How to create wordpress plugin in hindi जानिए पूरी जानकारी

How to create wordpress plugin in hindi इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि वर्डप्रेस प्लगिंस क्या होते हैं इनका हमारे लिए क्या फायदा होता है हम इनको अपनी वेबसाइट पर कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं और वर्डप्रेस प्लगइन कैसे इंस्टॉल किए जाते हैं इन सभी बातों को आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे वह भी बहुत अच्छे से और उनके बारे में और भी चीज जानने की कोशिश करेंगे जो जरूरी चीज होती है जिसका बहुत सारे लोगों को पता नहीं होता है

जब भी आप किसी वेबसाइट को देखते हो और उसे वेबसाइट के ऊपर कुछ ऐसी चीज आप देखते हो जैसे कुछ Pop-ups या फिर सोशल शेयरिंग Button लगे होते हैं तो यह सब वो लोग किसी न किसी प्लगइन से करते हैं क्योंकि प्लगइन से ही आपको यह सारी Functionality मिलती है

देखिए जब भी आपको किसी भी वेबसाइट पर किसी भी प्लगइन को इस्तेमाल करना होता है तो उसकी अलग-अलग तरीके से जरूरत होती है क्योंकि वर्डप्रेस के अंदर आपको बहुत सारे प्लगिंस मिलते हैं और हर एक प्लगइन का अलग काम होता है तो आपको यह देखना होगा कि आपको क्या काम है फिर आपको अपना प्लगइन डिसाइड करना होता है कि आप किस प्लगइन को इस्तेमाल करने वाले हो

WordPress Plugin In Hindi Kya hain

प्लगिंस एक छोटे-छोटे सॉफ्टवेयर्स होते हैं जो आपकी वेबसाइट के अंदर Functionality Add करने का काम करते हैं यह आपकी वेबसाइट के अंदर कुछ एडीशनल फंक्शनैलिटी Add कर देते हैं जिससे आपकी वेबसाइट का जो यूजर एक्सपीरियंस है वो बहुत

ज्यादा अच्छा हो जाता हैऔर आपका जो काम है वह आसान हो जाता है वर्डप्रेस पर प्लगिंस का इस्तेमाल करने के लिए आपको किसी भी तरीके का अगर कोई कोडिंग या नहीं हैतो भी आप इन प्लगिंस का इस्तेमाल कर सकते हो बहुत ही आसानी से व्यक्ति के लिए बनाए जाते हैं जिस व्यक्ति को कोडिंग नहीं आती हैलेकिन के अंदर पहले से ही कोडिंग हो रखी होती है How to create wordpress plugin in hindi

WordPress Plugin के फायदे

No Coding Required

अगर आपको अपनी वेबसाइट में वर्डप्रेस प्लगइन का इस्तेमाल करना है तो आपको किसी भी कोडिंग का ज्ञान होना जरूरी नहीं होता है आप बिना किसी कोडिंग के भी वर्डप्रेस प्लगइन का इस्तेमाल कर सकते हो

Time saving

जो प्लगिंस काम करते हैं आपकी वेबसाइट में अगर आप वही काम कोडिंग करके करते हो अपनी वेबसाइट में तो आपको टाइम बहुत ज्यादा लग जाता है कोडिंग करने में और अगर हम बात करें प्लगइन की तो प्लगइन को इंस्टॉल करने में ज्यादा टाइम नहीं लगता है एक ही मिनट के अंदर आपका प्लगइन इंस्टॉल हो जाता है और वह आपकी वेबसाइट पर एक्टिव हो जाता है और काम करने लग जाता है तो इससे टाइम बहुत बचता है

Search engine Optimization

अगर आपने कोई वेबसाइट बनाई है तो आप उसका सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन भी करोगे ही तो अगर आप प्लगइन का इस्तेमाल करते हो अपने वर्डप्रेस वेबसाइट के अंदर तो प्लगिंस का इस्तेमाल करने से जो आपका सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन है वह बहुत ज्यादा आसान हो जाता है प्लगिंस की मदद से क्योंकि प्लगिंस आपको सारी तरीके की गाइडेंस देते हैं जिससे आपकी वेबसाइट सर्च इंजन फ्रेंडली बन सके

Easy to update

अगर आपके वर्डप्रेस में कोई भी अपडेट आई है आपके वर्डप्रेस प्लगइन के अंदर तो इसको अपडेट करना बहुत ही आसान होता है आपको कुछ नहीं करना होता है सिर्फ वर्डप्रेस के अंदर जाना होता है और वर्डप्रेस के अंदर प्लगिंस के ऑप्शन में जाना होता है वहां जाकर आपको सिर्फ अपडेट पर क्लिक करना होता है आपका प्लगइन अपडेट हो जाता है इससे आपको यह फायदा मिलता है कि आप अपडेटेड प्लगिंस का इस्तेमाल कर पाते हो How to create wordpress plugin in hindi

Free of Cots 60,000 plus plugins

वर्डप्रेस के अंदर जितने भी प्लगिंस आपको मिलते हैं उनमें से बहुत ज्यादा प्लगिंस फ्री में ही होते हैं उसके लिए आपको कोई भी पैसा नहीं देना पड़ता हैअगर आपको बहुत ही ज्यादा एडवांस वेबसाइट बनानी है या फिर बहुत ही ज्यादा एडवांस लेवल का काम

करना है तो उसे स्थिति में आप किसी भी प्लगइन का जो आपकी जरूरत के लिए हो उसका आप पेड़ Membership ले सकते हो इसके अलावा फ्री में ही प्लगइन के अंदर आप सारे वह काम कर सकते हो जो जरूरी होते हैं और वर्डप्रेस के अंदर आपको 60000 से ज्यादा प्लगिंस मिल जाते हैं जो आपकी वेबसाइट को एक प्रोफेशनल लुक दे सकते हैं

How to create wordpress plugin in hindi

How to create wordpress plugin in hindi अब मैं आपको बताता हूं कि आप वर्डप्रेस के अंदर किसी भी प्लगइन को कैसे इंस्टॉल कर सकते हो वर्डप्रेस के अंदर आपको कहां जाना है जिससे आपका प्लगइन इंस्टॉल हो जाए आपके वर्डप्रेस में बहुत सारे Plugins होते हैं लेकिन सबसे पहले आपको यह समझ

ना होगा आपकी जरूरत क्या है क्योंकि आप सारे प्लगिंस तो इनस्टॉल करोगे नहीं आपको सिर्फ वही प्लगिंस इंस्टॉल करने हैं जो आपके काम के हैं जिनकी आपको जरूरत है मैं आपको कुछ जरूरी प्लगिंस के नाम बता रहा हूं जो आपको अपने वर्डप्रेस में इंस्टॉल करके रखना चाहिए

Login To your wordpress Dashboard

सबसे पहले आपको अपने WordPress के डैश बोर्ड में लॉगिन करना है आईडी पासवर्ड डालकर क्योंकि WordPress में लॉगिन करना जरूरी होता है उसके बाद ही आप प्लगइन इंस्टॉल कर सकते हो

Go to Plugin section

जैसे ही आप अपने WordPress के अंदर लॉगिन कर लोगे उसके बाद वर्डप्रेस के अंदर लेफ्ट साइड में आपको एक ऑप्शन दिखेगा प्लगिंस का उस प्लगिंस के ऑप्शन में आपको क्लिक करना है और उसमें आपको एक ऑप्शन दिखेगा ऐड प्लगइन आपको ऐड प्लगइन पर क्लिक करना है

Search plugin name

अब जॉन सा भी प्लगइन आपको इंस्टॉल करना है अपने वर्डप्रेस के अंदर आपको उसे प्लगइन को पहले सर्च करना होगा जैसे ही आप सर्च करोगे उस प्लगइन को आपके सामने वह प्लगइन आ जाएगा

Active and Install plugin

प्लगइन आपके सामने आ जाएगा और प्लगइन आने के बाद आपको उसे प्लगइन को पहले इंस्टॉल करना होता है जैसे ही आप प्लगइन को इंस्टॉल कर लेते हो उस प्लगइन को इंस्टॉल करने के बाद आपको एक्टिव बटन पर क्लिक करना है जब तक आप

एक्टिव बटन पर क्लिक नहीं करते तब तक वह प्लगइन आपके वर्डप्रेस में इंस्टॉल हो जाएगा लेकिन काम नहीं करेगा आप एक्टिव पर क्लिक करते हो तो सबसे पहले आपको हमेशा याद रखना है एक्टिव पर क्लिक करना है उसके बाद ही वह प्लगइन काम करना शुरू करेगा आपका वर्डप्रेस के अंदर

Top 5 WordPress Plugin

How to create wordpress plugin in hindi मैं आपको पांच ऐसी प्लगिंस बता रहा हूं जिनको आपको अपने वर्डप्रेस के अंदर इंस्टॉल करके रखना चाहिए यह प्लगइन आपकी बहुत ज्यादा काम आएंगे और इन प्लगिंस को अगर आप इंस्टॉल करते हो अपने वर्डप्रेस के अंदर तो आपकी जो वेबसाइट है उसकी परफॉर्मेंस बहुत अच्छी हो जाएगी

1.SEO For :Rankmath

आपको अपनी वेबसाइट के अंदर सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन तो करना ही होता है और इसके लिए आपको एक प्लगइन की जरूरत होती है तो जॉब लगी मैं आपको बता रहा हूं यह बहुत ही पॉपुलर प्लगइन है बहुत ज्यादा लोग इस पर ट्रस्ट करते हैं और मैं भी

How to create wordpress plugin in hindi
How to create wordpress plugin in hindi

इसका इस्तेमाल करता हूं अपनी वेबसाइट पर इस प्लगइन का नाम मैंने आपको बता ही दिया है जो प्लगइन यह है बैंक मठ प्लगइन बहुत ही अच्छा प्लगइन है आपको भी अपनी वेबसाइट में इसको इंस्टॉल करना चाहिए यह आपकी वेबसाइट का सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन करने में बहुत ज्यादा मदद करता है

2.Hummingbird

यह भी एक बहुत अच्छा प्लगइन है इसको भी आप अपनी वेबसाइट के अंदर इंस्टॉल कर सकते हो इस प्लगइन से क्या होगा जो भी आपकी वेबसाइट के अंदर इमेज आप इस्तेमाल करोगे यह प्लगइन आपके सभी इमेज कोकंप्रेस कर देगा उनका जो साइज है इमेज का जो काम कर देता है और इस प्रेग्नेंट से आपकी जो वेबसाइट की परफॉर्मेंस है उसको भी यह अच्छा करता है और आपके सजेशन देता है क्या-क्या आपको करना चाहिए आपकी वेबसाइट को अच्छा करने के लिए

hummingbird
How to create wordpress plugin in hindi

3.site kit by google

यह एक बहुत ही अच्छा प्लगइन है जो आपको अपने वर्डप्रेस के अंदर इंस्टॉल करना चाहिए इस प्लगइन से आपको यह पता चलता है कि आपकी वेबसाइट पर जो भी कंटेंट लिखा है आपने उसमें से कौन सा कंटेंट सबसे ज्यादारीड किया जा रहा है कि कंटेंट को ज्यादा लोग पसंद कर रहे हैंकितने आपके इंप्रेशंस आ रहे हैं कितना आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक आ रहा हैऔर इस प्लगइन में आपको वह सभी चीज मिलती है जिससे आप अपनी वेबसाइट को अच्छा कर सकते हो

google sitekit

4.Wp code

यह एक बहुत ही अच्छा प्लगइन है इस प्लगइन का इस्तेमाल इसलिए किया जाता है अगर आपको अपनी वेबसाइट को गूगल एनालिटिक्स से कनेक्ट करना हैया फिर आपको अपनी वेबसाइट को सर्च कंट्रोल से कनेक्ट करना हैतो उसे कंडीशन में आपको यहलगे इंस्टॉल करना ही पड़ता है क्योंकि जो वहां से आपको कॉल मिलेगा गूगल नेट से तो उसे कोड को आप इस प्लगइन के अंदर ऐड कर सकते हो

wpcode

5.Elementor

इस प्लगइन को बहुत ज्यादा लोग इस्तेमाल करते हैं लेकिन यह प्लगिंस सिर्फ उसी के लिए फायदेमंद है जिसको इसका इस्तेमाल करना आता है यह प्लगिंस जो इस्तेमाल किया जाता है वह पूरी तरीके से वेबसाइट को डिजाइन करने के लिए ही किया जाता है

elementor

अगर आपको एलिमेंटरी इस्तेमाल करना आता है तभी आप इसका इस्तेमाल करिए अपने वर्डप्रेस के अंदरअगर आपको इसका इस्तेमाल करना नहीं आता है तो आप यूट्यूब पर वीडियो भी देख सकते हो क्योंकि इससे एक प्रोफेशनल वेबसाइट बन जाती है एलिमेंट का इस्तेमाल करने से यह बहुत ही अच्छा प्लगइन है उन वेबसाइट के लिए जिन वेबसाइट को एक प्रोफेशनल लुक चाहिए होता है

  1. WordPress In Hindi जानिए क्या है

Leave a Comment