नहीं करना है। आपको अपने ब्लॉग को ज्यादा से ज्यादा समय देना है और अपने ब्लॉग पर हफ्ते में कम से कम 3 या 4 आर्टिकल लिखने हैं और वो भी यूनिक।

जितनी भी वेबसाइट गूगल में टॉप पर रैंक करती हैं, उन सभी वेबसाइट ने हाई क्वालिटी बैकलिंक्स बनाए होते हैं इसलिए आपको भी अपनी साइट के लिए हाई क्वालिटी बैकलिंक्स बनाने होंगे। बैकलिंक्स बनाने के सबसे अच्छे तरीके गेस्ट पोस्टिंग, ब्रोकन लिंक एक्सचेंज हैं, इसलिए अपनी वेबसाइट के लिए हाई क्वालिटी Backlink बनना जरूरी है

Social Media Marketing

आपको अपने ब्लॉग को हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रमोट करना है ताकि आपको सोशल मीडिया से भी ट्रैफिक मिल सके और आपकी ब्लॉग की विजिबिलिटी बढ़ सके हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आपको अपने कंटेंट को भी शेयर करना है और अपने ब्लॉक को भी शेयर करना है इससे आपको बहुत अच्छा फायदा होता हैआप सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकते हो जैसे फेसबुक ट्विटर इंस्टाग्राम है यहां पर बहुत ज्यादा लोग होते हैं

अगर आप अपने ब्लॉग को कम समय में बहुत ज्यादा पॉपुलर करना चाहते हो तो इसके लिए आपको अपने ब्लॉक के लिए एडवर्टाइजमेंट चलवाने पड़ते हैं यह एडवर्टाइजमेंट आप फेसबुक Ads पर चला सकते हो या फिर Google Ads पर चला सकते हो इससे आपके जो ब्लॉक का प्रमोशन है वह बहुत अच्छा हो जाता है यह ऑप्शन सिर्फ उन लोगों के लिए जिनके पास थोड़े पैसे हैं क्योंकि इसमें आपको पैसे लगाने पड़ते हैं अपने ब्लॉक का प्रमोशन करने के लिए WordPress blogging

Leave a Comment