WordPress Email Marketing क्या है कैसे करते हैं

आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि WordPress Email Marketing क्या है, यह कैसे काम करती है, WordPress Email Marketing करने के लिए हमें कौन-कौन से Tools की जरूरत होती है और क्या WordPress Email Marketing हमारे Business के लिए फायदेमंद है या नहीं, ये सारी बातें मैं आपको आज के इस आर्टिकल में बताऊंगा।

अगर आपका भी कोई बिज़नेस है तो आपको भी अपने बिज़नेस की ग्रोथ के लिए WordPress Email Marketing करनी चाहिए क्योंकि आज के समय में हर बिज़नेस को सफल बनाने में ईमेल मार्केटिंग बहुत ज़रूरी है इसलिए आपको यह भी पता होना चाहिए कि WordPress Email Marketing में अच्छे नतीजे देने वाली सही रणनीतियाँ कौन सी हैं

WordPress Email Marketing क्या है

WordPress Email Marketing एक मार्केटिंग रणनीति है जिसमें एक वर्डप्रेस वेबसाइट अपने ग्राहकों को ईमेल के माध्यम से अपनी सेवाओं और उत्पादों के बारे में जानकारी भेजती है और इसके माध्यम से कंपनी अपने ब्रांड का प्रचार भी करती है। अगर कंपनी मार्केट में कुछ नया उत्पाद ला रही है, तो कंपनी उस उत्पाद के बारे में अपने ग्राहकों को मेल भेजती है और ऑफ़र के साथ मेल भेजती है ताकि कंपनी की बिक्री बढ़ सके।

WordPress Email Marketing फायदे क्या है

सीधा बात कर सकते हो

WordPress Email Marketing करके आप सीधे अपने ग्राहकों से बात कर सकते हैं, अपने ग्राहकों की पसंद को समझ सकते हैं, अपने ग्राहकों से अपनी सेवाओं के बारे में फीडबैक ले सकते हैं ताकि आपका व्यवसाय और आगे बढ़ सके। यदि आप ईमेल के माध्यम से सीधे अपने ग्राहकों से बात करते हैं, तो आपके पास एक मजबूत ब्रांड वैल्यू बनती है।

पैसे कम लगते हैं

अगर आपने अपना खुद का बिजनेस शुरू किया है तो आपको अपने बिजनेस की ग्रोथ के लिए ईमेल मार्केटिंग जरूर करनी चाहिए और ईमेल मार्केटिंग में आपका ज्यादा पैसा खर्च नहीं होता है अगर आप किसी कंपनी के पेड टूल्स भी खरीदते हैं तो आपका सालाना खर्च सिर्फ 4,000 से 5,000 आता है जो एक नए बिजनेस के लिए काफी अच्छा है अगर आप अपने बिजनेस को जल्दी बढ़ाना चाहते हैं तो आपको इतना खर्च तो करना ही पड़ेगा।

ट्रैफिक बढ़ता है

अगर आप अपनी कंपनी के नए-नए अपडेट्स अपने कस्टमर को भेजते हो तो इससे आपकी वेबसाइट का ट्रैफिक भी पड़ता हैऔर आपकी वेबसाइट के ऊपर लीड्स भी आपको ज्यादा मिलती है इससे आपकी ब्रांड की अवेयरनेस भी बहुत ज्यादा बढ़ जाती हैऔर जहां पर अभी आपकी वेबसाइट हैअगर आप कंटिन्यू काम करते हो तो बहुत जल्दी आपकी वेबसाइट का ट्रैफिक बढ़ता है और आपको बहुत ज्यादा Leads मिल सकते हैं

WordPress Email Marketing के लिए बेस्ट प्लगिंस यह है

Mailchimp List Subscribe form
Wordpress Email Marketing

अगर आप इस Plugin को वर्डप्रेस के अंदर इस्तेमाल करते हो तो आपको आपके कस्टमर की Email List मिल जाती है और फिर बाद में कभी भी पता लगा सकते हो किआपके कौन से कस्टमर ऐसे हैं जो आपकी ब्रांड में इंटरेस्टेड है क्योंकि आपके पास डाटा आपको मिल जाता है इस प्लगइन की मदद सेअगर आपको बिजनेस की ग्रोथ करनी है तब डाटा होना जरूरी होता है जो आपको यह प्लगइन देता है

OptinMonster
Optimonster wordpress plugin

यह भी ईमेल मार्केटिंग के लिए बहुत ही अच्छा प्लगइन है। अगर आप आसानी से ईमेल मार्केटिंग करना चाहते हैं तो आप इस प्लगइन का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह प्लगइन आपके कस्टमर्स का डेटा आपके पास लाता है और लीड जनरेट करने में भी यह प्लगइन काफी मदद करता है। तो आप इस प्लगइन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इस प्लगइन को काफी लोगों ने डाउनलोड किया है।

WordPress Email Marketing Automation

वर्डप्रेस ईमेल मार्केटिंग ऑटोमेशन का मतलब है कि आपको अपने कस्टमर के लिए एक ऑटोमेशन बनाना होगा ताकि आपके प्रोडक्ट, आपकी सर्विसेज, आपके ऑफर की जानकारी आपके कस्टमर तक समय पर पहुंच सके। इसमें आपको एक-एक करके ईमेल भेजने की जरूरत नहीं होती है । इसमें आपको सिर्फ एक ऑटोमेशन सेटअप करना होता है जिसके बाद आपके सारे जरूरी ईमेल आपके कस्टमर तक पहुंच जाते हैं। इससे आपका काफी समय बचता है।

Best WordPress Plugins for Email Marketing Automation

ConvertKit
convertkit wordpress plugin

यह एक बहुत ही अच्छा प्लगइन है इस प्लगइन की मदद से आप अपने बिजनेस के लिए बिना किसी परेशानी के एक अच्छा ऑटोमेशन बना सकते हैं इस प्लगइन के अंदर आपको बहुत सारी चीजें मिलती हैं जिससे आपको अपना ईमेल मार्केटिंग सेटअप करना आसान हो जाता है इसलिए मैं यह जरूर कहूंगा कि आपको इस प्लगइन का इस्तेमाल करना चाहिए।

WordPress Email Marketing Automation कैसे बनाएं

ईमेल लिस्ट बनाएं

सबसे पहले आपको अपने कस्टमर की ईमेल लिस्ट बनानी होगी क्योंकि ईमेल लिस्ट होनी बहुत ज्यादा जरूरी है अगर आपकोऑटोमेशंस चलना है ईमेल लिस्ट बनाने के लिए आप वर्डप्रेस के प्लगिंस का इस्तेमाल कर सकते हो जो मैंने आपको बताए हैं

ऑटोमेशन ईमेल सेट करें

आपको अपने बिजनेस के हिसाब सेअपनी ईमेल लिस्ट बनानी है और अपने कस्टमर को ईमेल से भेजनी है जब कोई नया कस्टमर आपसे जुड़ता है तो आपको उसकी एक ऐसा इमेज भेजना है थैंक यू का आप हमारे बिजनेस से जुड़े हैं आपका शुक्रिया पहले ईमेल यह होना चाहिए जो भी आपके बिजनेस से जुड़ा है नया बंदा और आगे की ईमेल्स आप अपने Goals के हिसाब से लगा सकते हो

इस आर्टिकल से मुझे बस यही उम्मीद है कि आपको मेरा कंटेंट पसंद आएगा। अगर आप वर्डप्रेस ईमेल मार्केटिंग के बारे में कुछ भी पूछना चाहते हैं तो आप मुझसे पूछ सकते हैं, मैं जल्द ही आपको जवाब दूंगा।

  1. WordPress and Wix कौन सा प्लेटफार्म आपके लिए सही है (2025) मैंअपनी वेबसाइट बनाए
  2. WordPress Freelancing अभी इसको शुरू करें और हर महीने कमाए 30,000 से ₹40,000

Leave a Comment