Social media plugin for wordpress कैसे जोड़ें अपनी साइट में केवल 10 मिनट में

Social media plugin for wordpress आज केआर्टिकल में हम कुछ वर्डप्रेस के बहुत ही अच्छे प्लगिंस के बारे में बात करेंगे जो सोशल शेयरिंग में काम आते हैंऔर इन प्लगइन को कैसे इनस्टॉल करते हैं क्या इन प्लगइन का काम होता है क्या-क्या इनका फायदा है इन प्लगिंस का इन सभी बातों को आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे वह भी बहुत अच्छे तरीके से

दोस्तों जब भी आपकी वेबसाइट पर कोई व्यक्ति आता है और आपके आर्टिकल को पड़ता हैअगर उस व्यक्ति को वह आर्टिकल अच्छा लगता है तो वह व्यक्ति उसआर्टिकल को और लोगों के साथ शेयर करना चाहता है तो शेयर करने के लिए भी उस आर्टिकल के ऊपर कोई ऑप्शन होना चाहिए शेयर करने काअगर ऑप्शन नहीं है जिससे आपका कंटेंट शेयर किया जा सके तो यह एक अच्छी बात नहीं है इसलिए आपको वर्डप्रेस के अंदर एक प्लगइन इंस्टॉल करना होगा जिससे आपका आर्टिकल और लोगों तक शेयर किया जा सके

अगर आप इन Plugin को अपनी वेबसाइट में ऐड कर देते हो तो आपकी वेबसाइट में जो भी व्यक्ति आएगा वह आपकी आर्टिकल को किसी और व्यक्ति तक भी पहुंचा सकता है आसानी से Plugin के अंदर आपको बहुत सारी सुविधा मिल जाती है जिससे कोई भी व्यक्ति आपके आर्टिकल को शेयर कर सके Social media plugin for wordpress

Social media plugin for wordpress क्या है

Social media plugin for wordpress इन प्लगिंस का काम मैं आपको बताता हूं क्या होता है जब आप इन प्लगिंस को अपनी वेबसाइट पर इंस्टॉल कर लेते हो तो यह प्लगइन आपकी वेबसाइट में एक्टिव हो जाते हैं और यह प्लगिंस की ही मदद से आपकी वेबसाइट पर जो व्यक्ति आएगा तो वह

आपका आर्टिकल दूसरे लोगों तक शेयर कर सकता है जब एक प्लगइन आपकी वेबसाइट पर Actively काम करने लग जाते हैं तब जाकर आपके आर्टिकल को कोई व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति को शेयर कर सकता है तो इन प्लगिंस की मदद सेआर्टिकल को शेयर करना आसान हो जाता है

और इन सोशल शेयरिंग प्लगिंस में आपको सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को लिंक करने का ऑप्शन मिलता हैआप इसमें कोई भी सोशल प्लेटफॉर्म ऐड कर सकते हो जैसे ट्विटर फेसबुक इंस्टाग्राम या फिर कोई और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिसको आप ऐड करना चाहते हो तो वह इसमें आप ऐड कर सकते हो बहुत ही आसानी से

Best Social Media Plugin for WordPress

मैं आपको कुछ प्लानिंग के बारे में बताने जा रहा हूं अगर आप इनमें से कोई एक प्लगइन का इस्तेमाल करते हो तो आपकी वेबसाइट पर Social sharing बटन लग जाएंगेआपके आर्टिकल को कोई भी व्यक्ति आसानी से शेयर कर सकता है तो मैं अब आपको प्लगिंस बताता हूं कौन-कौन से हैं

Social Media share buttons and Social Sharing Icons

यह प्लगइन एक बहुत अच्छा प्लगइन है आप इस प्लगइन का भी इस्तेमाल कर सकते हो अपने वर्डप्रेस के अंदरआपको क्या करना है प्लगिंस के ऑप्शन में जाना है और इस प्लगइन को सर्च करना है यह प्लगइन आपके वर्डप्रेस में इंस्टॉल हो जाएगा और अपना काम करना शुरू कर देगा यह बहुत ही अच्छा प्लगइन है इस प्लानिंग से आपकी वेबसाइट पर सोशल शेयरिंग बटन लग जाते हैंऔर कोई भी व्यक्ति आपके कंटेंट को आसानी से शेयर कर सकता

Social media plugin for wordpress
Social media plugin for wordpress
Social Media Icons -Social Icons widget

वेबसाइट पर सोशल शेयरिंग बटन लगाने के लिए यह प्लगइन भी बहुत अच्छा है। बहुत से लोगों को यह प्लगइन पसंद आया है और उन्होंने इसे इंस्टॉल किया है। आप भी इस प्लगइन का इस्तेमाल अपनी वेबसाइट पर कर सकते हैं और अपने सभी सोशल अकाउंट जोड़ सकते हैं। सोशल आइकन लगाने के लिए आपको इस प्लगइन में सभी ऑप्शन मिलते हैं।

social media icons
Social media plugin for wordpress
Social Sharing Plugin-sassy social share

जैसे मैंने आपको पहले प्लगिंस बताया है ऐसे ही एक यह भी प्लगइन है यह भी बहुत अच्छा प्लगइन है इस प्लगइन का भी आप इस्तेमाल कर सकते होअपनी वेबसाइट पे अब आपको यह देखना है कि इनमें से आपको किस प्लगइन का इस्तेमाल करना है क्योंकि यह सारे प्लगइन बहुत अच्छे हैं यह सारे प्लगइन से आप अपनी वेबसाइट पर Social sharing बटन लगा सकते हो आसानी से

social sharing plugin
Social media plugin for wordpress

Note: जब भी आप कोई प्लगइन इनस्टॉल करें तो प्लगइन इनस्टॉल करने से पहले हमेशा ये बात याद रखें

  1. Download
  2. Rating
  3. Version

जो Plugin आप इंस्टॉल करने जा रहे हो उसको कितने लोगों ने डाउनलोड कर रखा हैऔर जो Plugin आप इंस्टॉल करने जा रहे हो उसकी रेटिंग क्या मिली हुई है यह भी देखना होता है जिस प्लगइन को अच्छी रेटिंग मिली है उसी को इंस्टॉल करना हैऔर यह भी देखना है कि जो प्लगइन आप इंस्टॉल करने जा रहे हो उसका वजन क्या है कोई प्लगइन अगर बहुत पुराना है तो उसको इंस्टॉल नहीं करना है

Tips: अगर आपका ब्लॉग वर्डप्रेस के ऊपर है तो मैं आपको एक बात बता दूं वर्डप्रेस पर सोशल बटन लगाने के लिए जरूरी नहीं है कि किसी प्लगइन को इस्तेमाल करो वर्डप्रेस के अंदर आपको यह सेटिंग मिल जाती है जिससे आप अपनी वेबसाइट पर Social Sharing बटन लगा सकते हो बिना किसी प्लानिंग को इंस्टॉल करें

मैं आपको बता दूं कि WordPress में आपको यह सेटिंग कहां मिलती है कि आप बिना किसी प्लगइन के अपनी वेबसाइट पर सोशल शेयरिंग बटन जोड़ सकते हैं। इसके लिए आपको WordPress में Appearance ऑप्शन में जाना होगा और फिर आपको

Widgets पर क्लिक करना होगा। वहां जाकर आप अपनी साइट्स पर प्लगइन्स जोड़ सकते हैं। आपको एक बात बता दूं, हम अपनी वेबसाइट के फूटर सेक्शन को बनाने के लिए विजेट का इस्तेमाल करते हैं, इसलिए जब इस सेटिंग से आपकी साइट पर सोशल शेयरिंग आइकन आएंगे, तो वे आपके फूटर में आएंगे, जो आपकी वेबसाइट के लिए एक अच्छी बात है।

wordpress widgets

मैंने आपको इमेज के अंदर दिखा दिया है आपको कहां जाना हैऔर इसके अंदर जाकरअपनी वेबसाइट पर सोशल आइकॉन लगा सकते हो बहुत ही आसान काम होता है इसको करना कोई भी व्यक्ति कर सकता है Social media plugin for wordpress

  1. WordPress Speed Plugin In Hindi
  2. Elementor wordpress plugin in hindi
  3. Best SEO Plugin for WordPress In Hindi

Leave a Comment