Cheap wordpress hosting आज के इस आर्टिकल में हम कुछ ऐसी cheap wordpress hosting के बारे में जानेंगे जो बहुत सस्ती है लेकिन बढ़िया काम करती है, हम यह भी जानेंगे कि इस होस्टिंग से हमें क्या फायदे होंगे और यह होस्टिंग हमें कैसे मिलेगी, इसकी प्रक्रिया क्या है, यह भी जानेंगे, तो चलिए शुरू करते हैं
जब भी कोई वेबसाइट बनानी होती है तो उसके लिए होस्टिंग लेना बहुत जरूरी होता है क्योंकि बिना होस्टिंग के प्रोफेशनल वेबसाइट बनाना आसान नहीं होता इसलिए होस्टिंग की जरूरत होती है,Cheap wordpress hosting काफी मात्रा में उपलब्ध है अगर आपके पास पैसे नहीं है तो आप इन होस्टिंग पर काम कर सकते हैं शुरुआत में मैं आपको जिस होस्टिंग के बारे में बताने जा रहा हूं वो Cheap wordpress hosting है
Table of Contents
WordPress Hosting क्या हैं
अगर मैं आपको सरल शब्दों में होस्टिंग के बारे में बताऊँ तो होस्टिंग एक तरह की सर्विस है जो आपकी वेबसाइट को इंटरनेट पर लाने में मदद करती है होस्टिंग पर आपको एक सर्वर मिलता है जहाँ पर आप अपनी कुछ चीजें रख सकते हैं जैसे इमेज, टेक्स्ट, कोई भी फाइल इन सभी को आपको इंटरनेट पर लाइव रखना होता है जिसके लिए आप होस्टिंग लेते हैं और जब आप होस्टिंग लेते हैं तो आपको होस्टिंग प्रोवाइडर द्वारा एक स्पेस दिया जाता है जिससे आप अपनी सेवाएं दिखा सकें और लोगों के सामने पेश कर सकें।
होस्टिंग का एक उदाहरण :मान लीजिए अगर आप कोई दुकान खोलना चाहते हैं तो आपको दुकान में अपना सामान रखने के लिए जगह की जरूरत होती है, इसी तरह अगर आप कोई वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो आपको ऑनलाइन सर्वर की जरूरत होती है ताकि लोग आपकी सेवाएं और आप क्या बेचते हैं उसे देख सकें, तो सर्वर के लिए आपको होस्टिंग लेनी होगी क्योंकि केवल होस्टिंग प्रदाता ही आपको सर्वर उपलब्ध करा सकता है।
Cheap WordPress Hosting क्या हैं
Cheap wordpress hosting इसका मतलब है वो होस्टिंग जो बहुत ही कम कीमत पर अपनी सेवाएँ प्रदान करती हैं। ये होस्टिंग उन लोगों के लिए हैं जिनका वेबसाइट टारगेट बहुत बड़ा नहीं है, उन्हें कुछ छोटा-मोटा काम करना है या फिर वो लोग जो वेबसाइट बनाने की शुरुआत कर रहे हैं लेकिन उनके पास पैसे नहीं हैं, इस कंडीशन में ऐसे लोग सस्ती वर्डप्रेस होस्टिंग लेते हैं ताकि उनकी सिर्फ़ एक वेबसाइट बन सके।
अगर आप वेबसाइट बनाने की योजना बना रहे हैं लेकिन आपके पास ज्यादा पैसे नहीं हैं तो आपको बहुत ही कम दर पर सस्ती वर्डप्रेस होस्टिंग मिल जाएगी जिससे आप अपनी खुद की वेबसाइट बना सकते हैं और उस पर काम कर सकते हैं।
Hosting इसका काम क्या होता है
अगर आप सोच रहे हैं कि हम वर्डप्रेस पर काम करते हैं तो इसमें होस्टिंग का क्या उपयोग है, होस्टिंग से हमें क्या फायदा होगा तो मैं आपको होस्टिंग के कुछ उपयोग बताता हूँ
Website Data Store Karna
आप अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट पर जो भी काम करते हैं, चाहे वह कोई भी काम हो जैसे कंटेंट लिखना, इमेज अपलोड करना, वेबसाइट डिजाइन करना, पेज बनाना, फॉर्म बनाना, आप ये सब वर्डप्रेस पर करते हैं लेकिन आपका सारा डेटा आपके होस्टिंग प्रोवाइडर पर भी स्टोर होता है जिसका फायदा आपको ही होता है। अगर कभी आपकी वर्डप्रेस साइट में कोई समस्या आती है या आपकी साइट का डेटा खो जाता है, तो आप अपने होस्टिंग प्रोवाइडर से वह सारा खोया हुआ डेटा वापस पा सकते हैं।
Speed aur Security Provide Karna
जब आप अपनी कोई वेबसाइट बनाते हैं तो उसकी स्पीड भी बहुत जरूरी होती है। यह देखा जाता है कि आपकी वेबसाइट की स्पीड कितनी है क्योंकि आपकी वेबसाइट की स्पीड जितनी अच्छी होगी, आपकी वेबसाइट को लोग उतना ही ज्यादा पसंद करेंगे।
आपकी वेबसाइट की स्पीड आपका होस्टिंग प्रोवाइडर चेक करता है। और अगर आपने कोई वेबसाइट बनाई है तो उसमें सिक्योरिटी कितनी है यह देखना भी जरूरी है। होस्टिंग प्रोवाइडर आपकी वेबसाइट की सिक्योरिटी भी चेक करता है ताकि कोई भी आपकी साइट पर कोई गलत एक्टिविटी न कर सके।
Support
अगर आपकी होस्टिंग में कोई परेशानी आ रही है या आपकी साइट काम नहीं कर रही है तो होस्टिंग प्रोवाइडर इसमें आपकी मदद करता है। जहाँ से आपने अपनी होस्टिंग ली है, आपको उनसे संपर्क करने का ऑप्शन मिलता है जो आपकी परेशानी को सुलझा देंगे, ये भी अच्छा है क्योंकि कभी-कभी इसकी बहुत जरूरत होती है।
Best Cheap wordpress Hosting
अब मैं आपको कुछ बहुत ही बढ़िया Cheap wordpress hosting के बारे में बताने जा रहा हूँ। अगर आपके पास कम पैसे हैं तो आप इस होस्टिंग पर अपनी वेबसाइट बना सकते हैं। यह होस्टिंग अच्छी भी है और आपकी साइट की परफॉरमेंस भी अच्छी रखती है।
Hostinger
Hostinger एक बहुत ही अच्छी होस्टिंग है खास कर उन लोगों के लिए जो अपनी पहली साइट बनाना चाहते हैं लेकिन उनके पास ज्यादा पैसे नहीं है आप यहां से होस्टिंग ले सकते हैं यह होस्टिंग प्लेटफॉर्म बिल्कुल सही है और hostinger की शुरुआती कीमत मात्र ₹69 प्रति महीना है और अगर आप ज्यादा समय के लिए होस्टिंग लेते हैं तो आपको यह और भी सस्ती पड़ेगी इसलिए मैं आपको यही कहूंगा कि यह एक अच्छी होस्टिंग है आप इसे ले सकते हैं

Hostinger Features
- Free SSL Certificate
- 30GB SSD Storage
- 24/7 customer support
Check out more details: Hostinger
HostGator
यह भी एक अच्छी होस्टिंग है अगर आप यहाँ से होस्टिंग खरीदते है तो यह होस्टिंग प्रोवाइडर भी आपको कम कीमत में अच्छी सर्विस देता है इनका होस्टिंग सिस्टम बहुत ही आसान है कोई भी व्यक्ति इसे बहुत ही आसानी से इस्तेमाल कर सकता है तो अगर आपका बजट कम है तो आप इस होस्टिंग पर भी नज़र डाल सकते है इसमें भी आपको अच्छे प्लान मिल जाते है जो आपके बजट में होंगे

Hostgator Features
- Free SSL
- 45 days money back guarantee
- Full customer support
Cheack out more detaisl:Hostgator.in
Godaddy
यह बहुत ही पॉपुलर प्लेटफॉर्म है। यहां से बहुत से लोगों ने होस्टिंग खरीदी है और डोमेन भी खरीदा है, तो आप यहां से होस्टिंग भी ले सकते हैं और यह प्लेटफॉर्म काफी ट्रस्टेड है और यहां से जितने भी लोगों ने होस्टिंग खरीदी है वे सभी खुश कस्टमर हैं। इनकी सर्विस बहुत ही फास्ट है। अगर आपको कोई परेशानी आती है तो इनका कस्टमर सपोर्ट बहुत ही अच्छा है। और यहां पर आपको अलग से Cpanel दिया जाता है जिससे आप अपनी वर्डप्रेस साइट को मैनेज कर सकते हैं।

Godaddy Features
- Free SSL (Secure Sockets Layer)
- 24/7 Customer support
- Website Connect with domain name
Note:अगर आपके पास होस्टिंग खरीदने के लिए कोई पैसे नहीं है लेकिन फिर भी आप अपनी खुद की साइट बनाना चाहते हैं तो मैं आपको ऐसी वेबसाइट के बारे में बता रहा हूँ जिस पर आपको कोई पैसा नहीं देना है आप फ्री में अपनी वेबसाइट बना सकते हैं हाँ कुछ लिमिटेशन है ऐसी वेबसाइट पर आपको ज्यादा सपोर्ट नहीं मिलता है लेकिन आप आसानी से वेबसाइट बना सकते हैं और उस पर काम कर सकते हैं
Free में यहाँ वेबसाइट बनाएं
Blogger
अगर आप एक वेबसाइट बनाना चाहते हैं और उस पर कंटेंट लिखकर काम करना चाहते हैं और अपने कंटेंट को लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं तो आप ब्लॉगर का इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं ब्लॉगर पर आपको वो सभी फीचर मिलते हैं जिससे आप

अच्छा कंटेंट लिख पाते हैं और ब्लॉगर का इस्तेमाल करने के लिए आपको कोई पैसा नहीं देना पड़ता है ये बिल्कुल फ्री है तो ब्लॉगर से आप अपनी खुद की एक वेबसाइट बना सकते हैं और उसे इंटरनेट पर चला सकते हैं इसे आसानी से इस्तेमाल करना आसान है लेकिन इसमें आपको लिमिटेड ऑप्शन ही मिलते हैं लेकिन इससे भी काम चल जाता है।
WordPress.com
आप इस पर अपनी खुद की फ्री वेबसाइट भी बना सकते हैं और इसमें भी आपको वो सारे फीचर मिलते हैं जो एक ब्लॉगर को चाहिए होते हैं। कंटेंट राइटिंग के लिए इस पर अकाउंट बनाना बिल्कुल फ्री है तो आप जाकर अपनी खुद की साइट बना सकते हैं। यह आपको वर्डप्रेस का पूरा लुक देगा और आपको वो सारे ऑप्शन देगा जिससे आप कंटेंट लिख सकते हैं। अगर आप कंटेंट के अंदर कुछ इस्तेमाल करना चाहते हैं जैसे इमेज, वीडियो तो आप वो भी कर सकते हैं, आपको ये ऑप्शन आसानी से मिल जाते हैं।

ये साइट्स जिनके बारे में मैंने आपको बताया है वो सिर्फ ब्लॉगिंग वेबसाइट्स हैं, यहाँ पर आप सिर्फ कंटेंट लिख सकते हैं, कंटेंट लिखने के लिए आपको जो भी चाहिए वो सब आपको मिल जाता है, medium.com, livejournal.com जैसी और भी साइट्स हैं यहाँ पर भी आप अपना कंटेंट लिख सकते हैं
मैं आपको एक बात बता दूँ, अगर आप सोच रहे हैं कि मैं कहीं से फ्री में होस्टिंग कैसे ले सकता हूँ, तो ऐसा संभव नहीं है। होस्टिंग लेने के लिए आपको पैसे देने पड़ते हैं। अब यह होस्टिंग के प्रकार पर निर्भर करता है, कीमत उसी के आधार पर होती है। अलग-अलग होस्टिंग की अलग-अलग कीमत होती है, लेकिन आप इसे बिल्कुल फ्री में नहीं पा सकते। मैंने आपको इन साइट्स के बारे में बताया है, जिन पर आप अगर कंटेंट लिखना चाहते हैं तो लिख सकते हैं, और ये साइट्स बहुत मशहूर हैं। cheap wordpress hosting
आखिरी शब्द
आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको Cheap wordpress hosting के बारे में बताया है मुझे उम्मीद है कि आप सभी को मेरा यह लेख पसंद आया होगा और आपने मेरे लेख से कुछ न कुछ सीखा होगा। अगर आपके पास Cheap wordpress hosting से संबंधित कोई सवाल है, तो आप कमेंट में पूछ सकते हैं। मैं जल्द ही आपको जवाब दूंगा।

हेलो दोस्तों मेरा नाम जानू है और मुझे टेक्नोलॉजी में काम करना बहुत पसंद हैऔर वर्डप्रेस पर मैं पिछले 6 साल से काम कर रहा हूं और आज भी में वर्डप्रेस पर काम करता हूंऔर आज के समय में मुझे वर्डप्रेस बहुत अच्छे से आता है इस वेबसाइट को मनाने का मेरा एक ही मकसद है आप लोगों को वर्डप्रेस सिखा सकूं जो चीज मैंने सीखी है आप लोगों को बता सकूं मुझे उम्मीद है मेरी वेबसाइट से आपको बहुत अच्छी-अच्छी जानकारी प्राप्त होगी