आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि WordPress work from Home Job कैसे कर सकते हो घर बैठे वर्डप्रेस का काम कैसे मिलेगा कहां से मिलेगा और इसमें आपको कितना पैसा मिल सकता हैऔर हम यह भी जानेंगे कि अगर आप Home पर बैठ कर काम करते हो तो आपको क्या-क्या फायदे मिलते हैं इन सभी पर आज हम बात करेंगे इस आर्टिकल में
बहुत सारे ऐसे लोग होते हैं जो घर पर रहकर भी काम करते हैं लेकिन यह डिपेंड करता है कि वह किस प्रकार का काम कर रहे हैंअगर कुछ इस तरीके का काम है जो व्यक्ति को ऑफिस जाकर ही करना होता है तो इस स्थिति में व्यक्ति को ऑफिस जाकर ही काम करना पड़ेगा लेकिन कुछ काम ऐसे भी होते हैं जो घर पर रहकर भी किया जा सकते हैं उसमें से एक WordPress work from Home Job भी है अगर आपको भी वर्डप्रेस आता है WordPress के ऊपर वेबसाइट बनानी आती है तोआपको भी घर बैठे काम मिल सकता है बहुत आसानी से चलिए जानते हैं कैसे
Table of Contents
WordPress work from Home Job क्या है
WordPress work from Home Job का मतलब यही है कि आपको वर्डप्रेस का काम घर पर रहकर करना है आपको किसी भी कंपनी के साथ जॉइन हो जाना है और उसके बाद कंपनी आपको प्रोजेक्ट देती है आपको घर पर रहकर उस प्रोजेक्ट को पूरा करना होता

है कंपनी आपको समय समय परआपको प्रोजेक्ट देती हैऔर वर्डप्रेस के अंदर आपको कुछ इस तरीके का काम करना होता है जैसे किसी क्लाइंट की वेबसाइट बनाना वर्डप्रेस के अंदर प्लगइन इंस्टॉल करनाऔर उसकी सेटिंग करना WordPress के अंदर थीम इंस्टॉल करना थीम को कस्टमाइज करना वर्डप्रेस के अंदर मेनू बनाना तो ये कुछ जरूरी काम होते हैं जो वर्डप्रेस के अंदर करने होते हैं इसके अंदर और भी काम आते हैं लेकिन यह जरूरी काम है जो मैंने बताए हैं
WordPress Work From Home Job कहां से मिलेगी
सबसे बड़ी बात यही आती है कि Job कहां से मिलेगी जब आपके पास Job होगी तभी तो आप काम कर पाओगे तो मैं आपको कुछ ऐसे तरीके बता रहा हूं जिनसे आपको बहुत जल्दी जॉब मिल सकती है तो यह कुछ तरीका है जिनकी मदद से आप जल्दी जॉब ले सकते हो वह भी घर बैठे
फ्रीलांस वेबसाइट्स
आपको क्या करना है अपना एक अकाउंट बनाना है सभी फ्रीलांसिंग वेबसाइट के ऊपर जैसे अपवर्क हो गया या फिर फाइबर हो गया यह कुछ अच्छे प्लेटफार्म है जो फ्रीलांसिंग के लिए फेमस है आपको इन प्लेटफार्म के ऊपर अपना एक अकाउंट बनाना है इन प्लेटफार्म पर अकाउंट बनाने के लिए कोई भी पैसा नहीं देना पड़ता हैऔर अगर आपने अच्छे तरीके से यहां पर अकाउंट बनायाऔर अपनी स्किल्स को अच्छे तरीके से दिखाई तो आपको यहां से बहुत जल्दी काम मिल सकता है
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म
आपको अपनी एक प्रोफेशनल प्रोफाइल बनानी है सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के ऊपर जैसे इंस्टाग्राम फेसबुक और भी जितने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है उनके ऊपर अपनी एक प्रोफाइल बनानी है और प्रोफाइल के अंदर आपको वह सब चीजे बतानी है जो भी आपको काम आता है WordPress काआपको सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से भी काम मिल सकता हैअगर लोगों को आपका काम पसंद आता है तो बस आपको एक बात का ध्यान रखना हैअपने प्लेटफार्म पर जो भी चीज आप दिखाओगे वह एक प्रोफेशनल लगनी चाहिए
लिंकडइन के ऊपर आपको अपनी एक प्रोफाइल बनानी है और प्रोफाइल बनाने के बाद अपनी प्रोफाइल को कस्टमाइज्ड करना है आपको लिंकडइन के ऊपर अपनी प्रोफाइल के अंदर वह सारे सर्टिफिकेट्स और काम दिखाने हैं जो भी आपको आते हैं या फिर आपने अपनी लाइफ में अचीव की है Linkedin भी एक बहुत अच्छा प्लेटफार्म है यह प्लेटफॉर्म b2b के लिए बहुत फेमस है लेकिन आपको यहां से भी काम मिल सकता है क्योंकि बहुत बड़ी-बड़ी कंपनियां यहां से लोगों को अप्रोच करती है कि वह उनकी कंपनी में काम करेंऔर यहां से आपको वर्क फ्रॉम होम मिल सकता है
Automattic Career
आपको इस वेबसाइट के ऊपर जाना है और इस वेबसाइट के ऊपर जाने के बाद आपको अपना एक अकाउंट बनाना है यह एक वर्डप्रेस की ऑफिशल वेबसाइट है यहां से भी आपको काम मिल सकता है वर्डप्रेस का यह प्लेटफॉर्म उन लोगों को जॉब्स प्रोवाइड करता है जिन व्यक्तियों को घर पर रहकर काम करना है तो आप यहां जाइए और अपना एक अकाउंट बनाए और Job के लिए अप्लाई करिए
वर्डप्रेस का काम करने में कितना पैसा मिलता है
अगर आपको नहीं पता कि आप वर्डप्रेस का काम करने के लिए कितना पैसा मिलता है ,तो मैं आपको बता दूं कि अगर आप फ्रीलांसिंग करते हैं, तो यह आप पर निर्भर करता है कि आपको कितने प्रोजेक्ट मिल रहे हैं। आपकी इनकम उसी पर आधारित होती है। अगर आपको महीने में 5 प्रोजेक्ट मिलते हैं, तो आप उनसे 25,000 से 30,000 रुपये तक कमा सकते हैं। आप इससे ज्यादा भी कमा सकते हैं। यह
प्रोजेक्ट के प्रकार पर निर्भर करता है। और अगर आप किसी कंपनी के लिए काम करते हैं, तो आपको एक निश्चित इनकम मिलती है। अगर आपको वर्डप्रेस का अनुभव है, तो आप शुरुआत में 25,000 रुपये तक मिल सकते हैं और अगर आपके पास इससे ज्यादा अनुभव है, तो आप इससे ज्यादा भी मिल सकते हैं। WordPress work from Home Job
WordPress Work From Home Job करने के फायदे
अगर आप WordPress work from Home Job करते हैं तो आपको बहुत सारे फायदे मिलते हैं जैसे, आपको यात्रा करने का सिरदर्द नहीं उठाना पड़ता है, आप अपनी सुविधा के अनुसार काम कर सकते हैं, जब भी आपके पास समय हो, अगर आप घर से काम करते हैं तो आपको किसी बॉस की बात नहीं माननी पड़ेगी, और घर से काम करने से आप निश्चिंत मन से काम कर पाएंगे, इसके साथ ही अगर आपको कोई जरूरी काम करना है तो आपको अपने निजी काम के लिए भी समय मिल जाता है
- WordPress Digital Product अपना खुद का बिजनेस अभी शुरू करें और हर महीने कमाए 50,000 से ज्यादा
- WordPress Freelancing अभी इसको शुरू करें और हर महीने कमाए 30,000 से ₹40,000

हेलो दोस्तों मेरा नाम जानू है और मुझे टेक्नोलॉजी में काम करना बहुत पसंद हैऔर वर्डप्रेस पर मैं पिछले 6 साल से काम कर रहा हूं और आज भी में वर्डप्रेस पर काम करता हूंऔर आज के समय में मुझे वर्डप्रेस बहुत अच्छे से आता है इस वेबसाइट को मनाने का मेरा एक ही मकसद है आप लोगों को वर्डप्रेस सिखा सकूं जो चीज मैंने सीखी है आप लोगों को बता सकूं मुझे उम्मीद है मेरी वेबसाइट से आपको बहुत अच्छी-अच्छी जानकारी प्राप्त होगी