WordPress Digital Product अपना खुद का बिजनेस अभी शुरू करें और हर महीने कमाए 50,000 से ज्यादा

आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि WordPress digital product क्या होते हैं इसको हम वर्डप्रेस पर कैसे Sales कर सकते हैं WordPress digital product को बेचने के लिए हमको वर्डप्रेस पर क्या-क्या सेटिंग करनी होती है जिससे हम ऐसे प्रोडक्ट बेच सकते हैं वर्डप्रेस पर हमें किन-किन चीजों की जरूरत होती है इन सभी बातों को हम इस आर्टिकल में जानेंगे

वर्डप्रेस आज के समय में बहुत ज्यादा मशहूर हो गया है इसका लोग इतना ज्यादा इस्तेमाल करते हैं जितना आपको पता भी नहीं है लेकिन हां यह सच है वर्डप्रेस आज के समय में बहुत ज्यादा मशहूर है और WordPress का इस्तेमाल लोग अलग-अलग तरीके से करते हैं कुछ लोग वर्डप्रेस पर ब्लॉगिंग करते हैं कुछ लोग वर्डप्रेस पर WordPress Digital Product Sales करते हैं कुछ लोग वर्डप्रेस्ड सर्विसेज देते हैं बहुत सारे लोग अलग-अलग काम करते हैं जिसमें से एक काम यह भी है WordPress Digital Product सेलिंग आज हम इसी पर बात करेंगे

WordPress Digital Product क्या है

WordPress digital product एक ऐसा प्रोडक्ट होता है जिस प्रोडक्ट को आपको खुद किसी भी व्यक्ति के घर जाकर डिलीवर नहीं करना होता है यह एक ऐसा प्रोडक्ट होता है जिसके अंदर कोई भी व्यक्ति पैसे देकर इस प्रोडक्ट को सिर्फ डाउनलोड कर सकता है अपने पास इस प्रोडक्ट के अंदर उस व्यक्ति को एक्सेस मिल जाता है जो भी व्यक्ति इस प्रोडक्ट का पेमेंट करता है इसमें कुछ ऐसे प्रोडक्ट आते हैं जैसे कोई थीम लेना प्रीमियम या फिर कोई प्लगइन बेचना प्रीमियम इसमें जितना भी प्रोडक्ट होते हैं वह सारे प्रीमियम ही होते हैं

Wordpress Digital Product
WordPress Digital Product

इसमें ऐसे प्रोडक्ट आते हैं जिनको आप ऑनलाइन डिलीवर करते हो अपने कस्टमर पर कस्टमर आपको पेमेंट देता है आप उसको पेमेंट लेने के बाद उस प्रोडक्ट का एक्सेस दे देते हो और इसमें अलग-अलग टाइप के प्रोडक्ट्स होते हैं जैसे कुछ प्रोडक्ट्स तो ऐसे होते हैं जिसमें व्यक्ति को सिर्फ एक ही बार पेमेंट करना होता है और वह प्रोडक्ट हमेशा के लिए उस व्यक्ति का हो जाता है लेकिन कुछ प्रोडक्ट्स ऐसे होते हैं जिन प्रोडक्ट्स को हर साल रिन्यू करवाना होता है लेकिन यह प्रोडक्ट्स भी ऑनलाइन ही डिलीवरी किए जाते हैं

डिजिटल प्रोडक्ट बेचने के लिए बेस्ट प्लगिंस

WordPress Digital Product आपके पास एक वर्डप्रेस वेबसाइट है तो वर्डप्रेस में आपको एक ऑप्शन मिलता है प्लगइन का आप वहां से कोई भी प्लगइन इंस्टॉल कर सकते हो अपनी वेबसाइट के अंदर तो मैं आपको कुछ अच्छे प्लगिंस बता रहा हूं जिनकी मदद सेआप अपने प्रोडक्ट को सेल्स कर सकते होऔर यह जो प्लगिंस है यह बहुत अच्छे हैं यह आपकी मदद करते हैं डिजिटल प्रोडक्ट सेल करने में

Woocommerce

यह एक बहुत ही अच्छा प्लगइन है आप इस प्लगइन का इस्तेमाल कर सकते हो अपनी वर्डप्रेस्ड वेबसाइट पर इस प्लगइन के अंदर आपको वह सारे फीचर्स मिल जाते हैं जिससे आप अपने प्रोडक्ट को बेच सकते हो वर्डप्रेस पर जितनी भी वेबसाइट्स बनाई जाती है जिनको कोई प्रोडक्ट सेल करना है उनमें से ज्यादातर वेबसाइट्स इसी प्लगइन का इस्तेमाल करती है अपनी WordPress वेबसाइट पर

Woocommerce

इस प्लगइन के अंदर आपको वह सारे ऑप्शंस मिल जाते हैं जो एक प्रोडक्ट सेलिंग वेबसाइट पर होने चाहिए जैसे प्रोडक्ट को दिखाना प्रोडक्ट की पेमेंट होना प्रोडक्ट का रिव्यू प्रोडक्ट के लिए फीडबैक यह सारे जरूरी ऑप्शंस होते हैंऔर उस वेबसाइट के लिए जो अपना कोई प्रोडक्ट बेचती है

LearnDash

यह एक अच्छा प्लगइन है अगर आप अपना कोई कोर्स बेचना चाहते हो आपके पास अपना कोई कोर्स है कोई एजुकेशन कोर्स है उसको आप बेचना चाहते हो तो आप इस प्लगइन की मदद से उस कोर्स को आसानी से बेच सकते हो इस प्लगइन के अंदर वह सारे ऑप्शंस आपको मिल जाते हैं जिससे आप अपने कोर्स को बेच सकते हो और अच्छे से अपनी वेबसाइट को डिजाइन कर सकते हो उस हिसाब से जिस हिसाब से आपको कोर्स बेचना है

LearnDash
Easy Digital Downloads

यह खास उन व्यक्ति के लिए बनाया गया है जिनको अपना कोई डिजिटल प्रोडक्ट बेचना है जैसे हम इस आर्टिकल में भी बात कर रहे हैं डिजिटल प्रोडक्ट को बेचने की तो इस प्लगइन की मदद से आप कोई भी डिजिटल प्रोडक्ट किसी भी व्यक्ति को बेच सकते हो इस प्लगइन के अंदर आपको वह सारी सेटिंग मिल जाएगी इस प्लगइन के अंदर आप वह प्रोडक्ट भी बेच सकते हो जैसे अगर आपको किसी प्रोडक्ट पर सब्सक्रिप्शन लगाना है हर 6 महीने का या फिर 1 साल का तो यह सुविधा भी आपको इस प्लगइन में मिल जाती है यह भी एक अच्छा प्लगइन है

Easy Digital Downloads

तो ये कुछ बहुत अच्छे प्लगइन है जिनकी मदद से आप अपने वर्डप्रेस पर WordPress digital product बेच सकते हो यह बहुत अच्छे प्लगिंस है सारेआप इनको अपने WordPress में इस्तेमाल कर सकते हो आसानी से इसमें जो मैंने आपको एक प्लगइन बताया है जो शुरुआत में बताया है वह प्लगइन Free में भी आप इस्तेमाल कर सकते हो और उस प्लगइन का एक Premium भी आता है पैड वर्जन के अंदर आपको थोड़े ज्यादा फीचर्स मिलते हैं एडवांस लेवल के

डिजिटल प्रोडक्ट बेचने के लिए बेस्ट Themes

अगर आप वर्डप्रेस के ऊपर एक WordPress Digital Product सेलिंग वेबसाइट बना रहे हो तो उस वेबसाइट पर आपको एक अच्छी थीम का इस्तेमाल भी करना बहुत ज्यादा जरूरी है क्योंकि थीम से ही आपकी वेबसाइट का डिजाइन पता चलता है कि आपकी वेबसाइट का डिजाइन क्या है जितना आपकी वेबसाइट का डिजाइन अच्छा होगाआपकी वेबसाइट पर ज्यादा टाइम कोई भी व्यक्ति रुकना चाहेगा तो थीम जरूरी होती है हर वेबसाइट लिए

Digital Download

यह थीम खास उन्हीं लोगों के लिए बनाई गई है जो अपना कोई WordPress digital product बेचना चाहते हैं ऑनलाइनआप इस थीम को वर्डप्रेस पर आसानी से इस्तेमाल कर सकते हो यह एक बहुत ही अच्छी थीम हैऔर पूरी तरीके से मोबाइल रेस्पॉन्सिव हैऔर यह थीम बहुत ही लाइटवेटेड थीम है हल्की Theme हैऔर इस थीम का अगर आप इस्तेमाल करते हो तो आपकी वेबसाइट जल्दी ओपन होती है गूगल के अंदर तो आप इस थीम का इस्तेमाल कर सकते हो

Digital Download
Rev Digital Products

अगर आप अपना कोई डिजिटल प्रोडक्ट बेचना चाहते हो तो यह भी एक बहुत अच्छी थीम है आप इसका भी इस्तेमाल कर सकते हो अपनी वेबसाइट के ऊपर इस Theme के अंदर भी आपको वह सारे फीचर्स मिल जाते हैं जो एक डिजिटल प्रोडक्ट सेलिंग वेबसाइट पर होने चाहिए तो आप इस थीम को भी देख सकते होयह भी एक अच्छी थीम

Rev Digital Products
WordPress Digital Product

जब भी आप कोई थीम का इस्तेमाल करो अपनी वेबसाइट पर तो आपको कुछ चीज ध्यान में रखनी है जो मैं आपको बता रहा हूंआपको ऐसी थीम का इस्तेमाल करना है जो थीम मोबाइल रेस्पॉन्सिव होआपको ऐसी थीम का इस्तेमाल करना है जिस Theme का सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन करना आसान होआपको ऐसी थीम का इस्तेमाल करना है जो थीम इन प्लगइन के साथ अच्छे से काम कर

सके जो प्लगइन मैंने आपको बताएं है आपको ऐसी थीम का इस्तेमाल करना है जिस Theme को ओपन होने में ज्यादा टाइम ना लगे हमेशा इन चीजों को ध्यान रखना है किसी भी थीम को अपनी वेबसाइट में इस्तेमाल करने से पहले लेकिन जो मैंने आपको थीम्स बताई है वह सारी अच्छी थीम है आप उसका इस्तेमाल कर सकते हो

वर्डप्रेस के अंदरआपको जितनी भी थीम्स मिलती है उनमें से ज्यादातर थीम्स फ्री ही होती है लेकिन फ्री थीम के अंदर आपको जो फीचर्स मिलते हैं वह कम मिलते हैंअगर आपको ज्यादा फीचर्स चाहिए अगर आपको एक प्रोफेशनल वेबसाइट बनानी है बड़े लेवल पर तो उसके लिए आपको इन Themes का प्रीमियम वर्जन लेना पड़ता है प्रीमियम वर्जन के अंदर आपको एडवांस लेवल के फीचर्स मिलते हैं जिससे आप अपनी वेबसाइट को बहुत अच्छी बना सकते हो

मैं आपको कुछ और थीम्स बता रहा हूं जिनका आप इस्तेमाल कर सकते हो WordPress Digital Product में

  1. Astra
  2. Generatpress
  3. Divi
  4. OceanWP
  5. Neve

आप इन Themes को भी देख सकते हो अगर आपको इनमें से कोई थीम पसंद आती है तो आप उसको भी इस्तेमाल कर सकते हो

वर्डप्रेस के ऊपर डिजिटल प्रोडक्ट बेचने के लिए यह स्टेप्स लेने होते हैं

अब हमने यह तो जान लिया कि अगर हमको कोई WordPress digital product बेचना है तो उसके लिए किन प्लगइन की जरूरत होती हैऔर किन थीम्स की जरूरत पड़ती है अब हम यह देखते हैं कि हमको अगर कोई डिजिटल प्रोडक्ट बेचना है तो उसको कैसे हम सेटअप करते हैं

वर्डप्रेस सेटअप

सबसे पहले आपको WordPress इंस्टॉल करना है उसके बाद वर्डप्रेस की सेटिंग करनी है WordPress के ऊपर अच्छी थीम लगानी हैऔर वर्डप्रेस के अंदर जरूरी प्लगिंस जो है वह इंस्टॉल करने हैं जो मैंने आपको थीम्स बताई है और जो मैंने आपको प्लगिंस बताया है आप उनको इस्तेमाल कर सकते होअपनी वर्डप्रेस वेबसाइट पर

वर्डप्रेस क्या है

प्रोडक्ट तैयार करें

अब आपको अपना प्रोडक्ट तैयार करना है जो भी आपका प्रोडक्ट है जिस भी प्रोडक्ट को आप सेल करना चाहते हो डिजिटल वह प्रोडक्ट आपको बनाना है जैसे आपकी कोई इबुक हो गई या फिर आपका कोई कोर्स हो गया तो आपको पहले अपना एक ऑनलाइन प्रोडक्ट बनाना है जिसको कोई भी व्यक्ति पैसे देकर खरीद सके अब मैं आपको कुछ प्रोडक्ट बता रहा हूं जिनको आप Sales कर सकते हो डिजिटल यह प्रोडक्ट हमेशा डिमांड में रहते हैं

  1. E-book कोई नॉलेज शेयर करने के लिए
  2. Course-इसमें आप कोई अपना एजुकेशन कोर्स बेच सकते हो
  3. Memberships-इसमें आप कोई ऐसा कोर्स बेच सकते हो जिसकी कोई व्यक्ति मेंबरशिप ले सके एक एग्जांपल के लिए नेटफ्लिक्स (Netflix)
  4. Stock Photos/Videos-इसकी भी बहुत ज्यादा डिमांड रहती है अगर आपके पास कोई ऐसी फोटोस है जो किसी व्यक्ति के काम आ सकते हैं तो आप उसको भी बेच सकते हो या फिर कोई वीडियो है

वैसे तो डिजिटल प्रोडक्ट बहुत सारे है लेकिन ये मैंने आपको कुछ एग्जांपल दिए हैं आप इनमें से कुछ Product बेच सकते हो अगर आपके पास कुछ Products है तो आप उसको भी बेच सकते हो

वेबसाइट पर प्रोडक्ट को ऐड करें

जब आपने प्रोडक्ट डिसाइड कर लिया है या फिर आपने अपना प्रोडक्ट बना लिया है उसके बाद आपको अपने प्रोडक्ट को अपनी वेबसाइट के ऊपर दिखाना होता हैअपने प्रोडक्ट को लिस्ट करना होता है अपनी वेबसाइट पर इसके लिए आपको एक अच्छी इमेज की जरूरत पड़ती है अपने प्रोडक्ट कीऔर आपको एक अच्छा डिस्क्रिप्शन लिखना होता है अपने प्रोडक्ट काऔर आपको अच्छी हेडिंग लिखनी होती है अपने प्रोडक्ट के लिए उसके बाद ही आप अपने प्रोडक्ट को लिस्ट करते हो अपनी वेबसाइट पर

अपनी वेबसाइट पर payment gateway लगाएं

यह सबसे जरूरी चीजों में से एक है अपनी वेबसाइट के ऊपर आपको एक अच्छा पेमेंट मेथड लगाना है जिससे कोई भी व्यक्ति अगर आपकी वेबसाइट पर आता है तो वह आसानी से आपकी वेबसाइट पर पेमेंट कर सके पेमेंट गेटवे लगाने के लिए आपको थर्ड पार्टी से अपनी वेबसाइट को कनेक्ट करना पड़ता है पेमेंट गेटवे लगाने के लिए आपको कुछ इन वेबसाइट से अपनी वेबसाइट को कनेक्ट करना होता है जिनका नाम ये है Razorpay, Paypal, यहां से आपको अपनी वेबसाइट के लिए अप्रूवल लेना पड़ता है

अपने प्रोडक्ट का Price कैसा रखना चाहिए

अब यह एक बहुत जरूरी बात है आपकोअपने प्रोडक्ट का प्राइस कैसा रखना चाहिएआपको अपने प्रोडक्ट का प्राइस शुरुआत में कम ही रखना चाहिए आपको शुरुआत में थोड़ा नुकसान हो जाए लेकिन आपको शुरुआत में प्राइस को कम ही रखना चाहिए और सर्विसेज अच्छी देनी चाहिए इससे आपके कस्टमर बनते हैं फिर जैसे-जैसे आपका नाम फेमस हो जाए आप अपना प्राइस भी

बढ़ा सकते हो लेकिन शुरुआत में मैं आपको यही कहूंगा आपको कम ही Price रखना चाहिए क्योंकि जब मार्केट में कोई नई कंपनी आती है तो उस पर कोई जल्दी से भरोसा नहीं करता है लेकिन अगर आप कम प्राइस में अच्छी Services दोगे तो आपका काम चल जाएगाआपको समय-समय परअपने प्रोडक्ट के लिए कूपंस भी बनाना है जो डिस्काउंट कूपंस होते हैं इससे सेल्स बहुत ज्यादा बढ़ती है

अपने Brand का प्रमोशन कहां करें

जब आप कोई अपनी एक वेबसाइट बनाते हो तो वेबसाइट बनाने से पूरा काम नहीं होता है आपको उसका प्रमोशन भी करना होता हैआपको अपनी वेबसाइट बनाने के बादअपनी वेबसाइट को सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करना हैआप जो भी कंटेंट लिख रहे हो मतलब जो भी प्रोडक्ट लिस्ट कर रहे हो अपनी वेबसाइट पर उसे प्रोडक्ट को भी शेयर करना है दूसरे प्लेटफार्म पर

जो सोशल मीडिया के अच्छे प्लेटफार्म है जैसे फेसबुक हो गया लिंकडइन हो गया ट्विटर हो गया इन सभी प्लेटफार्म पर अपनी वेबसाइट को भी प्रमोट करना है और अपने प्रोडक्ट को भी प्रमोट करना है

एक बात मैं आपको बता दूं अगर आप यह चाहते हो कि आपको बहुत जल्दी ऑर्डर मिल जाए तो उसके लिए आप अपनी वेबसाइट के लिए Ads चलवा सकते हो इसमें आपके पैसे लगते हैंआप अपनी वेबसाइट के लिए फेसबुक Ads चलवा सकते हो या फिर गूगल ऐड चलवा सकते होअगर आप ऐड चलवाते हो तो आपको बहुत जल्दी ऑर्डर मिल सकते हैं लेकिन इसमें आपके ज्यादा पैसे लग जाते हैं लेकिन आर्डर जल्दी मिलते हैं

WordPress Digital Product आपको इस आर्टिकल में मैंने जो भी तरीका बताया है अपने प्रोडक्ट को बेचने केअगर आप सही से काम करते हो अच्छी मेहनत करते हो तो आप हर महीने 50,000 से ज्यादा कमा सकते हो आसानी से बस आपको मेहनत करते रहना है और सही दिशा में मेहनत करनी है WordPress Digital Product

Leave a Comment