आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि WordPress and Blogger ये दोनों क्या होते हैं इन दोनों में क्या फर्क होता है और इन दोनों के क्या-क्या फायदे हैं कौन सा प्लेटफार्म अच्छा है ब्लॉगिंग करने के लिएऔर किस प्लेटफार्म से जल्दी ग्रोथ होती है यह सभी बातें हम जानेंगे आज के इस आर्टिकल में
आज के समय में वेबसाइट बनाना कोई ज्यादा बड़ा काम नहीं है लेकिन आपको यह पता होना चाहिए किआप जो वेबसाइट बनाने जा रहे हो क्या वह वेबसाइट आपके लिए सही भी है या फिर नहीं जिस प्लेटफार्म पर आप वेबसाइट बना रहे हो अपनी क्या वह प्लैटफॉर्म आपके लिए अच्छा है या फिर नहींआपकी क्या जरूरत है क्या वह प्लैटफॉर्म आपकी जरूरत पूरी कर रहा है जिस प्लेटफार्म
पर आप वेबसाइट बना रहे हो यह सारी चीज पता होने के बाद ही आपको एक वेबसाइट बनानी चाहिए और आपको एक अच्छा प्लेटफार्म डिसाइड करना चाहिए की कौन सा प्लेटफार्म आपकी वेबसाइट के लिए अच्छा रहेगा इनमें ही मैं आपको आज WordPress and Blogger प्लेटफार्म के बारे में बताने वाला हूं यह दोनों प्लेटफार्म क्या हैऔर अगर आपको इन प्लेटफार्म पर अपनी वेबसाइट बनानी है तो आपके लिए कौन सा प्लेटफार्म अच्छा है
Table of Contents
WordPress and Blogger क्या है
WordPress and Blogger यह दोनों ही प्लेटफार्म बहुत ज्यादा पॉपुलर है इन दोनों प्लेटफार्म का काम है किसी भी व्यक्ति की एक वेबसाइट बनाना ये दोनों प्लेटफार्म काफी फेमस है क्योंकि इन पर वेबसाइट बनाई जाती है वर्डप्रेस के ऊपरआप अलग-अलग तरीके की वेबसाइट बना सकते हो जैसे कोई एफिलिएट मार्केटिंग वेबसाइट कोई ब्लागिंग वेबसाइट या फिर कोई ई-कॉमर्स वेबसाइटऔर ब्लॉगर के ऊपर आप एक ब्लागिंग वेबसाइट बना सकते हो जिसमें आपको कंटेंट लिखने होते हैं रोज नए-नए टॉपिक के ऊपर
WordPress क्या है
वर्डप्रेस एक CMS है (Content Mangement system) WordPress के ऊपर आप अपना कंटेंट रखते हो वर्डप्रेस के ऊपर ही आप अपनी सारी डिटेल्स रखते हो जैसे इमेज भी आप वर्डप्रेस के ऊपर ही रखते हो अपनी कोई जरूरी फाइल है उसको भी आप वर्डप्रेस के ऊपर रखते होऔर वर्डप्रेस की वजह से ही आपके जो कंटेंट है वो गूगल के अंदर रैंक हो पाते हैं वर्डप्रेस एक तरीके का आपका ऑनलाइन स्पेस होता है
Blogger क्या है
ब्लॉगर एक गूगल का ही प्लेटफार्म है इसको गूगल ने लॉन्च किया था गूगल ने इसको उन व्यक्ति के लिए बनाया है जो अपनी कोई ब्लागिंग वेबसाइट बनाना चाहते हैं ब्लॉगर के ऊपर आप एक ब्लागिंग वेबसाइट बना सकते हो और उस पर अच्छे से काम कर सकते हो ब्लॉगर के ऊपर आपको वह सारी सुविधा मिल जाती है जिससे आप अपनी ब्लागिंग वेबसाइट को चला सकते हो लेकिन ब्लॉगर के अंदर सिर्फ आपको एक ब्लागिंग वेबसाइट ही बनाने के लिए दी जाती है इसमें आप दूसरी वेबसाइट नहीं बना सकते जैसे कोई ई-कॉमर्स वेबसाइट हो गई
वर्डप्रेस वेबसाइट के फायदे क्या है
WordPress: सबसे पहले मैं आपको वर्डप्रेस के बारे में बताता हूं आपको वर्डप्रेस में क्या-क्या फायदा मिलता है अगर आप वर्डप्रेस के ऊपर वेबसाइट बनाते हो

अलग-अलग तरीके की वेबसाइट बनाना
वर्डप्रेस एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसके ऊपर आप अलग-अलग तरीके की वेबसाइट बना सकते होऔर आपको कोई भी दिक्कत नहीं आती है आप वर्डप्रेस के ऊपर कोई भी वेबसाइट बना सकते हो जैसे कोई ब्लागिंग वेबसाइट हो गई कोई ई-कॉमर्स वेबसाइट हो गई कोई एफिलिएट मार्केटिंग वेबसाइट हो गई तो यह आप वर्डप्रेस के ऊपर कर सकते हो
प्लगइन मिल जाते हैं
वर्डप्रेस वेबसाइट के अंदर आपको बहुत सारे ऐसे प्लगइन मिल जाते हैं जो प्लगइन आपकी वेबसाइट को और ज्यादा अच्छा कर देते हैं आपकी वेबसाइट को एक प्रोफेशनल वेबसाइट में बदल देते हैंऔर प्लगइन की मदद सेआपका काम आसान हो जाता हैआपको प्लगइन इंस्टॉल करना होता है सिर्फ वर्डप्रेस के अंदरऔर आपको कुछ भी नहीं करना होता है
कोडिंग की ज्यादा जरूरत नहीं
अगर आप वर्डप्रेस के ऊपर एक वेबसाइट बनाते हो तो आपको अगर कोडिंग करनी नहीं आती है तब भी आप वर्डप्रेस के ऊपर आसानी से वेबसाइट बना सकते हो क्योंकि वर्डप्रेस में आपको कोडिंग करने की जरूरत नहीं होती है वर्डप्रेस में सारा काम आसानी से हो जाता है बिना कोडिंग के वर्डप्रेस के अंदर कोई फीचर ऐड करना है तो उसके लिए भी आपको कोडिंग करने की जरूरत नहीं पड़ती है आपको प्लगइन इंस्टॉल कर लेना होता है वर्डप्रेस के अंदरआपका काम हो जाता है WordPress and Blogger
पूरा कंट्रोल आपके पास
जब आप अपनी कोई वर्डप्रेस्ड वेबसाइट बनाते हो तो उसका पूरा कंट्रोल आपके पास होता है आप खुद ही अपनी वेबसाइट को Login करते हो कोई दूसरा व्यक्ति कहीं से लॉगिन नहीं कर सकता आपकी वेबसाइट कोऔर कोई दूसरा व्यक्ति आपकी इजाजत के आपकी वेबसाइट में कुछ भी चेंज नहीं कर सकताऔर वर्डप्रेस के ऊपर वेबसाइट को कोई Hack भी जल्दी से नहीं कर सकता
वर्डप्रेस वेबसाइट के नुकसान क्या है
पैसे लगते हैं
अगर आपको अपनी एक वर्डप्रेस के ऊपर वेबसाइट बनानी है तो इसमें आपके थोड़े पैसे लगते हैं शुरुआत मेंआपको पैसे लगाने पड़ते हैंआपको एक होस्टिंग लेनी पड़ती हैऔर इसमें आपके कुछ ₹5000 तक लग सकते हैं यह 5000 लगाने के बाद आपको 1 साल के लिए होस्टिंग मिल जाती हैऔर फिर अगले साल आपको रिन्यू करवाना होता है अपनी होस्टिंग को
स्टोरेज खत्म होने पर दिक्कत होती है
अगर आपको वर्डप्रेस के ऊपर कोई बहुत बड़ी वेबसाइट बनानी है तो आपको उसके लिए ज्यादा इमेज चाहिए ज्यादा कंटेंट चाहिए होता है तो इस स्थिति में आपका स्टोरेज बहुत जल्दी खत्म हो सकता है जो आपको मिलता है वर्डप्रेस पर तो फिर आपको अपनी होस्टिंग अपग्रेड करवाना होता है जिसमें आपके और ज्यादा पैसे लगते हैं
वेबसाइट स्लो
अगर आप वर्डप्रेस वेबसाइट के अंदर बहुत ज्यादा प्लगइन का इस्तेमाल करते हो या फिर बहुत ज्यादा हैवी इमेज का इस्तेमाल करते हो तो इससे आपकी जो वेबसाइट है वह डाउन हो जाती है आपकी वेबसाइट की स्पीड सही नहीं रहतीऔर अगर आपकी वेबसाइट की स्पीड अच्छी नहीं होगी तो वह गूगल में रैंक होने में भी दिक्कत होती है
फीचर्स को समझने में टाइम लगता है
अगर कोई नया व्यक्ति वर्डप्रेस के ऊपर वेबसाइट बनता है तो उस व्यक्ति को वर्डप्रेस के फीचर्स को समझने में थोड़ा टाइम लगता है क्योंकि वर्डप्रेस के जो फीचर्स है वह थोड़े से एडवांस है तो इसलिए इनको सीखने में थोड़ा टाइम लग सकता है एक नए व्यक्ति को वर्डप्रेस में बहुत सारे फीचर्स होते हैं इसमें कुछ फीचर्स ऐसे है जैसे पोस्ट कैसे लिखनी है प्लगइन कैसे इंस्टॉल करना है थीम कहां से इंस्टॉल करनी है यह सब
अगर आपको वर्डप्रेस्ड होस्टिंग खरीदनी है तो आप यह देख सकते हो: Hostinger
ब्लॉगर वेबसाइट के फायदे
Blogger: अब मैं आपको ब्लॉगर के बारे में बताने वाला हूं अगर आपको ब्लॉगर के अंदर वेबसाइट बनानी है तो आपको क्या-क्या फायदा मिलता है

कोई पैसा नहीं लगता
अगर आपको ब्लॉगर के ऊपर एक वेबसाइट बनानी है तो आपको अपनी वेबसाइट बनाने के लिए कोई भी पैसा नहीं देना पड़ता है ब्लॉगर पर ब्लॉगर पर आप एक बिल्कुल फ्री वेबसाइट बना सकते हो वह भी 10 मिनट के अंदर यह एक बहुत अच्छी बात है उन लोगों के लिए जिनके पास शुरुआत में पैसे नहीं है और वह लोग अपनी कोई वेबसाइट बनाना चाहते हैं
कंटेंट लिखने की पूरी सुविधा
अगर आप ब्लॉगर के ऊपर अपनी कोई एक ब्लागिंग वेबसाइट बनाते हो तो आपको ब्लॉगर के ऊपर पूरी सुविधा मिलती है एक कंटेंट को लिखने की आपको ब्लॉगर के ऊपर टैक्स लिखने का ऑप्शन मिलता है ब्लॉगर के ऊपर इमेज ऐड कर सकते हो ब्लॉगर के ऊपर आपको कोई वीडियो ऐड करनी है अपने कंटेंट में तो वह भी कर सकते होअपने कंटेंट के अंदर किसी दूसरे कंटेंट का लिंक ऐड करना है वह भी कर सकते हो सारे ऑप्शंस मिलते हैं
ज्यादा ट्रैफिक से कोई दिक्कत नहीं
बहुत सारी वेबसाइट्स ऐसी होती है जिनके ऊपर अगर ज्यादा ट्रैफिक आ जाए तो वह वेबसाइट डाउन पड़ जाती है लेकिन ब्लॉगर पर ऐसा नहीं होता है अगर आप की कोई ब्लॉगर पर वेबसाइट है और आपकी वेबसाइट पर बहुत सारा ट्रैफिक आता है मिलियंस में तो आपकी ब्लॉगर वेबसाइट कभी भी डाउन नहीं जाएगी WordPress and Blogger
स्टोरेज की दिक्कत नहीं
ब्लॉगर के अंदर आपको कोई भी स्टोरेज की दिक्कत नहीं होती है क्योंकि ब्लॉगर के अंदर आपको बहुत सारा स्पेस मिल जाता है जिसमें आप अपनी कितनी भी इमेज रख सकते हो आपको कभी भी कोई दिक्कत नहीं आती हैऔर ब्लॉगर के अंदर आप अपनी कोई फाइल भी रख सकते हो अपना जितना भी कंटेंट रखो कोई दिक्कत नहीं आने वाली कभी
सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के लिए अच्छा है
ब्लॉगर प्लेटफार्म जो है वह एक गूगल का ही प्लेटफार्म है तो जो ब्लॉगर का डिजाइन है वह पूरी तरीके से सर्च इंजन फ्रेंडली है ब्लॉगर के ऊपर सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन करने में थोड़ी आसानी हो सकती हैऔर ब्लॉगर की वेबसाइट पे अगरअच्छे से काम किया जाए तो उस पर ट्रैफिक भी आ सकता है
ब्लॉगर वेबसाइट के नुकसान क्या है
वेबसाइट का कंट्रोल आपके हाथ में नहीं
अगर आप ब्लॉगर पर एक वेबसाइट बनाते हो तो उस वेबसाइट का कंट्रोल पूरी तरीके से आपके हाथ में नहीं होता है और आप अपनी वेबसाइट पर कोई भी गलत एक्टिविटी करते हो तो जो गूगल की गाइडलाइंस के खिलाफ है तो गूगल आपकी वेबसाइट की रैंकिंग नीचे कर देगा और आपकी वेबसाइट को ब्लॉक कर सकता है
अलग-अलग तरीके की वेबसाइट नहीं बना सकते
अगर आप यह सोच रहे हो कि ब्लॉगर के ऊपर हर तरीके की वेबसाइट बनाना आसान है तो ऐसा बिल्कुल नहीं है ब्लॉगर के ऊपर आप सिर्फ एक ब्लागिंग वेबसाइट ही बना सकते हो जिसमें कंटेंट लिखना होता हैअगर आप यह सोच रहे हो कि ब्लॉगर के ऊपर ई-कॉमर्स वेबसाइट भी बनाई जा सकती है तो ऐसा बिल्कुल नहीं होता ब्लॉगर के अंदरआपको इतनी ज्यादा फैसिलिटी नहीं मिलती है
कोडिंग आनी चाहिए
ब्लॉगर के ऊपर आप अपनी एक वेबसाइट तो बना सकते हो लेकिन अगर आपको एक प्रोफेशनल वेबसाइट बनानी है ब्लॉगर के ऊपर तो आपको कोडिंग आनी जरूरी है क्योंकि ब्लॉगर के अंदर आपको अपनी वेबसाइट के अंदर कोई भी फंक्शनैलिटी ऐड करनी है तो उसके लिए कोडिंग से ही आप उसको कर सकते हो क्योंकि ब्लॉगर के अंदर आपको प्लगिंस नहीं मिलते हैं यह प्लगिंस आपको सिर्फ WordPress वेबसाइट पर ही मिलते हैं
सपोर्ट में परेशानी हो सकती है
ब्लॉगर के ऊपर वेबसाइट बनाने के बाद अगर आपको कोई दिक्कत आती है अपनी वेबसाइट के अंदर तो उसको आपको खुद ही ठीक करना होता हैआपको कोई टीम नहीं मिलती जो आपकी मदद करेगीआपको उसको ठीक खुद ही करना होगा या तो वीडियो देख कर यूट्यूब पर या फिर गूगल के ऊपर कंटेंट पढ़कर WordPress and Blogger
किस व्यक्ति के लिए कौन सा प्लेटफार्म अच्छा है
WordPress and Blogger इन दोनों में से मैं आपको बता रहा हूं आपके लिए कौन सा प्लेटफार्म अच्छा रहेगा
WordPress
अगर आपको कोई ज्यादा बड़ी वेबसाइट बनानी है या फिर आपको कोई एक ई-कॉमर्स वेबसाइट बनानी है या फिर आपको कोई एक ब्लागिंग वेबसाइट भी बनानी हैऔर आपको कोडिंग नहीं आती हैऔर आपको एक सिंपल डिजाइन चाहिए तो आप वर्डप्रेस के साथ जा सकते होआप वर्डप्रेस होस्टिंग ले सकते होऔर अपनी वेबसाइट बना सकते हो वर्डप्रेस के अंदर आपको यह सारी सुविधा मिल जाती हैं जिससे आप मल्टीपल वेबसाइट बना सकते हो
Blogger
अगर मैं ब्लॉगर वेबसाइट की बात करूं तो ब्लॉगर वेबसाइट सिर्फ एक बेसिक्स वेबसाइट है यह वेबसाइट सिर्फ उन लोगों के लिए है जिनको अपनी एक नॉर्मल सी वेबसाइट बनानी है जैसे कोई एक ब्लागिंग वेबसाइट हो गई उनको सिर्फ कंटेंट ही लिखने हैं ब्लॉगर पर वह व्यक्ति वेबसाइट बना सकता है जिन्होंने कभी वेबसाइट बनाई नहीं हैऔर जिनके पास पैसे नहीं है क्योंकि ब्लॉगर के ऊपर आप एक फ्री वेबसाइट बना सकते होअगर आपको एक्सपीरियंस हो जाए ब्लॉगर पर वेबसाइट बनाने के बाद आपको काम करना आ जाए तो बाद में आप WordPress पर वेबसाइट भी बना सकते हो WordPress and Blogger
- WordPress and Wix कौन सा प्लेटफार्म आपके लिए सही है (2025) मैंअपनी वेबसाइट बनाए
- WordPress Freelancing अभी इसको शुरू करें और हर महीने कमाए 30,000 से ₹40,000

हेलो दोस्तों मेरा नाम जानू है और मुझे टेक्नोलॉजी में काम करना बहुत पसंद हैऔर वर्डप्रेस पर मैं पिछले 6 साल से काम कर रहा हूं और आज भी में वर्डप्रेस पर काम करता हूंऔर आज के समय में मुझे वर्डप्रेस बहुत अच्छे से आता है इस वेबसाइट को मनाने का मेरा एक ही मकसद है आप लोगों को वर्डप्रेस सिखा सकूं जो चीज मैंने सीखी है आप लोगों को बता सकूं मुझे उम्मीद है मेरी वेबसाइट से आपको बहुत अच्छी-अच्छी जानकारी प्राप्त होगी