WordPress SEO आज के इस आर्टिकल में हम सीखेंगे कि WordPress SEO कैसे करें। हम सीखेंगे कि WordPress की SEO सेटिंग्स क्या हैं और WordPress SEO पर अपने कंटेंट का SEO कैसे करें। हम SEO के सभी प्रकार भी सीखेंगे जैसे कि On-page SEO और Off page SEO और Technical SEO। इन सभी पर हम विस्तार से चर्चा करेंगे।
अगर आपकी WordPress पर वेबसाइट है तो आपको अपनी वेबसाइट का SEO करना बहुत जरूरी है क्योंकि SEO करने से आपकी साइट पर ऑर्गेनिक ट्रैफिक आता है जो आपकी वेबसाइट को मशहूर बनाता है और अगर SEO करने से आपकी साइट
पर ट्रैफिक आता है तो आप अपनी वेबसाइट से पैसे भी कमा सकते हैं लेकिन उसके लिए आपको अपनी वेबसाइट का अच्छा SEO करना होगा। अगर आपको नहीं पता कि अपनी WordPress साइट का SEO कैसे करें तो कोई बड़ी बात नहीं है, मैं आपको आर्टिकल में वो सब बताऊंगा जो WordPress के SEO के लिए जरूरी सेटिंग्स हैं।
Table of Contents
WordPress SEO क्या हैं
WordPress SEO जब आप अपनी WordPress पर कोई नई वेबसाइट बनाते हैं तो उस साइट की SEO सेटिंग करना जरूरी होता है। अगर आपकी साइट की SEO सेटिंग सही तरीके से की गई है तो आपकी साइट Google सर्च में दिखने लगेगी। इसीलिए हम WordPress वेबसाइट का SEO Setting करते हैं ताकि हमारी वेबसाइट Google सर्च में दिखने लगे और इससे साइट पर भी खूब ट्रैफिक आए। अपनी WordPress वेबसाइट पर SEO करके ट्रैफिक लाना हर वेबसाइट का लक्ष्य होता है।
SEO क्या हैं
SEO (Search Engine Optimization ) एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें हम अपनी वेबसाइट को इस तरह से ऑप्टिमाइज़ करते हैं कि हम अपनी वेबसाइट पर ऑर्गेनिक ट्रैफ़िक ला सकें। किसी भी वेबसाइट का SEO करने के पीछे हमारा एकमात्र लक्ष्य वेबसाइट पर ऑर्गेनिक ट्रैफ़िक लाना होता है। SEO कुछ फैक्ट्रियों की तरह है, ऑन-पेज SEO और ऑफ-पेज SEO और टेक्निकल SEO हर वेबसाइट के लिए कुछ महत्वपूर्ण कारक हैं। अगर किसी वेबसाइट पर ये सभी चीजें अच्छे से की जा रही हैं, तो वह वेबसाइट Google सर्च में अच्छी रैंक करती है।
WordPress SEO Setting कैसे करें
Permalinks Setting
WordPress SEO जब आप कोई पोस्ट लिखते हैं तो उसके लिए एक पर्मालिंक बनाया जाता है। हर पोस्ट के लिए एक पर्मालिंक बनाया जाता है। अपने वर्डप्रेस में पर्मालिंक सेट करना ज़रूरी है। पर्मालिंक सेट करने के लिए आपको वर्डप्रेस में सेटिंग्स में जाना होगा। वहां आपको पर्मालिंक का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें और फिर पोस्ट के नाम पर पर्मालिंक सेलेक्ट करें। पर्मालिंक हमेशा पोस्ट का नाम ही होना चाहिए। चलिए मैं आपको बताता हूं कि आपका पर्मालिंक कैसा होना चाहिए

- Short only
- Use the focus keyword in the permalink
- Don’t use special characters (like %$)
- Permalink always static
- Using lower letters only (abc)

इमेज में मैंने आपको दिखाया है कि आप पोस्ट का नाम कैसे सेलेक्ट कर सकते हैं। यह हमेशा पोस्ट का नाम ही रखना है, इसका कारण क्या है जब आप कोई आर्टिकल लिखेंगे तो आपके आर्टिकल का यूआरएल आपके पोस्ट के हिसाब से बनेगा, मतलब आपका यूआरएल SEO और यूजर फ्रेंडली होगा।
Mobile Friendly
आपने वर्डप्रेस पर जो भी वेबसाइट बनाई है उसे मोबाइल फ्रेंडली बनाना जरूरी है क्योंकि जो वेबसाइट मोबाइल फ्रेंडली होती हैं वो गूगल में अच्छी रैंक करती हैं इसलिए आपको यह देखना होगा कि आपकी वेबसाइट मोबाइल फ्रेंडली है या नहीं अगर आपकी साइट मोबाइल फ्रेंडली नहीं है तो उसे मोबाइल फ्रेंडली बनाना जरूरी है।
Mobile Friendly Website क्या हैं : चलिए मैं आपको बताता हूँ कि मोबाइल फ्रेंडली का क्या मतलब है। जब कोई व्यक्ति आपकी वेबसाइट पर मोबाइल से विजिट करता है तो आपकी वेबसाइट पर लिखा हुआ टेक्स्ट साफ-साफ दिखना चाहिए। टेक्स्ट इधर-उधर नहीं होना चाहिए, बटन सही से काम करने चाहिए, इमेज मोबाइल पर साफ-साफ दिखनी चाहिए, इन बातों का ध्यान रखना होगा। इसे मोबाइल फ्रेंडली वेबसाइट कहते हैं। WordPress SEO
SEO Plugin Install करें
अब आपको अपनी WordPress वेबसाइट पर SEO Plugin इंस्टॉल करने होंगे SEO करने के लिए बहुत सारे प्लगइन आते हैं मैं आपको कुछ नाम बता देता हूं यह बहुत ही फेमस प्लगइन है इनमें से आप कोई भी एक इंस्टॉल कर सकते हो अपनी वेबसाइट पर
- Yoast SEO
- Rank Math
- All in One SEO Pack
मैं आपको कहूंगा इसमें से आप Rank Math प्लगइन को इंस्टॉल कर सकते हो अपनी वेबसाइट के अंदर बहुत ही अच्छा प्लगइन है मैं भी इसी का इस्तेमाल करता हूं अपनी वेबसाइट परआपकी भी मर्जी हैआप कोई और भी इस्तेमाल कर सकते हो सभी प्लगइन अच्छे हैं वैसे WordPress SEO

प्लगइन इंस्टॉलेशन स्टेप्स
- वर्डप्रेस डैशबोर्ड पर जाएँ।
- प्लगइन्स > (Add New )पर क्लिक करें।
- प्लगइन नाम (Install करें )और “Active करें
प्लगइन क्या हैं: प्लगइन्स छोटे-छोटे सॉफ्टवेयर होते हैं जो वर्डप्रेस में कुछ (Additional Features)अतिरिक्त सुविधाएं जोड़ते हैं। प्लगइन्स की मदद से काम आसान हो जाता है और काफी समय की बचत होती है।
XML साइटमैप जनरेट करें
आपको अपनी वेबसाइट के लिए साइटमैप बनाना होगा। या तो आप इसे ऑनलाइन टूल का उपयोग करके खुद बना सकते हैं या फिर आप साइटमैप बनाने के लिए SEO के लिए अपने द्वारा इंस्टॉल किए गए प्लगइन का उपयोग कर सकते हैं। साइटमैप बनाने के बाद, आपको अपना साइटमैप Google Search Console में सबमिट करना होगा।

साइटमैप क्या हैं : साइटमैप आपकी वेबसाइट के एक रोडमैप की तरह है। साइटमैप गूगल के क्रॉलर को बताता है कि आपकी साइट पर क्या कंटेंट है, आप किस कैटेगरी में कंटेंट लिखते हैं और आपकी साइट किस बारे में है। यह सारी जानकारी साइटमैप के अंदर होती है।
Robots.txt File बनाए
जब आप WordPress पर SEO सेटिंग करते हैं तो आपको अपनी साइट की Robots.txt फाइल बनानी होती है और इस फाइल को बनाने के बाद आपको अपने होस्टिंग पैनल में जाकर इस फाइल को अपलोड करना होता है। एक बार फाइल अपलोड हो जाने के बाद आपका काम हो जाता है। आपको बता दें कि इस फाइल को Upload करने के लिए आपको अपने होस्टिंग में Cpanel में जाना होगा, फिर फाइल मैनेजर में जाना होगा और उसके बाद आपको इसे Public HTML में अपलोड करना होगा।

Robots.txt file क्या हैं : इस फ़ाइल के अंदर आप Google bots के लिए कुछ नियम सेट करते हैं। इस फ़ाइल में आप Google bots को बताते हैं कि किन पेजों को क्रॉल करना है और किन पेजों को क्रॉल नहीं करना है। इस फ़ाइल में आप Allow और Disallwed नियम सेट करते हैं कि इन पेजों को इंडेक्स किया जाना चाहिए और इन पेजों को इंडेक्स नहीं किया जाना चाहिए।
WordPress On page-SEO
वर्डप्रेस में On-page SEO करना भी बहुत जरूरी है। इसमें हम अपने कंटेंट को इस तरह से कस्टमाइज करते हैं कि हमारा कंटेंट गूगल पर रैंक कर सके। इसमें हम अपने कंटेंट को SEO फ्रेंडली बनाते हैं, जैसे कि फोकस कीवर्ड को मेन टाइटल में रखना और
हेडिंग में भी फोकस कीवर्ड रखना और अपने कंटेंट के अंदर इमेज रखना और इमेज के ALT टेक्स्ट में कीवर्ड जोड़ना और कंटेंट के अंदर इंटरनल और एक्सटर्नल लिंक रखना और फोकस कीवर्ड को कंटेंट में सही तरीके से रखना, ये सभी चीजें हमारे On-page SEO के लिए उपयोगी हैं।
WordPress Off-Page SEO
अपनी सामग्री Publish करने के बाद, आपको अपनी साइट का ऑफ-पेज SEO करना होगा। इसमें आपकी वेबसाइट के लिए उच्च गुणवत्ता वाले बैकलिंक्स बनाना शामिल है, जैसे कि गेस्ट पोस्टिंग साइट्स से लिंक लेना, Broken Link Exchange
करना। इन सभी तरीकों से उच्च गुणवत्ता वाले बैकलिंक्स बनाए जाते हैं। इसके अलावा, आपको अपने पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करना चाहिए और अपनी साइट को सभी सोशल प्लेटफॉर्म पर सक्रिय (Active) रखना चाहिए। ये सभी कार्य ऑफ-पेज SEO में पूरे होते हैं।
WordPress Technical SEO
वेबसाइट का टेक्निकल SEO करना भी बहुत जरूरी है, अगर आपकी वेबसाइट का टेक्निकल SEO अच्छा है तो आपकी साइट गूगल में अच्छी रैंक कर सकती है। इसमें आपको जो काम करना है वो है, वेबसाइट की स्पीड, आपकी वेबसाइट की स्पीड कितनी
है,आपकी वेबसाइट खुलने में कितना समय लेती है, गूगल सर्च में जल्दी खुलने वाली वेबसाइट गूगल में अच्छी रैंक करती हैं और आपकी साइट का स्ट्रक्चर दिखने में कैसा है, मोबाइल रेस्पॉन्सिव है या नहीं और हेडिंग स्ट्रक्चर कैसा है ये सब टेक्निकल SEO में देखा जाता है।
आखिरी शब्द
WordPress SEO इस आर्टिकल में मैंने आपको वर्डप्रेस की महत्वपूर्ण सेटिंग्स के बारे में बताया है। मैंने सब कुछ कवर किया है। मुझे उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आप मुझसे कुछ पूछना चाहते हैं तो आप कमेंट कर सकते हैं। मैं आपको तुरंत जवाब दूंगा। WordPress SEO

हेलो दोस्तों मेरा नाम जानू है और मुझे टेक्नोलॉजी में काम करना बहुत पसंद हैऔर वर्डप्रेस पर मैं पिछले 6 साल से काम कर रहा हूं और आज भी में वर्डप्रेस पर काम करता हूंऔर आज के समय में मुझे वर्डप्रेस बहुत अच्छे से आता है इस वेबसाइट को मनाने का मेरा एक ही मकसद है आप लोगों को वर्डप्रेस सिखा सकूं जो चीज मैंने सीखी है आप लोगों को बता सकूं मुझे उम्मीद है मेरी वेबसाइट से आपको बहुत अच्छी-अच्छी जानकारी प्राप्त होगी