Elementor wordpress plugin जानिए क्या है कैसे इनस्टॉल करते हैं पूरी जानकारी

Elementor wordpress plugin आज के आर्टिकल में हम जाने की Elementor क्या होता है और वर्डप्रेस के अंदर हम Elementor को कैसे इनस्टॉल करते हैं Elementor क्या काम करता है हमारी वेबसाइट में इसके बारे में अच्छे से जानेंगे और Elementor को कैसे इनस्टॉल करते हैं कैसे Elementor से वेबसाइट को डिजाइन करना है हर चीज के बारे में जानेंगे इस आर्टिकल के अंदर

जब भी आप किसी वेबसाइट को ओपन करते हो तो आप हर वेबसाइट का लुक देखते हो किस वेबसाइट का कैसा लुक है कोई वेबसाइट अच्छी देखने में होती है कोई वेबसाइट थोड़ी सी सही नहीं होती है देखने में तो यह सब डिपेंड करता है उस वेबसाइट के

ओनर पर कि उसने अपनी वेबसाइट को किस तरीके से डिजाइन किया है जो वेबसाइट अच्छी होती है उसके ऊपर ज्यादा लोग आते हैं और ज्यादा समय बिताते हैं और जो वेबसाइट सही नहीं होती है तो उस पर जो लोग आते हैं वह ज्यादा देर नहीं रुकते हैंआपको अपनी वेबसाइट के डिजाइन करने के लिए एक बहुत ही अच्छा प्लगइन है Elementro Plugin आप इसका इस्तेमाल कर सकते होअपनी वेबसाइट को डिजाइन करने के लिए

Elementor Plugin क्या है

Elementor प्लगइन एक वेबसाइट को डिजाइन करने के लिए बनाया गया है इसलिए इससे आप किसी भी वेबसाइट को डिजाइन कर सकते हो आसानी से WordPress प्लगइन के अंदर वह सारे फीचर्स मिल जाते हैं जिससे आप एक वेबसाइट को अच्छे से डिजाइन कर सकते होऔर आज के समय में बहुत सारी वेबसाइट Elementro से बनाई गई है तो आप भी इसका इस्तेमाल कर सकते हो अपनी वेबसाइट को डिजाइन करने के लिए Elementro से एक प्रोफेशनल डिजाइन बनाना Possible है

अगर आप यह सोच रहे हो कि Elementor से वेबसाइट बनाने के लिए क्या कोडिंग आनी चाहिए तो इसका जवाब है बिल्कुल नहीं Elementor से वेबसाइट बनाने के लिए आपको कोई भी कोडिंग आने की जरूरत नहीं होती है क्योंकि Elementor से जितनी भी वेबसाइट बनाई जाती है वह बिना कोडिंग के बनाई जाती है तो आप भी बिना कोडिंग की अपनी वेबसाइट बना सकते हो Elementor wordpress plugin

Elementor Plugin wordpress में Install कैसे करें

Elementor Use करने के लिए सबसे पहले आपकोअपनी wordpress में Login करना हैऔर उसके बाद लेफ्ट साइड में आपको एक ऑप्शन दिखेगा प्लगिंस का उस पर क्लिक करना हैऔर उसके अंदर आपको एक ऑप्शन और दिखता है Add Plugin तो आपको Add Plugin पर क्लिक करना है

Elementor wordpress plugin

इसके बाद आपके सामने प्लगइन ऐड करने की स्क्रीन आ जाएगी उसके बाद आपको Search Plugin में Elementor लिखना हैElementor wordpress plugin

plugin search baar

जैसे ही आप Elementor प्लगइन सर्च करेंगे तो आपके सामने प्लगइन आ जायेगा आपको उस पर क्लिक करना है और फिर प्लगइन इंस्टॉल पर क्लिक करना है और जैसे ही आप प्लगइन इंस्टॉल पर क्लिक करेंगे आपको उसके बाद प्लगइन एक्टिवेट पर क्लिक करना है फिर आपका प्लगइन आपके वर्डप्रेस में Active हो जायेगा और काम करना शुरू कर देगा।

Elementor wordpress plugin
Elementor wordpress plugin

मैंने आपको दिखाया है आप इसे अपने वर्डप्रेस में देख सकते हैं जहां पर Arrow हैं, वहां पर मेरे में अपडेट लिखा है क्योंकि मैंने पहले से ही इस प्लगइन को इंस्टॉल किया है, लेकिन जब आप इस प्लगइन को इंस्टॉल करते हैं, तो आपको इंस्टॉल प्लगइन दिखाई देगा, फिर आपको इसे इंस्टॉल करना होगा और उसके बाद Active पर क्लिक करें।

Elementor WordPress Plugin फायदे क्या है

Professional Website design

इस प्लगइन की मदद से आप अपने वर्डप्रेस के अंदर एक प्रोफेशनल वेबसाइट बना सकते हो जैसी आप बड़े-बड़े वेबसाइट देखते हो जो बहुत ही ज्यादा प्रोफेशनल लगती है देखने में इन्हीं की तरह आप भी अपनी वेबसाइट बना सकते हो एकदम प्रोफेशनल वेबसाइटऔर जितनी ज्यादा आपकी वेबसाइट प्रोफेशन होगी उतना ही ज्यादा लोग आपकी वेबसाइट पर भरोसा भी करते हैंऔर आपकी वेबसाइट की पापुलैरिटी पड़ती है

No Coding Required

Elementor से Website Design करने के लिए आपको किसी भी कोडिंग का कोई अगर ज्ञान नहीं है तो भी आप अपनी वेबसाइट बना सकते हो बहुत ही आसानी से क्योंकि Elementor को अगर कोई व्यक्ति इस्तेमाल कर रहा है तो वह बिना कोडिंग के भी अपनी वेबसाइट को पूरी तरीके से बना सकता है एक प्रोफेशनल वेबसाइट Coding की जरूरत नहीं पड़ती है

Time saving

अगर आप कोडिंग करके वेबसाइट बनाते हैं तो आपको वेबसाइट बनाने में बहुत समय लगता है क्योंकि वेबसाइट बनाने के लिए आपको बहुत सारी कोडिंग करनी पड़ती है, लेकिन अगर आप एलिमेंटर का इस्तेमाल करके वेबसाइट डिज़ाइन करते हैं तो आपका बहुत समय बच जाता है क्योंकि इसमें आपको कोडिंग नहीं करनी पड़ती है पूरी वेबसाइट को सिर्फ Drag and Drop करके डिज़ाइन किया जा सकता है

User Friendly Interface

एलिमेंटर का उपयोग करके आप जो भी वेबसाइट बनाते हैं, उसका डिज़ाइन हमेशा यूजर फ्रेंडली होता है। किसी भी व्यक्ति को वेबसाइट का उपयोग करने में कोई परेशानी नहीं होती है और आप एलिमेंटर का उपयोग करके आसानी से मोबाइल फ्रेंडली वेबसाइट बना सकते हैं।

PreDesign Templates

अगर आप वर्डप्रेस में एलिमेंटर का एडवांस वर्जन इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको इसमें बहुत सारे पहले से बने हुए टेम्पलेट मिल जाते हैं जिससे आपका काम बहुत आसान हो जाता है आपको खुद से डिजाइन करने की जरूरत नहीं होती हैं आप अपनी जरूरत के हिसाब से उन टेम्पलेट में बदलाव कर सकते हैं

Elementor Free Vs Pro Elementor अंतर क्या है

अगर आप Elementor का इस्तेमाल करके वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो आप Elementor का इस्तेमाल फ्री में कर सकते हैं। WordPress में आपको Elementor प्लगइन फ्री में मिल जाएगा। इससे भी वेबसाइट डिजाइन की जा सकती है लेकिन अगर आप साइट पर कुछ एडवांस डिजाइन करना चाहते हैं तो आपको Elementor का पेड वर्जन लेना होगा। शुरुआत में Elementor का इस्तेमाल फ्री में करें क्योंकि इसका पेड वर्जन शुरुआती लोगों के लिए थोड़ा महंगा है।

Features Free Elementor Paid Elementor
Widgest 25+basic Widgets like, text editor, mages, HeadingProfessional form (Contact, login, etc)
Form BuilderNo available Professional form (Contact, login, etc)
Custom CSS No available Custom CSS is available for we can use custom CSS
Social Icons Limited Icons only Unlimited Icons
Team Excess No Yes
Pricing Free of Cost $59 per year

तो आप यह सब देख सकते हैं और आपको पेड वर्जन में क्या मिलता है। अगर आपको और Detaile Information जानकारी चाहिए तो आप एलिमेंटर की Official वेबसाइट पर जा सकते हैं। वहां आपको अलग-अलग प्लान और अलग-अलग कीमतें भी दिखाई देंगी।Elementor wordpress plugin

  1. Best Free SEO Plugin For wordpress In Hindi
  2. How to Create wordpress Plugin In Hindi
  3. WordPress In Hindi

Leave a Comment