आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि वर्डप्रेस कोर्स क्या होता है कैसे कोर्स को आप ज्वाइन कर सकते हो और वर्डप्रेस कोर्स को करके आपको क्या-क्या फायदे मिलते हैं WordPress Course को करने के लिए कितने पैसे की जरूरत होती हैऔर कौन व्यक्ति WordPress Course कर सकता है इन सभी चीजों को आज के आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा
आज के समय में WordPress बहुत ही ज्यादा मशहूर हो गया है वर्डप्रेस का इस्तेमाल बहुत सारे लोग करते हैं लेकिन जिनको वर्डप्रेस नहीं आता है ऐसे व्यक्ति वर्डप्रेस का कोर्स लेते हैं जिससे वह वर्डप्रेस सीख सके की वर्डप्रेस्ड क्या होता है कैसे काम करता है इसके ऊपर कैसी वेबसाइट बनाई जाती है तो अगर आप भी उनमें से कोई एक व्यक्ति हो जिसको WordPress सीखना है तो आपको भी कोर्स ज्वाइन करना पड़ेगा
WordPress Course क्या है

WordPress Course एक ऐसा कोर्स होता है जिसके अंदर आपको वर्डप्रेस के बारे में बताया जाता है कि वर्डप्रेस क्या होता है कैसे वर्डप्रेस के ऊपर वेबसाइट बनाई जाती है WordPress के अंदर कैसे प्लगइन इंस्टॉल किए जाते हैं WordPress के अंदर कैसे थीम्स का इस्तेमाल किया जाता हैऔर अगर वर्डप्रेस के ऊपर एक प्रोफेशनल वेबसाइट बनानी है तो उसको कैसे बनाया जाता है इन सभी चीजों को कोर्स के अंदर सिखाया जाता है स्टेप बाय स्टेप कोर्स के अंदर आपको हर चीज को एक-एक करके अच्छे से बताई जाती हैअब यह डिपेंड करता है कि आप कोर्स कहां से कर रहे हो कुछ कोर्स महंगे होते हैं कुछ कोर्स बहुत सस्ते भी होते हैं
WordPress Online Courses
अगर आप वर्डप्रेस का ऑनलाइन कोर्स करते हो तो आपको बहुत सारी वेबसाइट्स ऐसी होती है जो कोर्स पूरा होने के बाद आपको सर्टिफिकेट भी देती है कि आपने उनकी कंपनी से वर्डप्रेस सीखा हैऔर अगर आप ऑनलाइन wordpress का कोर्स करते हो तोआपको जो फीस देनी होती है वह थोड़ी सी कम देनी होती है ऑनलाइन कोर्स में ज्यादा पैसे नहीं लगते हैं wordpress सीखने के लिएऑनलाइन कोर्स अगर आप करते हो वर्डप्रेस का तो आपको सिर्फ₹500 से ₹700 तक ही लगते हैं इतने में आप वर्डप्रेस कोर्स सीख लेते हो
अगर आपको ऑनलाइन WordPress Course करना है तो आप इस वेबसाइट पर जा सकते हो : saddamkassim.com
यह आपको बहुत ही कम पैसों में बहुत ही अच्छा कोर्स करवा कर देते हैं और आप उनकी वेबसाइट के ऊपर जाकर देख सकते हो कि इनको कितनी रेटिंग्स मिली हुई है कितने लोग उनके साथ जुड़े हुए हैं
WordPress Offline Course
अगर आप WordPress का ऑफलाइन कोर्स करते हो तो आप वह भी कर सकते हो आपको अपने घर के आस-पास किसी इंस्टिट्यूट में जाना हैऔर वहां जाने के बाद आपको यह देखना है कि क्या वह वर्डप्रेस का कोर्स करवाते हैं यह चीज आप इंटरनेट में भी सर्च कर सकते हो कि आपका नियर में कोई इंस्टिट्यूट है जो वर्डप्रेस कोर्स करवाता हैऔर अगरआप किसी इंस्टिट्यूट में जाकर वर्डप्रेस
का कोर्स करते हो तो बहुत ज्यादा चांसेस होते हैं कि आपको सिंगल वर्डप्रेस का कोर्स नहीं करवाया जाता है वहां पर आपको दो-तीन चीज एक साथ सीखनी पड़ती है उसके बाद ही आपको वर्डप्रेस का कोर्स मिल सकता है जैसेआपको गूगल एड्स भी सीखने पड़ेंगेऔर उसके साथ आप वर्डप्रेस कोर्स कर सकते हो पर अगरआप ऑफलाइन वर्डप्रेस कोर्स करते हो तो यह बहुत महंगा पड़ता है इसकी जो Cost होती है वह ₹10000 से लेकर ₹25000 तक हो सकती है
लेकिन अगर आप ऑफलाइन कोर्स करते हो तो आपको थोड़ा ज्यादा फायदा मिलता हैआपको ज्यादा चीज अच्छे से समझ में आती हैऔर अगर आपको कोई डाउट है तो आप उसको अपने सीनियर से जाकर पूछ सकते हो
free WordPress Course
YouTube
WordPress Course यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर आपको वर्डप्रेस की हजारों वीडियो मिल जाती हैऔर यूट्यूब की मदद से आप पूरा वर्डप्रेस सीख सकते हो यूट्यूब के ऊपर कुछ ऐसे वीडियो भी बनाए जाते हैं जो स्टेप बाय स्टेप होते हैं जिसमें वर्डप्रेस के बारे में अच्छे से बताया जाता है तो आप उन वीडियो को देख सकते हो और उन वीडियो को एक-एक करके देखना है ताकि हर चीज अच्छे से समझ में आए तो यूट्यूब से भी आप वर्डप्रेस सीख सकते को बहुत आसानी से
Free Online Websites
अगर आपको वर्डप्रेस्ड सीखना है लेकिन आपके पास पैसे नहीं है तो आपको बहुत सारी ऐसी वेबसाइट मिल जाती है जो आपको पूरा WordPress सिखाती है यह वेबसाइट आपको गूगल के ऊपर मिल सकती है कुछ वेबसाइट क्या करती है कि वह अपना फ्री ट्रायल आपको देती है अगर आपको उनका फ्री ट्रायल पसंद आता है तो आप उनके पैड कोर्स भी ले सकते होऔर कुछ वेबसाइट ऐसी होती है जो कुछ भी पैसा नहीं लेती है पूरा कोर्स फ्री में ही करवाती है आपको मैं वेबसाइट के नाम बता रहा हूंआप उन पर जाकर देख सकते हो
- WPBeginners
- WordPress Codex
- Learn wordpress
- Coursera
- Khan Academy
आप इनके ऊपर जाकर देख सकते हो यह आपको वर्डप्रेस सीखते हैं मैंने आपको पहले ही बताया है कि इनमें से कुछ वेबसाइट सबको फ्री ही WordPress सिखाएगी और कुछ वेबसाइट प्रीमियम भी चार्ज करती है अब आप अपने हिसाब से देख सकते हो आपको किस तरीके से वर्डप्रेस सीखना है WordPress Course
- WordPress Digital Product अपना खुद का बिजनेस अभी शुरू करें और हर महीने कमाए 50,000 से ज्यादा
- WordPress Freelancing अभी इसको शुरू करें और हर महीने कमाए 30,000 से ₹40,000

हेलो दोस्तों मेरा नाम जानू है और मुझे टेक्नोलॉजी में काम करना बहुत पसंद हैऔर वर्डप्रेस पर मैं पिछले 6 साल से काम कर रहा हूं और आज भी में वर्डप्रेस पर काम करता हूंऔर आज के समय में मुझे वर्डप्रेस बहुत अच्छे से आता है इस वेबसाइट को मनाने का मेरा एक ही मकसद है आप लोगों को वर्डप्रेस सिखा सकूं जो चीज मैंने सीखी है आप लोगों को बता सकूं मुझे उम्मीद है मेरी वेबसाइट से आपको बहुत अच्छी-अच्छी जानकारी प्राप्त होगी