WordPress Upwork आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि WordPress Upwork क्या है, WordPress Upwork से आप कैसे पैसे कमा सकते हैं, हम यह भी जानेंगे कि Upwork पर अपना प्रोफाइल कैसे बनाएं और प्रोफाइल बनाने के बाद WordPress का काम करके Upwork से कैसे पैसे कमाएं
Upwork एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर बहुत सारे लोग काम करते हैं और यह प्लेटफॉर्म एक पैसे कमाने का एक अच्छा प्लेटफॉर्म है इसलिए मैं आपको इस प्लेटफॉर्म से पैसे कमाने का तरीका पूरी डिटेल में बताऊंगा तो चलिए शुरू करते हैं
Table of Contents
WordPress Upwork क्या है
WordPress Upwork का मतलब यह है कि आपको अपवर्क पर जो भी काम करना है, वह सब वर्डप्रेस का काम है। अपवर्क पर आपको वर्डप्रेस से जुड़े काम मिलते हैं। जैसे, वर्डप्रेस डेवलपमेंट, वर्डप्रेस थीम इंटीग्रेशन और वर्डप्रेस से जुड़े काम आपको अपवर्क पर करने होते हैं
लेकिन इसके लिए आपको WordPress का सही से ज्ञान होना चाहिए तभी आपको Upwork पर काम मिलेगा अगर आपको WordPress नहीं आता है तो पहले आपको WordPress सीखना पड़ेगा और अगर आपको WordPress आता है तो आपके लिए बहुत अच्छी बात है आपको आसानी से काम मिल जायेगा
Upwork क्या है
अपवर्क सिर्फ एक प्लेटफॉर्म है, इस प्लेटफॉर्म पर वो लोग अपनी प्रोफाइल बनाते हैं जो कुछ काम करवाना चाहते हैं और दूसरे वह लोग जिन्हें कुछ काम करना होता है, इसमें अपवर्क सिर्फ एक Mid बीच का काम करता है, ये प्लेटफॉर्म अपवर्क सिर्फ काम करने वाले व्यक्ति और काम देने वाले व्यक्ति को मिलवाता है,और अपवर्क मिलवाने के लिए कुछ चार्ज करता है, अपवर्क के चार्ज प्रोजेक्ट के साइज पर निर्भर करते हैं, अपवर्क उसी के आधार पर कमीशन लेता है।

अपवर्क पर अपना प्रोफाइल कैसे बनाएं
वेबसाइट पर जाए
सबसे पहले आपको Upwork की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा और उसके बाद आपको अपनी प्रोफाइल बनानी होगी इस आर्टिकल में हम सिर्फ काम के बारे में बात करेंगे तो आपको अपनी प्रोफाइल उसी हिसाब से बनानी होगी Upwork पर आपको काम देना नहीं है आपको काम करना है तो आपको अपनी प्रोफाइल उसी हिसाब से बनानी होगी जब आप अपनी प्रोफाइल बनाएंगे तो आपको इस पर क्लिक करना होगा I’m a freelancer, looking for work और इसके बाद आपको आगे की डिटेल्स भरनी होंगी।
अकाउंट सेटअप
अपना प्रोफाइल बनाते समय आपसे कुछ विवरण Detailes मांगी जाती है जैसे आपका नाम, आपकी मेल आईडी, आपका स्थान, आप कहां से हैं और इसके बाद यदि वे कुछ और मांगते हैं तो आपको भर देनी है जानकारी, इससे अधिक कुछ नहीं। बहुत बेसिक इनफॉरमेशन होती है
आपकी प्रोफाइल इनफॉरमेशन
अब इसमें Upwork आपसे कुछ पूछता है जैसे आप क्या काम करना चाहते हैं, अगर आप WordPress से संबंधित काम करना चाहते हैं तो आपको WordPress के बारे में बताना होगा, उसके बाद आपका अनुभव पूछा जाता है कि आपको कितने सालों का अनुभव है और इसमें आपकी भाषा भी पूछी जाती है कि आप कौन-कौन सी भाषाएं जानते हैं, आपको यह सारी जानकारी देनी होगी

प्रोजेक्ट्स ऐड करना
अगर आप upwork पर काम करना चाहते हैं तो आपको upwork में अपने प्रोजेक्ट्स जोड़ने होंगे। आपके जो भी प्रोजेक्ट्स हैं, आपको दिखाना होगा कि आप क्या काम करते हैं। अगर आपने किसी कंपनी के लिए कुछ काम किया है और उस काम में कंपनी को ग्रोथ मिली है तो आप उस काम को भी अपने upwork प्रोफाइल में जोड़ सकते हैं।

बस आपसे ये जानकारी मांगी जाती है उसके बाद आपकी upwork प्रोफाइल बन जाती है लेकिन आपको एक बात का ध्यान रखना है आप कोई ऐसी जानकारी ना डाले जो फर्जी हो अगर आप ऐसा करते है तो आपको बाद में दिक्कत होगी या आपका upwork अकाउंट डिलीट भी हो सकता है
अपवर्क पर काम करने के लिए आपको वर्डप्रेस का क्या-क्या काम आना चाहिए
अब ये बहुत ही जरूरी बात है कि अगर आप Upwork पर WordPress का काम करना चाहते हैं तो आपको WordPress में कौन सा काम करना चाहिए क्योंकि जब आपको काम काम आता होगा तभी आपको क्लाइंट मिलेंगे। चलिए मैं आपको WordPress से जुड़े कुछ ऐसे काम बताता हूं जो Upwork पर हमेशा डिमांड में रहते हैं

वेबसाइट डेवलपमेंट यह काम बहुत डिमांड में है। Upwork पर बहुत से लोग अपनी वेबसाइट बनवाना चाहते हैं और इसके लिए वे फ्रीलांसर को हायर करते हैं। तो आपको पता होना चाहिए कि वर्डप्रेस की वेबसाइट कैसे बनती है, किन बातों का ध्यान रखना होता है जैसे Mobile Responsive, फ़ास्ट लोडिंग, SEO। वेबसाइट में थीम कैसे ऐड करते हैं, वर्डप्रेस वेबसाइट में प्लगइन कैसे ऐड करते हैं और वर्डप्रेस
वेबसाइट का SEO कैसे करते हैं, यह सब आपको पता होना चाहिए। अगर वर्डप्रेस वेबसाइट में कोई प्रॉब्लम आती है तो उसे कैसे ठीक करें। अगर वर्डप्रेस पर कोई वेबसाइट बनी है तो उस वेबसाइट को कैसे अपडेट करें। यह सब काम बहुत डिमांड में हैं। Upwork पर और हमेशा डिमांड में रहेंगे
अपवर्क पर जल्दी प्रोजेक्ट कैसे मिलते हैं
आप सब से जरूरी बात ही आती है कि Upwork पर प्रोजेक्ट कैसे मिले क्योंकि जो भी नए व्यक्ति Upwork पर काम करता है उसको प्रोजेक्ट जल्दी से नहीं मिलता तो कौन से तरीके हैं जिनसे जल्दी प्रोडक्ट मिल सकते हैं मैं आपको कुछ तरीका बताता हूं
अपनी प्रोफाइल को पूरा करें
अगर आपको Upwork पर जल्दी काम चाहिए तो आपको अपनी प्रोफाइल 100% पूरी करनी होगी क्योंकि अगर आपकी प्रोफाइल पूरी नहीं होगी तो संभावना है कि आपको प्रोजेक्ट न मिले इसलिए अपनी प्रोफाइल पूरी रखें
अपने बारे में अच्छे से बताएं
Upwork पर आपको अपने बारे में विस्तार से बताना होगा। अगर आप WordPress का काम जानते हैं तो WordPress के बारे में जो भी चीजें आप जानते हैं, उन्हें विस्तार से बताना होगा। आपके पास जो भी अनुभव है, उन्हें विस्तार से बताना होगा।
जो स्किल आती है वह अच्छे से बतानी है
आपको वर्डप्रेस में अपने द्वारा किए जाने वाले काम को अच्छे से समझाना होगा ताकि जब कोई आपकी प्रोफाइल देखे तो उसे पता चल सके कि आप क्या काम करते हैं, एक वर्डप्रेस डेवलपर के पास ये Skill होने चाहिए
- WordPress Development
- Famaliar with WordPress theme and Plugin
- WordPressTechnical Issue Solving like,site speed and Mobile Responsive
- WordPress Page Builder with Elementor
- SEO Knowledge of WordPress
- WordPress Woocommerce Integration
तो इस तरह से आपको अपने Skill के बारे में बताना है जो आपके पास है। आपको Upwork के अंदर ये सब Skills लिखने की जरूरत नहीं है। आपको उस काम के बारे में बताना है जो आप जानते हैं। अगर आप अपवर्क पर अपने हुनर के बारे में अच्छे से बताते हैं तो क्लाइंट को समझ में आता है कि ये व्यक्ति मेरी समस्या का समाधान कर सकता है।
एक्टिव रहना होता है
बहुत से लोग Upwork पर अपना अकाउंट बनाने के बाद क्या करते हैं, जब उन्हें क्लाइंट नहीं मिलते तो वो अपनी प्रोफाइल बंद कर देते हैं और फिर 3 दिन या 4 दिन बाद वो अपनी प्रोफाइल देखते हैं। आपको ऐसा नहीं करना चाहिए। आप जितना ज्यादा Upwork प्रोफाइल पर एक्टिव रहेंगे और ऑनलाइन रहेंगे, आपको काम मिलने के उतने ही ज्यादा चांस होंगे। Upwork ये चीजें नोटिस करता है कि कौन अपनी प्रोफाइल पर एक्टिव है। जो ज्यादा समय ऑनलाइन रहता है उसे ज्यादा काम मिलता है।
Proposal सही से लिखना होता है
जब भी आपको upwork पर कोई client मिलता है तो आपको उस client को एक प्रस्ताव भेजना होता है। कुछ लोग बिना client की पूरी details पढ़े ही अपना प्रस्ताव भेज देते हैं। आपको ऐसा नहीं करना चाहिए। सबसे पहले आपको client की require को पढ़ना होगा। client की क्या-क्या requirements हैं और उसके बाद आपको अपना प्रस्ताव short में लिखना है, उसे ज्यादा लंबा मत लिखिए। आपको अपने प्रस्ताव में जरूरी बात लिखनी है जिससे client की problem solve हो सके।
ज्यादा लेट नहीं करना है
जब भी Upwork पर कोई जॉब पोस्ट होती है तो आपको अपना प्रपोजल जल्दी से जल्दी भेजना होता है ताकि कॉम्पिटिशन कम हो। अगर आप अपना प्रपोजल देर से भेजते हैं तो हो सकता है कि आपको प्रपोजल भेजने का कोई फायदा न मिले क्योंकि Upwork पर बहुत से लोग एक्टिव रहते हैं और वो नई जॉब आने का इंतजार करते हैं। जैसे ही कोई नई जॉब पोस्ट होती है तो वो अपना प्रपोजल भेज देते हैं। तो ऐसे में आपको भी अपना प्रपोजल जल्दी से जल्दी भेजना होगा तभी आपको क्लाइंट मिल सकता है और काम भी।
कुछ जरूरी बातें जो आपको पता होनी चाहिए
कनेक्ट्स खराब नहीं करने हैं
जब आप Upwork पर अपना पहला प्रोफाइल बनाते हैं, तो आपको करीब 50 कनेक्शन मिलते हैं। जब भी आप किसी को प्रपोजल भेजते हैं, तो आपके कनेक्शन खत्म होते जाते हैं। इसलिए प्रपोजल भेजने से पहले आपको यह जांचना होगा कि आप सही प्रपोजल भेज रहे हैं या नहीं, वरना जब आपके कनेक्शन खत्म हो जाएंगे, तो आपको उन्हें पाने के लिए पैसे देने होंगे। आपको एक तरह का रिचार्ज करना होगा।
Fraud क्लाइंट से बचना है
इस प्लेटफॉर्म पर आपको कई ऐसे लोग भी मिलते हैं जो आपको नुकसान पहुंचाने के लिए आते हैं। जब आप इस प्लेटफॉर्म पर किसी को प्रपोजल भेजें तो अच्छी तरह से जांच लें कि क्लाइंट सही है या नहीं। अगर आपको थोड़ा भी गलत लगे तो उस काम को न लें और कोई दूसरा काम तलाश करें
WordPress Upwork तो अब मैं इस लेख को यहीं समाप्त करता हूँ। मुझे उम्मीद है कि आपको यह लेख पसंद आया होगा। अगर आप कुछ पूछना चाहते हैं तो आप मुझे कमेंट करके पूछ सकते हैं। मैं जल्द ही जवाब दूंगा।Wordpress Upwork
- WordPress Freelancing अभी इसको शुरू करें और हर महीने कमाए 30,000 से ₹40,000
- WordPress Money Top 8 तरीके जिनसे अच्छे पैसे कमा सकते हो आज ही शुरुआत करें

हेलो दोस्तों मेरा नाम जानू है और मुझे टेक्नोलॉजी में काम करना बहुत पसंद हैऔर वर्डप्रेस पर मैं पिछले 6 साल से काम कर रहा हूं और आज भी में वर्डप्रेस पर काम करता हूंऔर आज के समय में मुझे वर्डप्रेस बहुत अच्छे से आता है इस वेबसाइट को मनाने का मेरा एक ही मकसद है आप लोगों को वर्डप्रेस सिखा सकूं जो चीज मैंने सीखी है आप लोगों को बता सकूं मुझे उम्मीद है मेरी वेबसाइट से आपको बहुत अच्छी-अच्छी जानकारी प्राप्त होगी