आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि WordPress affiliate programs कैसे ज्वाइन करें और इनसे जुड़ने से हमें क्या फायदा होगा और हमारी इनकम कैसी होगी। हम Step by Step बताएंगे कि इन WordPress affiliate programs को कैसे ज्वाइन करें।
अगर आपके पास समय हैऔर आपके पास एक वर्डप्रेस वेबसाइट है तो आप भी एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते होआप भी WordPress affiliate programs में ऐड हो सकते हो और पैसे कमा सकते हो यह एक बहुत ही अच्छा तरीका होता है पैसे कमाने का मैं आपको कुछ ऐसे तरीका बताऊंगा जिससे आप बहुत जल्दी ज्यादा पैसे कमा पाओगेऔर कुछ ऐसी स्ट्रैटेजिक बताऊंगा जिससे आपकी इनकम ज्यादा होगी
Table of Contents
WordPress affiliate programs क्या है
WordPress Affiliate Programs इसके अंदर हम क्या करते हैं किसी प्रोग्राम के अंदर हम ऐड हो जाते हैं अपना अकाउंट बना लेते हैं और उसके बाद दूसरे लोगों के प्रोडक्ट को प्रमोट करते हैंऔर अगर हमारे प्रमोट किए गए प्रोडक्ट से Sales आती है तो उस Product पर हम को कमीशन मिलता है उस प्रोडक्ट पर जो हमने प्रमोट किया है अब अलग-अलग प्रोजेक्ट पर अलग-अलग Commission रेट होते हैं किसी में ज्यादा किसी में कम इसी को हम एफिलिएट प्रोग्राम कहते हैं
जब आप एफिलिएट साइट्स पर जाकर एक लिंक बनाते हो जिसको आपको प्रमोट करना है प्रोडक्ट को उसका एक लिंक बनाना होता है उस लिंक को हम बोलते हैं एफिलिएट लिंकआपको उस Affiliate लिंक को प्रमोट करना होता हैअलग-अलग जगह पर
हम एफिलिएट प्रोग्राम क्यों ज्वाइन करते हैं
आपको यह भी पता होना चाहिए कि हम एफिलिएट प्रोग्राम क्यों ज्वाइन करते हैं, अगर आपको लगता है कि आपको सिर्फ कमीशन ही मिलता है तो मैं आपको बता दूं कि इसके अलावा भी एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करने के और भी कई फायदे हैं
High Commission
कुछ एफिलिएट प्रोग्राम्स ऐसे होते हैं जिनमें आपको बहुत ज्यादा कमीशन मिलता हैअगर आप कुछ टेक्निकल या फिर हार्डवेयर प्रोडक्ट सेल करवाते हो तो इसमें आपको कमीशन बहुत ज्यादा मिलता है जिससे आपका एक मोटिवेशन बना रहता है की हां आपको इनकम हो रही है
Easy to Promote
अगर आपके पास एक वर्डप्रेस वेबसाइट है तो आपके लिए प्रोडक्ट को प्रमोट करना आसान हो जाता हैआपको सिर्फ अपने कंटेंट के अंदर प्रोडक्ट का लिंक ऐड करना होता हैऔर अपने कंटेंट का अच्छे से सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन करना होता है बसअब इससे यह होगा कि Organically आपको जब कंटेंट Rank करेगा तो उससे आपकी सेल्स भी आ सकती है
Recurring commissions
कुछ प्रोडक्ट ऐसे होते हैं जिसको लेने के बाद रिन्यू कराना होता हैअगर आप ऐसे प्रोडक्ट सेल करवाते हो तो बहुत सारी कंपनी होती है जो आपको हर महीने कमीशन देती है या फिर तब कमीशन देती है जब अपने जो प्रोडक्ट Sale करवाया है वह रिन्यू
करवाया जाए मतलब रिन्यू होगा तब आपको कमीशन मिलता है हर बार मिलेगा कमिशन इसमें सिर्फ आपकी एक बार की मेहनत लगती है और उसके बाद आपको Income आती जाती है जब तक वह प्रोडक्ट रिन्यू होता जाएगा
Best WordPress Affiliate Programs इनको ज्वाइन कर सकते हो
Hostinger Affiliate Program: होस्टिंगर एक होस्टिंग Provider हैअगर आप होस्टिंगर का Affiliate Program ज्वाइन करते हो तो आपको इसमें बहुत अच्छा कमीशन मिलता है होस्टिंगर में आपको यह करना होता है आपको किसी व्यक्ति को उनकी होस्टिंग को ख़रीदवाना होता है अगर कोई व्यक्ति होस्टिंग Buy करता है तो आपको भी उस पर कमीशन मिलता हैअलग-अलग होस्टिंग प्लान पर आपको अलग-अलग होस्टिंग के हिसाब से कमीशन मिलेगाऔर उनका कमीशन आपको अच्छा ही मिलता है

Category: Hosting
Hostinger Affiliate Program: Join
Elementor Affiliate Program : Elementor एक Page Builder है इससे किसी भी वेबसाइट के pages बनाए जाते हैं इस प्लानिंग की मदद से Elementor Plugin की मदद से वेबसाइट को डिजाइन किया जाता है और वेबसाइट में फंक्शनैलिटी को ऐड किया जाता हैअगर आप इस प्लगइन को किसी व्यक्ति को खरीदवाते हो तो आपको इस पर भी अच्छा Commission मिलता है इसमें आपको 30% से लेकर 40% तक कमीशन मिल सकता है

Elementor Price $59 per year
Category: Page Building
Elementor Affiliate Program: Join
Amazon Affiliate Program:अमेजॉन पे हजारों की संख्या में प्रोडक्ट्स मौजूद है इनमें से आपको कोई भी प्रोडक्ट अगर अच्छा लगता है आप उसकोआप किसी व्यक्ति को ख़रीदवा सकते हो और उस पर एक अच्छा कमीशन ले सकते होआपको एक ही काम करना हैआपको कोई एक ही प्रोडक्ट चूज करना है जिसके लिए आप एफिलिएट मार्केटिंग करने वाले होअमेजॉन पर आपको बहुत सारे प्रोडक्ट मिल जाते हैं वह भी बहुत आसानी सेऔर अमेजॉन पर आपको कमीशन भी अच्छा मिलता है

Commission Rate: Depending on the Product
Category: E-commerce
Amazon Affiliate Program: Join
GeneratePress Affiliate Program : यह एक Theme है जो वर्डप्रेस के अंदर बहुत ज्यादा इस्तेमाल की जाती है इस Theme को बहुत ज्यादा लोग अपनी वेबसाइट पर इस्तेमाल करते हैं इसका एक प्रीमियम वर्जन भी आता है अगर आप इस Theme का प्रीमियम वर्जन किसी व्यक्ति को खरीदवाते हो तो आपकोउस पर कमीशन मिल सकता है बहुत अच्छा क्योंकि यह Theme जो है बहुत ही अच्छी है एक Lightweight theme है और यह पूरी तरीके से मोबाइल Responsive है तो इसलिए इस Theme की डिमांड ज्यादा हैअगर आपके कांटेक्ट में कोई व्यक्ति हो जो थीम खरीदना चाहता हूं तो आप उसको भी sale करवा सकते हो

Commission: 30% commission on each sale
Category: Themes
GeneratePress Affiliate Program: Join
Click Bank Affiliate Program :यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है कि अगर यहां पर आपका काम अच्छा चलता है तो आप बहुत ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं। यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां से लोगों ने एफिलिएट मार्केटिंग करके लाखों डॉलर कमाए हैं। यहां पर आपको डॉलर में पेमेंट मिलता है और यहां पर आप इंटरनेशनल एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं, लेकिन यह थोड़ा सीरियस प्लेटफॉर्म है। यहां पर सिर्फ वही लोग काम कर सकते हैं जो वाकई में काम करना चाहते हैं। अगर आप यहां पर अकाउंट बनाने के बाद कोई काम नहीं करते हैं तो क्लिक बैंक आपका अकाउंट बंद भी कर सकता है, इसलिए आपको इस प्लेटफॉर्म पर जरूर काम करना होगा।

Commission: 30% to 40% digital product
Category: Digital Product
Click Bank Affiliate Program: Join
WordPress Affiliate Programs के लिए सबसे बेहतरीन रणनीतियां
अगर आप WordPress Affiliate Programs सही तरीके से करना चाहते हैं लेकिन आपको सही रणनीतियां नहीं पता तो मैं कुछ ऐसी रणनीतियां बनाने जा रहा हूं जो WordPress Affiliate Programs में आपकी काफी मदद करेंगी
अच्छा Affiliate Program चुने
आपको ऐसे Affiliate Program को Join करना है जिसमे आपको Knowledge हो और वो Program आपके Audience के लिए अच्छा हो, आपके Audience की उसमे रूचि हो और आपको भी उस Field में अच्छी Knowledge हो, आप उस Topic में Success हो जायेंगे
High-Quality Content बनाएँ
आप जिस भी प्रोडक्ट के बारे में कंटेंट बना रहे हैं, आपका कंटेंट अच्छा होना बहुत जरूरी है क्योंकि अगर कोई व्यक्ति कोई भी प्रोडक्ट खरीदता है तो वह सबसे पहले आपका कंटेंट पढ़ेगा, इसलिए कंटेंट बहुत अच्छा लिखना होगा। आप जिस भी प्रोडक्ट के बारे में लिखें, सारी डिटेल्स अच्छे से लिखें ताकि कोई भी व्यक्ति उस प्रोडक्ट के बारे में अच्छे से जान सके।
Social Media पर Promote करें
आप जो भी प्रोडक्ट बेचना चाहते हैं, उसका प्रचार करना आपके लिए बहुत जरूरी है। आप जो भी प्रोडक्ट बेचना चाहते हैं, उसका वीडियो बनाना होगा, उस वीडियो को इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर शेयर करना होगा और वीडियो आकर्षक होना चाहिए और साथ ही उसे फेसबुक, लिंक्डइन जैसे अन्य खास Social मीडिया पर भी प्रमोट करना होगा। जितना ज्यादा प्रचार होगा, ऑर्डर मिलने के चांस उतने ही ज्यादा होंगे।
पेड विज्ञापन (Paid Advertisement)
मैं आपको एक बात बता दूँ, अगर आप बहुत जल्दी, मतलब 3 या 4 दिन के अंदर ऑर्डर पाना चाहते हैं, तो आपको अपनी वेबसाइट के लिए विज्ञापन चलाने होंगे। इसमें आपको पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं, लेकिन आपको कुछ ही दिनों में बहुत जल्दी बिक्री मिल जाती है। विज्ञापन के लिए आप या तो Google विज्ञापन या Facebook विज्ञापन का इस्तेमाल कर सकते हैं। बिक्री पाने का यह एक तेज़ तरीका है।
ये सभी प्लेटफॉर्म जिनके बारे में मैंने आपको बताया है ये सभी एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए बहुत अच्छे प्लेटफॉर्म है लेकिन आपके पास एक वर्डप्रेस वेबसाइट होनी चाहिए तभी आप इन सभी प्लेटफॉर्म पर अच्छे से काम कर पाएंगे आपको जो करना है वो ये है कि अपनी वेबसाइट पर आने वाले ट्रैफिक को इन वेबसाइट पर भेजना है जिससे आपको बिक्री हो सके और आप पैसे कमा सकें इसलिए ये प्लेटफॉर्म अच्छे हैं और आप इन पर काम कर सकते हैं।
WordPress Affiliate Programs अगर आप अच्छे से काम करते हैं, नियमित रूप से काम करते हैं, अच्छी वेबसाइट बनाते हैं, उसका अच्छे से प्रचार करते हैं, तो आप बहुत जल्दी 200 डॉलर प्रति महीने या उससे भी ज्यादा कमा सकते हैं, लेकिन आपको सही तरीके से काम करना होगा। अगर आपको कोई परेशानी आती है, तो आप मुझसे पूछ सकते हैं, मैं आपको हर चीज में मार्गदर्शन करूंगा। WordPress Affiliate Programs
- WordPress Money Top 8 तरीके जिनसे अच्छे पैसे कमा सकते हो
- WordPress Affiliate Marketing:2025 में क्या करना चाहिए जानें

हेलो दोस्तों मेरा नाम जानू है और मुझे टेक्नोलॉजी में काम करना बहुत पसंद हैऔर वर्डप्रेस पर मैं पिछले 6 साल से काम कर रहा हूं और आज भी में वर्डप्रेस पर काम करता हूंऔर आज के समय में मुझे वर्डप्रेस बहुत अच्छे से आता है इस वेबसाइट को मनाने का मेरा एक ही मकसद है आप लोगों को वर्डप्रेस सिखा सकूं जो चीज मैंने सीखी है आप लोगों को बता सकूं मुझे उम्मीद है मेरी वेबसाइट से आपको बहुत अच्छी-अच्छी जानकारी प्राप्त होगी