Astra WordPress Theme सिर्फ 10 मिनट में वर्डप्रेस में इस थीम को इंस्टॉल करें

आज के इस आर्टिकल में हम Astra wordpress theme के बारे में बात करेंगे यह थीम क्या है कैसे हम इस Theme को इंस्टॉल करते हैं इस Theme के क्या-क्या फायदे होते हैं और क्या यह थीम हमारी वेबसाइट के लिए अच्छी भी होती है या फिर नहीं क्या यह थीम आपकी वेबसाइट के लिए अच्छी होगी जो भी आप वेबसाइट बना रहे हो उसके लिए

मैं आपको एक बात बता दूं एक वेबसाइट के लिए थीम बहुत ज्यादा जरूरी होती है क्योंकि थीम से ही किसी भी वेबसाइट को देखा जाता है की वेबसाइट कैसी है देखने मेंअगर आपकी वेबसाइट अच्छी होगी तो इसका मतलब आपकी वेबसाइट में थीम भी अच्छी लगी हुई हैऔर अगर आपकी वेबसाइट का लुक देखने में अच्छा नहीं है तो इसका मतलब आपने वेबसाइट के अंदर अच्छी Theme इस्तेमाल नहीं करि है

Astra WordPress theme क्या है

Astra WordPress theme एक वर्डप्रेस थीम है, इसका काम यह है कि यह थीम किसी भी वर्डप्रेस वेबसाइट के डिजाइन को बेहतर बनाती है, किसी भी वर्डप्रेस वेबसाइट को एक अच्छा लुक देती है, वेबसाइट को प्रोफेशनल बनाती है, इस थीम का इस्तेमाल करना बहुत आसान है और यह थीम बहुत ही लाइटवेट थीम है इस theme के अंदर वह सभी फीचर्स मिल जाते हैं जो एक प्रोफेशनल वेबसाइट में होते हैं

Astra WordPress Theme
astra theme

Astra WordPress Theme को कैसे इनस्टॉल करें

मैं आपको Astra wordpress theme के बारे में बताने जा रहा हूं और मैं आपको यह बता रहा हूं कि आपको यह थीम कैसे इनस्टॉल करनी है wordpress इसके अंदर

Step:1 अपीरियंस के अंदर जाए

Step:2 थीम पर क्लिक करें

Astra wordpress theme
Astra wordpress theme

Step:3 अस्त्र थीम सर्च करें

Step:4 फिर इंस्टॉल थीम पर क्लिक करो

Step:5 फिर एक्टिव थीम पर क्लिक करें

जैसे ही आप ये सभी स्टेप्स पूरे कर लेंगे, आपकी साइट पर Astra theme इंस्टॉल हो जाएगी। मैं आपको सुझाव देना चाहूंगा कि आप इस थीम का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह एक अच्छी थीम है।

Astra theme के फायदे क्या है

Fast Loading speed

अगर आप एक फ़ास्ट लोडिंग थीम की तलाश में हैं तो यह एक अच्छी थीम हो सकती है। ये थीम बहुत तेज़ी से लोड होती हैं। सर्च रिजल्ट में एक और बात यह है कि अगर आपकी साइट तेज़ी से लोड होती है तो गूगल ऐसी साइट्स को सर्च रिजल्ट में टॉप रैंकिंग देता है क्योंकि फ़ास्ट लोडिंग साइट्स से यूजर एक्सपीरियंस अच्छा होता है।

No Coding Required

इस थीम को इस्तेमाल करने के लिए अगर आपको कोई कोडिंग नहीं आती है तो भी आप इस थीम को आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं इस थीम में लाइटवेट कोडिंग है और आपको अपनी तरफ से कोई कोडिंग करने की जरूरत नहीं है तो यह भी आपके लिए एक फायदा है।

wordpress coding
wordpress coding

SEO Friendly

इस थीम को SEO को ध्यान में रखकर बनाया गया है। अगर आप इस थीम को वर्डप्रेस में इंस्टॉल करते हैं तो आपकी साइट का SEO अच्छा हो सकता है क्योंकि इस थीम में आपको सभी SEO सेटिंग्स करने के लिए अच्छे ऑप्शन मिलते हैं। अगर आपकी साइट SEO फ्रेंडली है तो यह गूगल में अच्छी रैंक करेगी।

seo
seo

Customization

इस थीम को इनस्टॉल करने के बाद आप अपनी इच्छा अनुसार इस थीम में बदलाव कर सकते हैं। इस थीम में आपको ये सुविधाएं मिलती हैं, Menu कहां रखना है, Search Baar कहां रखना है और कैटेगरी कहां रखनी है, आप अपनी इच्छा अनुसार रख सकते हैं।

Astra theme को कौन-कौन सी वेबसाइट पर इस्तेमाल कर सकते हो

Blogging Website

अगर आपके पास एक ब्लॉगिंग वेबसाइट है और आप अपनी साइट पर सिर्फ आर्टिकल लिखते हैं तो यह थीम आपके लिए बहुत अच्छी हो सकती है। इसमें आपको वो सभी फीचर मिलते हैं जो एक ब्लॉगिंग वेबसाइट के लिए जरूरी होते हैं जैसे मेन्यू, सर्च बार, कमेंट सेक्शन,और भी बहुत कुछ मिलता है तो आप इस थीम का इस्तेमाल ब्लॉगिंग साइट्स पर कर सकते हैं।

E-Commerce Websites

अगर आप कोई ईकॉमर्स वेबसाइट शुरू करने जा रहे हैं तो आप इस थीम को अपनी साइट पर इंस्टॉल कर सकते हैं। यह थीम भी ईकॉमर्स के लिए एकदम सही है। इसमें आपको ईकॉमर्स से जुड़ी सेटिंग करने को मिलती हैं जैसे प्लेस,ऑर्डर, पेमेंट गेटवे, ये सभी ऑप्शन एक ईकॉमर्स वेबसाइट के लिए जरूरी होते हैं।

Educational Websites

अगर आप कोई एजुकेशनल वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो आप इस थीम का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह थीम एजुकेशनल साइट्स के लिए भी बेस्ट है। इस थीम में आप अपनी एजुकेशनल स्किल्स को अच्छे से शोकेस कर सकते हैं और एक बेहतर डिजाइन बना सकते हैं। आप इस थीम से अपनी वेबसाइट को एक प्रोफेशनल वेबसाइट बना सकते हैं।

मैंने आपको Astra WordPress theme के बारे में बताया है, आप इस थीम का इस्तेमाल लगभग सभी तरह की वेबसाइट पर कर सकते हैं। अगर आप न्यूज़ साइट बना रहे हैं, तो उस स्थिति में आप कोई दूसरी थीम इस्तेमाल कर सकते हैं। यह थीम ज़्यादातर वेबसाइट पर बढ़िया काम करती है।

  1. WordPress Woocommerce Themes free 4 बेहतरीन फ्री थीम्स ई-कॉमर्स स्टोर के लिए
  2. GeneratePress WordPress Theme को अपने वर्डप्रेस में सिर्फ 5 मिनट में इंस्टॉल करें

Leave a Comment