Generatepress wordpress theme आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि वर्डप्रेस की Generatepress wordpress theme क्या है और यह कैसे काम करती है इसके क्या-क्या फीचर्स होते हैं इस theme को अगर हम अपनी वेबसाइट पर इस्तेमाल करते हैं तो क्या फायदे होते हैंऔर GeneratePress WordPress Theme कैसे इनस्टॉल करते हैं वर्डप्रेस पर इन सभी बातों को आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे
अगर आपकी कोई एक वेबसाइट है या फिर आप एक वेबसाइट बनाने की सोच रहे हो तो आपको अपनी वेबसाइट पर एक थीम इनस्टॉल करनी पड़ती ही है क्योंकि थीम से आपकी वेबसाइट का जो डिजाइन है वह पता चलता है आपकी वेबसाइट का क्या डिजाइन हैअब हर theme अलग होती है और जैसा आप कंटेंट लिखते हो अपनी वेबसाइट पर उसके हिसाब से आपको थीम डिसाइड करनी होती है
वर्डप्रेस में वैसे तो आपको बहुत सारी themes मिलती है लेकिन उनमें से जो अच्छी थी मैं वह कुछ themes होती हैऔर उसमें से एक थीम है जो मैं आपको बता रहा हूं Generatepress wordpress theme यह बहुत ही अच्छी थीम है और मैं आपको बताता हूं यह क्या काम करती है आपकी वेबसाइट में
Table of Contents
Generatepress theme क्या हैं
Generatepress wordpress theme एक बहुत ही लाइटवेटेड थीम है इस थीम को बहुत ही लाइटवेटेड तरीके से बनाया गया है और इस theme को आप अपनी वेबसाइट पर आसानी से इस्तेमाल कर सकते हो यह थीम सभी Devices में अच्छे से काम करती है चाहे लैपटॉप हो मोबाइल हो या फिर कोई अन्य डिवाइस क्यों ना हो इस theme को Customize करना भी बहुत आसान होता है इस Theme के अंदर

आपको वह सभी ऑप्शंस मिल जाते हैं जिससे आप इस theme को अच्छे से Customize कर सकते हो आसानी से यह थीम ज्यादातर उन लोगों के काम आती है जो लोग ब्लॉगिंग करते हैं किसी एक टॉपिक के ऊपर जैसे कुकिंगऔर ट्रैवलिंग ऐसे टॉपिक पर अगर आप ब्लॉगिंग करते हो तो आपके लिए GeneratePress WordPress Theme बहुत अच्छी है
Generatpress theme कैसे इनस्टॉल करें वर्डप्रेस में
वर्डप्रेस के अंदर जनरेटप्रेस थीम को इंस्टॉल करना बहुत ही आसान काम है सबसे पहले आपको वर्डप्रेस के अंदर एक ऑप्शन है (Appearance) अपीरियंस का इसमें जाना है इसमें जाने के बाद आपको एक और ऑप्शन दिखेगा Themes का उसके ऊपर आपको क्लिक करना है

Themes के ऑप्शन पर जैसी आप Themes ऑप्शन पर क्लिक करोगे आपके सामने वह सारी Themes आ जाएगी जो वर्डप्रेस के अंदर मौजूद होती है उसमें से आपको एक GeneratePress WordPress Theme भी दिखेगी वहीं परअगर आपको वह थी वहां नहीं दिखती तो आप सच बार में भी सर्च कर सकते हो Generatpress theme और उसके बाद आपको इस theme को एक्टिव कर लेना है अपनी वेबसाइट के अंदर
Generatpres theme के बेनिफिट क्या-क्या है
अगर आपको इस theme के बेनिफिट के बारे में अभी तक नहीं पता है तो मैं आपको इसके कुछ ऐसे बेनिफिट्स बताता हूं जिसको जानने के बाद आप इस theme को और ज्यादा पसंद करने लग जाओगे
Lightweight theme
आप लोगों ने ऐसी बहुत सारी वेबसाइट देखी होगी जिन पर बहुत ही ज्यादा हैवी थीम लगी होती है उन थीम के अंदर बहुत ज्यादा कोडिंग करी होती है जिस वजह से वह थीम बहुत हैवी हो जाती है लेकिन अगर मैं बात करूं जनरेटप्रेस की यह theme
बहुत ही हल्की थीम है और इसी वजह से इस थीम को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है किसी भी व्यक्ति के लिए मतलब अगर कोई व्यक्ति आपकी वेबसाइट पर आता है तो उस व्यक्ति को आपकी वेबसाइट को इस्तेमाल करने में कोई भी दिक्कत नहीं आती है
Easy Customization
कुछ theme ऐसी होती है जिनको डिजाइन करने में बहुत ज्यादा प्रॉब्लम आती हैऔर उन थीम को डिजाइन करना बहुत ही मुश्किल हो पता है किसी ऐसे व्यक्ति के लिए जिसने कभी कोई डिज़ाइन नहीं किया हो लेकिन इस theme में ऐसा नहीं है इस theme को
कोई भी व्यक्ति आसानी से डिजाइन कर सकता है क्योंकि इसके अंदर हर चीज बहुत ही आसान तरीके से करी गई है ताकि कोई भी व्यक्ति इस theme को अपने हिसाब से डिजाइन कर सके अपनी ऑडियंस के हिसाब से डिजाइन कर सके तो आप भी इस theme को अपने हिसाब से डिजाइन कर सकते हो बिना किसी दिक्कत के
SEO
यह थीम बहुत ही Lighteweight theme है तो सीधी सी बात है आपकी जो रैंकिंग है वह भी अच्छी हो सकती है क्योंकि गूगल के अंदर ऐसी वेबसाइट्स रैंक करती है जो वेबसाइट जल्दी ओपन होती है गूगल ऐसी वेबसाइट को ऊपर रखता है क्योंकि जो वेबसाइट जल्दी ओपन होती है ऐसी वेबसाइट पर किसी भी व्यक्ति का एक्सपीरियंस अच्छा होता है तो गूगल इन सभी बातों को समझता है तो इस चीज से आपका सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन भी आसान होता है
Free of Cost
GeneratePress WordPress Theme वर्डप्रेस के अंदर ऐसी बहुत सारी themes होती है जिसको आप पैसे देकर ही इस्तेमाल कर सकते हो लेकिन इस theme के लिए आपको पैसा नहीं देना पड़ता है अगर आप इस theme का इस्तेमाल करना चाहते हो तो आप फ्री में ही इस्तेमाल कर सकते हो इस theme का एक प्रीमियम वर्जन भी आता है अगर आपके पास पैसे है तो आप उसको भी ले सकते होऔर अगर अभी आपके पास पैसे नहीं है तो आप इसका फ्री वर्जन भी इस्तेमाल कर सकते हो
Generatepress theme Free Vs.Premium theme दोनों में फर्क क्या है
GeneratePress WordPress Theme अब मैं आपको जनरेटप्रेस की जो थीम होती है उसमें जो प्रीमियम थीम है और जो फ्री थी मैं उन दोनों में क्या-क्या फर्क होते हैं वह बताने जा रहा हूं उसके बाद आप यह सोच लेना आपको कौन सी theme इस्तेमाल करनी है लेकिन अगर आपके पास पैसे नहीं है तो मैं यही कहूंगा आप फ्री थीम को इस्तेमाल करिए शुरुआत में
Features | Free generatepress theme | Premium generatepress theme |
Price | $0 | $59 per year |
Layout control | Limited | Unlimited |
Woocommerce | No | Yes |
Import and Export | No | Yes |
Elements | Basic | Advance |
यह कुछ मैंने थोड़े से ही आपको डिफरेंट बताए हैं जनरेटप्रेस थीम के बारे में आपको कुछ ही बताया है जो इंपॉर्टेंट है मैं आपको एक बात बता दो अगर आप जनरेटप्रेस का फ्री वर्जन इस्तेमाल करने वाले हो तो आपको इसके अंदर कुछ लिमिटेड ही Features
मिलती है लेकिन आप इसको भी अपनी वेबसाइट पर इस्तेमाल कर सकते हो फ्री वर्जन को भी लेकिन अगर आपको एक बहुत ही ज्यादा प्रोफेशनल वेबसाइट बनानी है और एक बहुत अच्छा एडवांस लेवल का डिजाइन चाहिए तो इसके लिए आपको जनरेटप्रेस का प्रीमियम वर्जन लेना ही पड़ेगा क्योंकि उसी के अंदर आपको वह सारे फीचर्स मिल सकते हैं जिससे आपकी वेबसाइट एक बहुत ज्यादा प्रोफेशनल वेबसाइट लगती है Generatepress wordpress theme
FAQ
Question:1 जेनरेटप्रेस थीम फ्री है?
Answer: GeneratePress WordPress Theme हाँ यह थीम मुफ़्त है आप इसे मुफ़्त में भी इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन अगर आपको थोड़े और एडवांस फीचर चाहिए तो आपको इसका प्रीमियम Version लेना होगा हा लेकिन शुरुआत में आप इसे मुफ़्त में भी इस्तेमाल कर सकते हैं
Question:2 GeneratePress को एक्टिवेट कैसे करें?
Answer: सबसे पहले वर्डप्रेस में आपको APPEARANCE में जाना है, इसमें आपको THEMES का एक ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करके SEARCH BAR में Generatpress इस थीम को सर्च करना है और उसके बाद आपको INSTALL पर क्लिक करना है, उसके बाद आपको ACTIVE पर क्लिक करना है, यह थीम आपकी साइट पर इंस्टॉल हो जाएगी
Question:3 जेनरेटप्रेस प्रीमियम क्या है?
Answer: इस थीम के 2 वर्जन है पहला फ्री है जिसमे आपको बेसिक फीचर मिलते है दूसरा प्रीमियम है जिसमे आपको एडवांस फीचर मिलते है अगर आप इस थीम पर Ecommerce स्टोर बनाना चाहते है तो आपको इस थीम का प्रीमियम वर्जन लेना पड़ेगा तभी आप इसे बना सकते है। और प्रीमियम वर्जन में आपको अधिक सुविधाएँ मिलती हैं और आप एक Professional वेबसाइट बना सकते हैं GeneratePress WordPress Theme
- WordPress In Hindi जानिए क्या होता है और इसे कैसे इस्तेमाल करें आसान शब्दों में
- WordPress Menu केवल 10 मिनट के अंदर कैसे बनाते हैं जानें पूरी प्रक्रिया

हेलो दोस्तों मेरा नाम जानू है और मुझे टेक्नोलॉजी में काम करना बहुत पसंद हैऔर वर्डप्रेस पर मैं पिछले 6 साल से काम कर रहा हूं और आज भी में वर्डप्रेस पर काम करता हूंऔर आज के समय में मुझे वर्डप्रेस बहुत अच्छे से आता है इस वेबसाइट को मनाने का मेरा एक ही मकसद है आप लोगों को वर्डप्रेस सिखा सकूं जो चीज मैंने सीखी है आप लोगों को बता सकूं मुझे उम्मीद है मेरी वेबसाइट से आपको बहुत अच्छी-अच्छी जानकारी प्राप्त होगी