आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि Razorpay WordPress Plugin क्या है, इस प्लगइन का इस्तेमाल कैसे करें और इस प्लगइन के आपके लिए क्या फायदे हैं। ये सारी बातें मैं आपको इस आर्टिकल में बताऊंगा।
अगर आपके पास भी Woocommerce वेबसाइट है और आप भी अपनी साइट पर पेमेंट मेथड रखना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है। मैं आपको इस Razorpay WordPress Plugin के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें बताऊंगा
Razorpay WordPress Plugin क्या है
Razorpay WordPress Plugin यह एक वर्डप्रेस प्लगइन है। आपको इस प्लगइन को वर्डप्रेस पर इंस्टॉल करना होगा। इस प्लगइन की मदद से आप अपने ग्राहकों से ऑनलाइन भुगतान प्राप्त कर सकते हैं। यदि आप अपनी साइट पर इस प्लगइन का उपयोग करते हैं, तो आपकी साइट पर कार्ड, वॉलेट, यूपीआई आदि जैसे पेमेंट गेटवे विकल्प इंस्टॉल हो जाते हैं। कोई भी व्यक्ति इस पेमेंट मेथड के जरिए अपना भुगतान कर सकता है।

इस प्लगइन का इस्तेमाल करना काफी आसान है अगर आपके पास एक Ecommerce वेबसाइट है और आप चाहते हैं कि अगर कोई आपका प्रोडक्ट खरीदे और पेमेंट करे तो इसके लिए आपको WordPress पर Razorpay WordPress Plugin को Install करना होगा और अगर आप किसी भी ग्राहक से पेमेंट प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले Razorpay कंपनी
से अप्रूवल लेना होगा आपको अपनी वेबसाइट को इस कंपनी से Verify करवाना होगा तभी आप इस प्लगइन का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि जब तक आपको अप्रूवल नहीं मिल जाता तब तक आप अपनी वेबसाइट पर पेमेंट प्राप्त नहीं कर पाएंगे।
अगर आप Razorpay कंपनी में अप्रूवल के लिए अप्लाई करते हैं तो यह कंपनी देखती है कि आपका किस तरह का बिजनेस है, आप क्या काम करते हैं, आपका वाकई कोई बिजनेस है या नहीं या फिर आपने बीन वजा के ही अप्लाई कर दिया है और अप्लाई करने के बाद
अगर कंपनी को सब कुछ अच्छे से समझ में आ गया तो वह आपको बहुत जल्दी अप्रूवल दे देती है। मैं आपको एक बात बताऊंगा अप्लाई करने से पहले अपनी पूरी वेबसाइट अच्छे से तैयार कर लें ताकि आपको जल्दी अप्रूवल मिल सके उसके बाद ही अप्लाई करें।
इस प्लगइन के फीचर्स क्या है
आसानी से अटैच हो जाता है
अगर आप इस प्लगइन का इस्तेमाल वर्डप्रेस पर करते हैं तो यह प्लगइन बिना किसी परेशानी के वर्डप्रेस पर आसानी से काम करता है। यह प्लगइन हर डिवाइस पर अच्छे से काम करता है चाहे वह लैपटॉप हो या मोबाइल फोन।
पेमेंट ऑप्शन
इस प्लगइन के अंदर आपको बहुत सारे पेमेंट ऑप्शन मिल जाते हैं जिससे आपके कस्टमर को पेमेंट करने में कोई परेशानी ना आए। इसमें आपको बहुत सारे पेमेंट ऑप्शन मिल जाते हैं जैसे कार्ड, यूपीआई और भी दूसरे ऑप्शन मिल जाते हैं जिससे आपके कस्टमर को पेमेंट करने में कोई परेशानी ना आए।
पेमेंट मैसेज
इसमें जब भी कोई व्यक्ति आपकी साइट पर भुगतान करता है तो उस ग्राहक को एक संदेश मिलता है कि भुगतान हो गया है और जैसे ही व्यक्ति भुगतान करता है, वेबसाइट के मालिक को भुगतान रसीद का संदेश भी मिलता है जिसका अर्थ है कि भुगतान सफल रहा है।
इंटरनेशनल पेमेंट
इस प्लगइन की मदद से आप विदेशों से भी पेमेंट प्राप्त कर सकते हैं। अगर कोई व्यक्ति विदेश में रहता है और आपका प्रोडक्ट खरीदता है तो वह व्यक्ति भी आसानी से आपकी साइट पर पेमेंट कर सकता है। इसमें कोई परेशानी नहीं होगी। अगर आप विदेश में काम करते हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आपको आसानी से पेमेंट मिल जाएगी।
मैंने आपको सब कुछ बता दिया है, अगर आपको इस प्लगइन से संबंधित कुछ भी पूछना है तो आप मुझे कमेंट कर सकते हैं, मैं जल्द ही आपको जवाब दूंगा, लेख पढ़ने के लिए धन्यवाद Razorpay WordPress Plugin
- 3 Best WordPress Contact Form Plugin अभी इनस्टॉल करें अपनी वेबसाइट पर
- 2 Best WordPress Security Plugin अभी इंस्टॉल करें और अपनी वेबसाइट को सुरक्षित बनाएं
- Social media plugin for wordpress कैसे जोड़ें अपनी साइट में केवल 10 मिनट में
- WordPress speed plugin वेबसाइट की गति 5 गुना बढ़ाएं

हेलो दोस्तों मेरा नाम जानू है और मुझे टेक्नोलॉजी में काम करना बहुत पसंद हैऔर वर्डप्रेस पर मैं पिछले 6 साल से काम कर रहा हूं और आज भी में वर्डप्रेस पर काम करता हूंऔर आज के समय में मुझे वर्डप्रेस बहुत अच्छे से आता है इस वेबसाइट को मनाने का मेरा एक ही मकसद है आप लोगों को वर्डप्रेस सिखा सकूं जो चीज मैंने सीखी है आप लोगों को बता सकूं मुझे उम्मीद है मेरी वेबसाइट से आपको बहुत अच्छी-अच्छी जानकारी प्राप्त होगी