आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि WooCommerce WordPress Plugin क्या है, इसके क्या-क्या फीचर हैं, इससे हम प्रोफेशनल प्रोडक्ट सेलिंग वेबसाइट कैसे बना सकते हैं और इस प्लगइन का इस्तेमाल कैसे करें, सब कुछ जानेंगे
जब भी आप कोई ऑनलाइन वेबसाइट देखते हो जो प्रोडक्ट Sales करती है तो उनमें से बहुत सारी वेबसाइट है जो इसी प्लगइन का इस्तेमाल करके बनाई जाती है लेकिन आपको भी यह जानना होगा कि कैसे वेबसाइट बनाई जाती है कैसे प्लगइन को Install करना होता है तो मैं आपको बताता हूं आप इस Plugin की मदद से कैसे एक प्रोफेशनल वेबसाइट बना सकते
Table of Contents
Woocommerce WordPress Plugin क्या है
Woocommerce WordPress Plugin यह एक ऐसा प्लगइन है जो आपको ऑनलाइन Products बेचने के लिए आवश्यक सभी सुविधाएँ देता है। इस प्लगइन की मदद से आप एक प्रोफेशनल ईकॉमर्स वेबसाइट बना सकते हैं और अपने Products बेच सकते हैं। अपनी खुद की वेबसाइट बनाने का यह एक बहुत ही आसान तरीका है। इस प्लगइन में आपको वो सभी Advance फीचर्स मिलते हैं जो एक प्रोफेशनल तरीके से ईकॉमर्स वेबसाइट बनाने के लिए जरूरी होते हैं।
आपको एक बात याद रखनी है इस प्लगइन को इस्तेमाल करने के लिए आपके पास होस्टिंग और डोमेन नाम होना चाहिए तभी आप इस प्लगइन का इस्तेमाल कर सकते है क्योंकि यह प्लगइन सिर्फ वर्डप्रेस पर ही है वर्डप्रेस को इनस्टॉल करने के लिए आपको होस्टिंग and Domain लेनी होगी अगर आपके पास होस्टिंग है तभी आप इस प्लगइन का इस्तेमाल कर सकते है
Woocommerce Plugin कैसे Install करें
इस प्लगइन को इंस्टॉल करने के लिए सबसे पहले आपको अपने वर्डप्रेस में लॉगिन करना हैऔर उसके बाद लेफ्ट साइड में प्लगिंस ऑप्शन है

Add New Plugin इसके ऊपर आपको क्लिक करना है जैसे ही आप इसके ऊपर क्लिक करते हो आपके सामने एक सच बार आ जाएगा उसके अंदर आपको Plugin का नाम सर्च करना है Woocommerce

इस प्लगइन को इनस्टॉल करने के लिए सबसे पहले आपको इस प्लगइन को सर्च करना है सर्च करने के बाद यह प्लगइन आपके सामने आ जायेगा फिर आपको Install now पर क्लिक करना है आपको मेरे द्वारा दिखाए गए एरो पर क्लिक करना है और यह प्लगइन इनस्टॉल हो जायेगा।
एक बात प्लगइन तभी आपके साइट पर इनस्टॉल होगा जब इसे इनस्टॉल कर लेंगे उसके बाद आपको Activate now पर क्लिक करना होगा तभी यह प्लगइन काम करना शुरू करेगा जब तक आप अपने साइट पर Activate now पर क्लिक नहीं करेंगे तब तक यह प्लगइन इनस्टॉल तो हो जायेगा लेकिन काम करना शुरू नहीं करेगा इसलिए इसे इनस्टॉल करने के बाद Activate now पर जरूर क्लिक करें।
Woocommerce WordPress Plugin फायदे क्या है
Professional Ecommerce Website
इस प्लगइन की मदद से आप एक प्रोफेशनल ई-कॉमर्स वेबसाइट बना सकते हो इस प्लगइन के अंदर वह सभी फीचर्स आपको मिल जाते हैं जिससे आपकी एक प्रोफेशनल ई-कॉमर्स वेबसाइट बन सकती हैअगर आपको अपना कोई ई-कॉमर्स स्टोर बनाना है तो Woocommerce WordPress Plugin की मदद से अपना एक ऑनलाइन एक E-commerce store बना सकते हो
User Friendly Interface
अगर आप इस प्लानिंग की मदद से अपनी ई-कॉमर्स वेबसाइट बनाते हो तो आपको मैं एक बात बता दूं जो आपकी वेबसाइट बनेगी वह बिल्कुल यूजर फ्रेंडली बनेगी कोई भी व्यक्ति आपकी वेबसाइट को आसानी से इस्तेमाल कर सकता है क्योंकि इस प्लानिंग की यह खासियत है यह Plugin बिल्कुल यूजर फ्रेंडली है
Better Customization Option
अगर आपको Customization करनी आती है तो आप इसके अंदर अपने हिसाब से Customization कर सकते हो जैसा आप चाहो वैसा आप इंटरफेस रख सकते हो अपनी वेबसाइट का इसमें आपको बहुत सारी सुविधा मिलती है जिससे आप अपनी वेबसाइट को एक प्रोफेशनल Website बना सकते हो
SEO (Search Engine Optimization)
जबआप E-commerce वेबसाइट बनाते हो तो आपको उस वेबसाइट का सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन करना बहुत ज्यादा जरूरी होता है क्योंकि अगर आप उस वेबसाइट का सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन करते हो तो वह आपकी वेबसाइट गूगल के अंदर Rank करती है तो
इस प्लगइन के अंदर वह सारी सुविधा आपको मिलती है जिससे आप अपनी वेबसाइट का सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन कर सकते हो आसानी सेअपने प्रोडक्ट की पेज काअपने कंटेंट का अपनी इमेज का सभी का सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन कर सकते हो इससे आपके जो प्रोडक्ट है वह गूगल के अंदर भी Rank करेंगे
Woocommerce Plugin में Features क्या क्या है
Woocommerce WordPress Plugin अगर आप यह सोच रहे हो कि मैं इस प्लगइन को इंस्टॉल करो या ना करूं क्या मैं Woocommerce WordPress Plugin की मदद से एक वेबसाइट बनाओ या फिर नहीं बनाऊं तो मैं आपको इसके कुछ फीचर बताता हूं जो इसके कुछ खास फीचर्स है
Product Listing
इस प्लानिंग की मदद से आप अपनी प्रोडक्ट को आसानी से लिस्ट कर सकते हो वेबसाइट के ऊपर बहुत ही आसान इंटरफेस दिया जाता है आपको अपने प्रोडक्ट को लिस्ट करने का बस आपको कुछ चीज भरनी होती है जब आप अपने प्रोडक्ट को लिस्ट करते हो इस प्लगइन के अंदर
- Product Title
- Product Meta Description
- Product Category
- Product Image
- Product Price
तो यह कुछ जरूरी चीज होती है जब आप प्रोडक्ट को लिस्ट करते हो इस प्लानिंग के अंदर तो यह सारी इनफार्मेशन आपको भरनी होती है उसके बाद ही आप अपने प्रोडक्ट को Live कर सकते हो
Multiple Payment Option
इस प्लगइन के अंदर आपको बहुत सारे पेमेंट ऑप्शन मिलते हैं जब आपका प्रोडक्ट कोई व्यक्ति खरीदना है तो वह आपको कुछ पेमेंट भी देगा तो वह व्यक्ति किस तरीके से आपको पेमेंट देगा क्या वह व्यक्ति UPI करेगा या फिर वह कैश देगा सारे ऑप्शंस आपको इसके अंदर मिलते हैं
Coupon Create
कुछ लोग क्या करते हैं अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए वो कूपन बनाते हैं जो डिस्काउंट कूपन होते हैं जिनको भरकर कोई भी व्यक्ति किसी खास प्रोडक्ट पर कुछ डिस्काउंट पा सकता है इससे बिक्री बढ़ती है तो आप भी ऐसे कूपन बना सकते हैं ये ऑप्शन आपको इस प्लगइन में मिलता है और कूपन बनाने के बाद आप इसे कब एक्सपायर करना है ये भी आसानी से तय कर सकते हैं
Customer Profile or Login
अगर आपने अपनी वेबसाइट woocommerce wordpress plugin से बनाई है तो अगर कोई व्यक्ति आपकी साइट से कुछ प्रोडक्ट खरीदता है तो उस व्यक्ति को पहले अपनी प्रोफाइल बनानी होगी और फिर इस प्लगइन में लॉगिन करना होगा। यह एक अच्छी बात है क्योंकि इसके जरिए आपके कस्टमर का डेटा आपके पास आता है और अगर आप अपनी बिक्री बढ़ाना चाहते हैं तो आप ऐसे डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Woocommerce Plugin Free और Paid इन दोनों में क्या अंतर है
Woocommerce wordpress plugin फ्री में भी इस्तेमाल कर सकते हो लेकिन अगर आपको एक प्रोफेशनल डिजाइन चाहिए एक एडवांस्ड लेवल का डिजाइन चाहिए तो इस स्थिति में आपको इसका प्रीमियम वर्जन भी लेना पड़ सकता है मैं आपको दोनों में अंतर बता देता हूं क्या क्या होते हैं लेकिन अगर आपके पास पैसा नहीं है तो आप इसको फ्री में भी इस्तेमाल कर सकते हो उसमें भी आपको बहुत सारे ऑप्शन मिल जाते हैं
Feature | Woocommerce Free Plugin | Woocommerce Paid plugin |
लागत (Cost) | निःशुल्क (Free of Cost ) | cost $29/year से लेकर $199/year depending on Functionality |
स्टोर सेटअप (Store Setup) | इसमें आप एक बेसिक स्टोरी बना सकते हो | इसमें आपको एडवांस ऑप्शंस मिलते हैं जिससे एक प्रोफेशनल वेबसाइट बनाई जाती है |
अनुकूलन (Customization) | कुछ लिमिटेड ही कस्टमाइजेशंस करने को मिलती है | इसमें आपको एडवांस कस्टमाइजेशंस करने को मिलती है और एडवांस्ड Plugin और themes भी मिलते हैं |
टूल्स (Tools) | इसमें आप बेसिक कूपंस और डिस्काउंट फीचर्स बना सकते हो | इसमें आप एडवांस फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते हो जैसे ईमेल मार्केटिंग |
भुगतान द्वार (Payment Gateways) | इसमें कुछ बेसिक पेमेंट गेट में ही मिलते हैं | इसमें आप एडवांस पेमेंट Gateway लगा सकते हो जैसेRazorpay ,paypal paid और कोई और पेमेंट Method भी ऐड कर सकते हो |
अगर आपके पास पैसे नहीं है तो आप इसको फ्री में भी इस्तेमाल कर सकते हो फ्री में भी आप Product selling store बना सकते होऔर उस पर काम कर सकते हो अपने प्रोडक्ट Sales सकते हो जब फ्यूचर में आपके पास पैसे आ जाएंगे तो आप इसका Paid Version भी ले लेना लेकिन शुरुआत में आप इसको फ्री में इस्तेमाल कर सकते हो कोई भी दिक्कत नहीं आएगी आपको आपका काम चल जाएगा आसानी से
मैंने आपको इस woocommerce wordpress plugin के बारे में सब कुछ बता दिया है क्या यह प्लगइन है क्या काम करता है अगर आपको कुछ पूछना है इस प्लगइन से जुड़ा हुआ कोई सवाल है तो आप मुझे कमेंट कर सकते हो मैं आपको जल्दी रिप्लाई दूंगा
- WordPress Speed Plugin In Hindi
- Elementor wordpress plugin in hindi
- Best SEO Plugin for WordPress In Hindi

हेलो दोस्तों मेरा नाम जानू है और मुझे टेक्नोलॉजी में काम करना बहुत पसंद हैऔर वर्डप्रेस पर मैं पिछले 6 साल से काम कर रहा हूं और आज भी में वर्डप्रेस पर काम करता हूंऔर आज के समय में मुझे वर्डप्रेस बहुत अच्छे से आता है इस वेबसाइट को मनाने का मेरा एक ही मकसद है आप लोगों को वर्डप्रेस सिखा सकूं जो चीज मैंने सीखी है आप लोगों को बता सकूं मुझे उम्मीद है मेरी वेबसाइट से आपको बहुत अच्छी-अच्छी जानकारी प्राप्त होगी