WordPress In Hindi जानिए क्या होता है और इसे कैसे इस्तेमाल करें आसान शब्दों में

WordPress In Hindi आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि वर्डप्रेस क्या होता है और यह कैसे काम करता है वर्डप्रेस पर काम करने के क्या-क्या फायदे होते हैंऔर वर्डप्रेस हमारे लिए कैसे फायदेमंद होता है इन सभी बातों को आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे वह भी बहुत अच्छे से आपको मैं सभी चीज बताऊंगा इस आर्टिकल के अंदर चलिए शुरू करते हैं

दोस्तों जो भी आप कंटेंट देखते हो किसी भी वेबसाइट के ऊपर या फिर आप जो भी कंटेंट पढ़ते हो कहीं पर भी गूगल में सर्च करने के बाद तो जो वह कंटेंट होता है वह कहीं पर स्टोर किया जाता है उस कंटेंट को वह कंटेंट ऐसे ही नहीं आपको दिख जाता है उस

कंटेंट को स्टोर करना पड़ता है कहीं पर उसके बाद ही उस कंटेंट को गूगल के अंदर दिखाया जाता है जो यह कंटेंट आप पढ़ रहे हो इस कंटेंट को भी मैंने कहीं पर स्टोर करके रखा है और जब आप लोग सर्च करते हो तो गूगल अपने हिसाब से रिजल्ट दिखाता है गूगल के अंदर

अब जो रिजल्ट गूगल दिखता है वह डिपेंड करता है कि किसी भी व्यक्ति की वेबसाइट कैसी है उसकी वेबसाइट कितनी पुरानी है कैसा उसकी वेबसाइट पर कंटेंट है उन सभी चीजों को देखता है गूगल और उसके बाद ही रैंकिंग देता है ऊपर या नीचे किसी भी वेबसाइट को तो इस स्थिति में वर्डप्रेस एक बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है WordPress In Hindi

WordPress In Hindi Kya hain

WordPress In Hindi वर्डप्रेस एक कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम है वर्डप्रेस के अंदर हम अपने वह सभी कंटेंट लिखते हैं जिनको हम गूगल के अंदर रैंक करवाना चाहते हैं वर्डप्रेस एक तरीके का एक स्टोर होता है जो हमको ऑनलाइन Provide किया जाता है होस्टिंग प्रोवाइडर के द्वारा जी हां हमको एक होस्टिंग लेनी होती है और वह होस्टिंग प्रोवाइडर हमको एक वेबसाइट देते हैं बनाकर वर्डप्रेस पर तो वर्डप्रेस पर हमें एक स्पेस मिल जाता है अपने कंटेंट को रखने के लिए जिसको हम (CMS) Content Management system भी बोलते हैं

WordPress In Hindi
Image by wordpress.com

गूगल पर आप जो भी Articles पढ़ते हो वह सभी आर्टिकल्स वर्डप्रेस पर ही रखे जाते हैं ज्यादातर जो वेबसाइट बनी है वह वर्डप्रेस पर ही बनी है जो आप मेरा आर्टिकल पढ़ रहे हो यह भी मैंने वर्डप्रेस पर ही वेबसाइट बना रखी है और इस आर्टिकल को भी मैंने वर्डप्रेस पर ही रखा है

WordPress के फायदे क्या-क्या है

अगर आप अपनी एक नई वेबसाइट बनाने की सोच रहे हो और आप यह सोच रहे हो कि मैं अपनी वेबसाइट वर्डप्रेस पर बनाओ या फिर नहीं बनाओ तो मैं आपको कुछ WordPress के फायदे बताने जा रहा हूं जिनको जानने के बाद आप अपनी वेबसाइट को वर्डप्रेस पर बनाने के लिए ही तैयार हो जाओगे क्योंकि वर्डप्रेस एक बहुत ही पॉपुलर प्लेटफार्म है चलिए मैं आपको इसके फायदे बताता हूं WordPress In Hindi

Easy to use

वर्डप्रेस को इस्तेमाल करना बहुत ही ज्यादा आसान है कोई अगर बेगिनेर है मतलब उसने कभी वर्डप्रेस इस्तेमाल नहीं किया है तो वह व्यक्ति भी वर्डप्रेस को आसानी से इस्तेमाल कर सकता है इसके जो भी फीचर्स है उसको समझने में ज्यादा टाइम आपको नहीं लगेगा कुछ ही समय में आप इसके सभी फीचर्स को आसानी से समझ जाते हो ऐसा आपको अच्छा इंटरफेस देखने को मिलता है वर्डप्रेस के अंदर

Easy to Customize

जब भी कोई व्यक्ति किसी वेबसाइट को बनता है तो वह यह चाहता है कि मेरी वेबसाइट जो है एक प्रोफेशनल वेबसाइट लगे तो आपको वर्डप्रेस के अंदर यह फैसिलिटी मिलती हैआपकी जो वेबसाइट है वर्डप्रेस में एक प्रोफेशनल वेबसाइट आप बना सकते हो सारी सुविधा आपको वर्डप्रेस के अंदर मिल जाती है आसानी से

Without codig

बहुत से लोग कहते हैं की वेबसाइट बनाने के लिए कोडिंग आनी चाहिए बिना कोडिंग के वेबसाइट बनाना पॉसिबल नहीं है लेकिन ऐसा नहीं है अगर आप वर्डप्रेस का इस्तेमाल करते हो तो आपको किसी भी कोडिंग कि अगर कोई ज्ञान नहीं है तो भी आप वर्डप्रेस पर आसानी से वेबसाइट बना सकते हो वर्डप्रेस में आपको कोई भी कोडिंग करने की जरूरत नहीं पड़ती है वर्डप्रेस के अंदर

आपको प्लगिंस मिल जाते हैं जिनकी मदद से आपका काम बहुत ज्यादा आसान हो जाता है यह प्लगिंस आपका वह सभी काम करके देते हैं जो काम आपको कोडिंग से करना होता है तो इसलिए वर्डप्रेस में आपको प्लगिंस मिल जाते हैं आपका काम आसान हो जाता है WordPress In Hindi

WordPress SEO

अगर आपने कोई वेबसाइट बनाई है और उस वेबसाइट का सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन नहीं किया है तो उस वेबसाइट को गूगल में रैंक करना बहुत मुश्किल होता है लेकिन अगर आप वर्डप्रेस पर वेबसाइट बनाते हो तो वर्डप्रेस में आपको वह सारी फैसिलिटी मिलती है जिससे आप अपनी वेबसाइट को सर्च इंजन फ्रेंडली बना सकते हो वर्डप्रेस के अंदर आपको वह सारे प्लगिंस मिलते हैं जिनसे

WordPress In Hindi
WordPress In Hindi

आप अपनी वेबसाइट के लिए अच्छे से सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन कर सकते हो और आपकी जो वेबसाइट है वह गूगल के अंदर रैंक कर सकती है वर्डप्रेस के अंदर आपको बहुत सारे सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन प्लगइन मिल जाते हैं जिससे आपकी वेबसाइट की जो परफॉर्मेंस है वह बहुत अच्छी हो जाती है

अगर आप दूसरे किसी प्लेटफार्म पर वेबसाइट बनाते होऔर अगर आप वर्डप्रेस पर वेबसाइट नहीं बना रहे तो आपको दूसरे प्लेटफार्म पर इतनी ज्यादा सुविधा नहीं मिलती है जिससे आप अपनी वेबसाइट को एक प्रोफेशनल वेबसाइट बना सकूं हां अगर

आपको कोडिंग की नॉलेज है तो आप दूसरे प्लेटफार्म पर भी एक प्रोफेशनल वेबसाइट बना सकते हो लेकिन अगर आपको कोडिंग की नॉलेज नहीं है या फिर कम है तो इस स्थिति में आपके लिए वर्डप्रेसी बहुत अच्छा रहेगा

WordPress Features क्या-क्या है

अगर आप वर्डप्रेस पर काम कर रहे हो या फिर वर्डप्रेस पर काम करने की सोच रहे हो तो आपको वर्डप्रेस के फीचर्स के बारे में पता होना चाहिए कि इसके अंदर आपको क्या-क्या फीचर्स मिलते हैं जिससे आपकी जो वेबसाइट है वह एक प्रोफेशनल वेबसाइट बन जाती है तो चलिए मैं आपको समझता हूं इसमें क्या-क्या फीचर्स मिलते हैं आपको WordPress In Hindi

WordPress Professional theme

जो भी बड़ी-बड़ी वेबसाइट होती है अपने उन वेबसाइट का डिजाइन देखा होगा एक प्रोफेशनल डिजाइन होता है उन वेबसाइट का तो आप भी अगर ऐसा ही डिजाइन चाहते हैं अपनी वेबसाइट का तो ऐसा डिजाइन आपको वर्डप्रेस के अंदर मिल जाता है वर्डप्रेस के अंदर आपको ऐसी बहुत सारी Themes मिल जाती है जो बिल्कुल फ्री होती है और उन Themes का जो डिजाइन होता है वह

एकदम ऐसा होता है जैसे एक प्रोफेशनल वेबसाइट का हो आपको सिर्फ उन Themes को अपने वर्डप्रेस में इंस्टॉल करना है और आपकी जो वेबसाइट है वह एकदम प्रोफेशनल वेबसाइट बन जाती है ज्यादा कुछ नहीं करना होता है

WordPress Plugin

वर्डप्रेस में वह सारे प्लगिंस आपको मिल जाते हैं जो बहुत ही ज्यादा इंपॉर्टेंट होते हैं हर एक वेबसाइट के लिए वर्डप्रेस में आपको सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन करने के लिए एक प्लगइन मिल जाता है WordPress के अंदर आपको अपनी वेबसाइट की जो Catche है उसको

क्लियर करने के लिए भी प्लगइन मिल जाता है वर्डप्रेस के अंदर आपको अगर यह ऑप्शन लगाना है कि आपकी वेबसाइट पर जो भी आता है वह आपकी वेबसाइट को फॉलो कर ले तो सोशल आइकॉन बटन भी आपको मिल जाते हैं वर्डप्रेस के अंदरऔर ऐसे बहुत सारे प्लगिंस है जो आपको बहुत मदद करते हैं आपकी वेबसाइट का जो काम है आसान करने में

wordpress Ecommerce

अगर आप अपनी कोई ऐसी वेबसाइट बनाने की सोच रहे हो जिस पर आप कोई प्रोडक्ट सेल कर सको यानी कि कोई ई-कॉमर्स वेबसाइट अगर आप अपनी बनाने की सोच रहे हो तो ऐसी वेबसाइट भी आप वर्डप्रेस पर आसानी से बना सकते हो वर्डप्रेस के अंदर आपको वह सारी सुविधा मिलती है जिससे आप अपनी एक ई-कॉमर्स वेबसाइट को चला सको इसके लिए आपको वर्डप्रेस के अंदर बहुत सारे अच्छे प्लगिंस मिल जाते हैं जिससे आप अपनी वेबसाइट को अच्छे से कस्टमाइज्ड कर सकते हो

WordPress Elementor

अगर आपको एलिमेंटर का इस्तेमाल करना आता है तो आप अपनी वेबसाइट को खुद से भी डिजाइन कर सकते हो एलिमेंटर की मदद से एलिमेंटरी एक प्रोफेशनल वेबसाइट बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है इस एलिमेंट को बहुत सारे लोग Use करते हैं

अपने कंटेंट को अच्छा करने के लिए अपनी वेबसाइट को अच्छा करने के लिए जिससे उनकी जो वेबसाइट है उसका जो लुक है वह एक प्रोफेशनल लुक लग सके तो वर्डप्रेस के अंदर आपको यह सुविधा भी मिलती हैआप एलिमेंटर इस्तेमाल कर सकते हो

WordPress पर वेबसाइट कैसे बनाएं (Step-by-Step Guide)

मैं आपको बताता हूं अब की आप अपनी वर्डप्रेस पर एक वेबसाइट कैसे स्टार्ट कर सकते हो सब चीज मैं आपको बताता हूं आसानी से WordPress In Hindi

Choose Hosting plan

अगर आपको अपनी वर्डप्रेस पर एक वेबसाइट बनानी है तो सबसे पहले आपको उसके लिए एक होस्टिंग लेनी होती हैऔर यह होस्टिंग आपको 1 साल के लिए भी मिलती है 2 साल के लिए भी मिलती है और 4 साल के लिए भी मिलती हैऔर इन सभी का जो Price होता है वह अलग-अलग होता है आपका जैसा बजट है आप उसके हिसाब से होस्टिंग ले सकते हो मैं जो आपको होस्टिंग प्रोवाइड बता रहा हूं यह बहुत ही फेमस है मैं भी इन्हीं से ही होस्टिंग ले रखी है

Hosting Provider Name: Hostinger

Choose domain name

आपको होस्टिंग लेने के बाद एक डोमेन नाम भी लेना होता है क्योंकि एक वेबसाइट को बनाने के लिए डोमेन नेम और एक होस्टिंग की जरूरत बहुत ज्यादा होती है अगर इन दोनों में से एक भी चीज नहीं होगी तो एक वेबसाइट पूरी नहीं होती है तो इसलिए आपको एक होस्टिंग के साथ-साथ एक डोमिन भी लेना जरूरी होता है

WordPress Installation

जब आप डोमेन नाम ले लेते हो और होस्टिंग ले लेते हो तो आपको अपना वर्डप्रेस इंस्टॉल करना होता है इसके बादअपने डोमेन नाम ले लिया है आपने होस्टिंग भी ले ली है इसके बाद आपको वर्डप्रेस इंस्टॉल करना होता है जिस पर आप काम करने वाले हो जिस पर आप काम करोगे फ्यूचर के अंदर

Connect Hosting to Your domain name

जब आपने होस्टिंग ले ली है और डोमेन भी ले ली है तो उसके बाद आपको इन दोनों को एक दूसरे से कनेक्ट करना होता हैआपको जहां से अपने डोमेन ली है वहां पर नेम सर्वर बदलने होते हैं आपको वहां पर वह नेम सर्वर डालने होते हैं जहां से अपने Hosting ले

रखी है क्योंकि जब तक आप नेम सर्वर नहीं बदल दोगेआपकी वेबसाइट सही से नहीं चल पाएंगे तो नेम सर्वर बदलना बहुत ज्यादा जरूरी है अगर आपको यह काम नहीं आता तो आप वीडियो देखकर बदल सकते हो या किसी एक्सपर्ट की सलाह ले सकते हो मदद WordPress In Hindi

FAQ

Question:1 वर्डप्रेस कैसे सीखें?

Answer: अगर आपको वर्डप्रेस सीखना है तो सबसे पहले आपको एक वर्डप्रेस वेबसाइट बनानी जरूरी है उसके बाद ही आपको वर्डप्रेस के सभी फीचर समझ में आ पाएंगे और जैसे टाइम बढ़ता जाएगा आपको वर्डप्रेस समझ में आने लग जाएगाऔर इसके अलावा आप यूट्यूब पर वीडियो देख सकते हो गूगल पर आर्टिकल पढ़ सकते हो वर्डप्रेस Free Course को ज्वाइन कर सकते हो

Question:2 वर्डप्रेस सीखने में कितना समय लगता है?

Answer: यह पूरी तरीके से आपके ऊपर है आप कितनी जल्दी सिखाते हो वैसे WordPress को सीखने में 4 से 6 महीने लगते हैं

Question:3 वर्डप्रेस डेवलपर जॉब क्या है?

Answer: इस काम में आपको क्लाइंट की वेबसाइट वर्डप्रेस पर बनानी होगी। इसके लिए आपको वर्डप्रेस आना चाहिए क्योंकि वर्डप्रेस पर अलग-अलग तरह की वेबसाइट बनाई जाती हैं जैसे न्यूज़ वेबसाइट, ब्लॉगिंग वेबसाइट, ई-कॉमर्स वेबसाइट। आप देखें कि किस क्लाइंट की क्या जरूरत है, उसी के हिसाब से आपको क्लाइंट की वेबसाइट बनानी है।

Question:4 वर्डप्रेस डेवलपर कैसे बने?

Answer: अगर आप वर्डप्रेस डेवलपर बनना चाहते हैं तो आपको वर्डप्रेस को अच्छे से सीखना होगा। आपको वर्डप्रेस पर अलग-अलग तरह की वेबसाइट बनानी आनी चाहिए उसके बाद ही आप वर्डप्रेस डेवलपर बन सकते हैं।WordPress In Hindi

WordPress In Hindi मैंने इस आर्टिकल में आपको हर चीज बता दी हैं अगर आपको कुछ पूछना है तो आप मुझे कमेंट कर सकते हो मैं आपको जल्दी रिप्लाई दूंगा कुछ भी चीज आपको पूछनी है WordPress से जुड़ी हुई WordPress In Hindi

  1. WordPress Menu केवल 10 मिनट के अंदर कैसे बनाते हैं जानें पूरी प्रक्रिया
  2. WordPress speed plugin वेबसाइट की गति 5 गुना बढ़ाएं
  3. Elementor wordpress plugin जानिए क्या है कैसे इनस्टॉल करते हैं पूरी जानकारी

Leave a Comment