आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि WordPress Backlink क्या है और इसे कैसे बनाते हैं। अगर आपके पास भी WordPress की वेबसाइट है तो आपके लिए अपनी WordPress वेबसाइट के लिए Backlink बनाना बहुत जरूरी है। मैं आपको आसान तरीका बताऊंगा जिससे आप अपनी WordPress वेबसाइट के लिए Backlink बना सकते हैं।
अगर आप किसी भी वेबसाइट को गूगल में रैंक कराना चाहते हैं तो वेबसाइट पर हाई क्वालिटी बैकलिंक्स होना जरूरी है और अगर आपकी वेबसाइट वर्डप्रेस पर बनी है तो आपके लिए अपनी वेबसाइट के लिए बैकलिंक्स बनाना भी जरूरी है। अगर आपको बैकलिंक्स बनाने का सही तरीका नहीं पता है तो इस आर्टिकल में मैं आपको वर्डप्रेस बैकलिंक्स बनाने का अच्छा तरीका बताऊंगा।
WordPress Backlink क्या है
WordPress Backlink का मतलब यह है कि अगर आपकी WordPress पर वेबसाइट है तो आपको अपनी WordPress वेबसाइट के लिए WordPress Backlink बनाने की जरूरत है। जितने भी लोगों की WordPress पर वेबसाइट है उन्हें अपनी WordPress वेबसाइट के लिए Backlinks बनाने पड़ते हैं क्योंकि Backlinks बनाने से WordPress वेबसाइट Google में अच्छी रैंक कर सकती है। इसमें यह देखा जाता है कि आपने कितने अच्छे Backlinks बनाए हैं, आप अपनी वेबसाइट पर जितने ज्यादा High Quality Backlinks बनाएंगे उतना ही आपकी WordPress वेबसाइट को फायदा होगा।
WordPress Backlink कैसे बनाएं
अब मैं आपको कुछ ऐसे तरीके बता रहा हूँ जिससे आप हाई क्वालिटी बैकलिंक्स बना सकते हैं। WordPress backlinks बनाते समय आपको एक बात याद रखनी है, आपको रोजाना बहुत सारे बैकलिंक्स नहीं बनाने हैं। आपको सिर्फ कुछ ही बैकलिंक्स बनाने हैं, रोजाना बहुत सारे नहीं बल्कि आपको क्वालिटी बैकलिंक्स बनाने हैं।

Guest Posting
यह बैकलिंक्स बनाने का बहुत ही अच्छा तरीका है। अगर आप गेस्ट पोस्टिंग करके बैकलिंक्स बनाते हैं तो ऐसी बैकलिंक्स हाई क्वालिटी की होती हैं। मैं आपको कुछ साइट्स बता रहा हूँ जहाँ पर जाकर आप गेस्ट पोस्ट कर सकते हैं और बैकलिंक्स पा सकते हैं। गेस्ट पोस्ट करते समय आपको एक बात याद रखनी है कि जिस भी वेबसाइट पर आप गेस्ट पोस्ट करेंगे आपको उस वेबसाइट की गेस्ट पोस्टिंग गाइडलाइन्स ध्यान से पढ़नी होगी।
यह कुछ अच्छी वेबसाइट है जहां Guest पोस्टिंग कर सकते हो
- HubSpot.com
- upperinc.com
- coschedule.com
- Medium.com
- YourStory.com
PDF submission sites
अगर आप PDF सबमिट करके बैकलिंक बनाते हैं तो ये भी अच्छे बैकलिंक हैं। सबसे पहले आपको अपने कंटेंट को PDF में बदलना होगा। उसके बाद आपको PDF सबमिशन साइट्स पर जाकर अपना PDF अपलोड करना होगा। मैं आपको PDF सबमिट करने के लिए कुछ अच्छी वेबसाइट बता रहा हूँ।
यह कुछ अच्छी वेबसाइट है जहां PDF submit कर सकते हो
- Issuu.com
- 4shared.com
- Scribd.com
- MediaFire.com
Image submission sites
अगर आप इमेज सबमिशन साइट्स से बैकलिंक्स बनाते हैं, तो ये भी अच्छी क्वालिटी के बैकलिंक्स होते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले अपनी वेबसाइट और अपने कंटेंट से जुड़ी कुछ इमेज बनानी होंगी। उसके बाद आपको इन इमेज सबमिशन साइट्स पर जाकर एक फ्री अकाउंट बनाना होगा। उसके बाद आप इन साइट्स पर अपनी इमेज अपलोड कर सकते हैं और बैकलिंक पा सकते हैं।
यह कुछ अच्छी वेबसाइट है जहां Image submit कर सकते हो
- Pinterest.com
- Instagram.com
- Imgur
Social Bookmarking sites
ये भी बैकलिंक बनाने के लिए अच्छी वेबसाइट हैं। इन वेबसाइट पर लोगों को जो भी जानकारी पसंद आती है, वे उस जानकारी को बुकमार्क कर लेते हैं ताकि बाद में वे उस जानकारी को पढ़ सकें। इसमें टेक्स्ट और इमेज भी हो सकते हैं। अगर आपका कंटेंट अच्छा है, तो लोग उसे जरूर पसंद करेंगे। अब आपको इन वेबसाइट पर जाकर अपना अकाउंट बनाना है और अपने कंटेंट को इन वेबसाइट पर शेयर करना है ताकि आपको अच्छा बैकलिंक मिल सके।
यह कुछ अच्छी वेबसाइट है जहां Social Bookmarking कर सकते हो
- Reddit.com
- Digg.com
- fark.com
- bookmarksclub.com
- newsciti.com
WordPress backup plugin अभी इनस्टॉल करें अपने वर्डप्रेस में
इस आर्टिकल में मैंने आपको WordPress Backlink के बारे में बताया है कि अगर आपकी वेबसाइट WordPress पर बनी है तो आप अपनी WordPress वेबसाइट के लिए Backlink कैसे बना सकते हैं। मुझे उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपको Backlink से जुड़ा कोई सवाल है तो आप मुझे कमेंट कर सकते हैं।

हेलो दोस्तों मेरा नाम जानू है और मुझे टेक्नोलॉजी में काम करना बहुत पसंद हैऔर वर्डप्रेस पर मैं पिछले 6 साल से काम कर रहा हूं और आज भी में वर्डप्रेस पर काम करता हूंऔर आज के समय में मुझे वर्डप्रेस बहुत अच्छे से आता है इस वेबसाइट को मनाने का मेरा एक ही मकसद है आप लोगों को वर्डप्रेस सिखा सकूं जो चीज मैंने सीखी है आप लोगों को बता सकूं मुझे उम्मीद है मेरी वेबसाइट से आपको बहुत अच्छी-अच्छी जानकारी प्राप्त होगी