आज के इस लेख में हम जानेंगे कि WordPress and Wix क्या हैं, इनका उपयोग किस लिए किया जाता है, इन दोनों में से कौन सा प्लेटफॉर्म बेहतर है, और हम दोनों के फायदे और नुकसान के बारे में भी जानेंगे। इस लेख में हम WordPress and Wix दोनों के बारे में बात करेंगे। मैं आपको सब कुछ विस्तार से बताऊंगा।
Table of Contents
WordPress and Wix क्या है
WordPress and Wix आज कल बहुत सारी वेबसाइट बनाई जा रही हैं और उनमें से प्रत्येक का उद्देश्य अलग है और उनमें से प्रत्येक का डिज़ाइन भी आपको अलग लगता है। सभी वेबसाइटें एक जैसी नहीं बनाई जातीं, लेकिन ये सभी Website कहीं ना कहीं बनाई जाती हैं? ये सभी वेबसाइट कई प्लेटफॉर्म पर बनी हैं, जिनमें से WordPress and Wix एक प्लेटफॉर्म ही है, इसलिए आपके लिए यह जानना जरूरी है कि जब हम इन प्लेटफॉर्म पर वेबसाइट बनाते हैं, तो कैसे उस वेबसाइट को बनाया जाता है
WordPress and Wix यह दोनों प्लेटफार्म बहुत ज्यादा फेमस हैआज के समय में इन प्लेटफार्म पर बहुत ज्यादा वेबसाइट बनाई जाती है इन दोनों WordPress and Wix प्लेटफार्म परऔर आप इन प्लेटफार्म पर एक प्रोफेशनल वेबसाइट बना सकते हो बहुत आसानी से आपको इन प्लेटफार्म पर सभी जरूरी चीज मिल जाती है जिससे एक प्रोफेशनल वेबसाइट बनाई जाती है
WordPress क्या है
वर्डप्रेस एक CMS (Content management system) है जिसे आप होस्टिंग खरीदने के बाद इंस्टॉल कर सकते हैं। आप वर्डप्रेस के अंदर अपना कंटेंट रख सकते हैं, आप अपनी इमेज रख सकते हैं, आप अपनी कोई भी फाइल सेव कर सकते हैं, ये सभी

सुविधाएं आपको वर्डप्रेस के अंदर मिलती हैं। वर्डप्रेस के अंदर यदि आप अपने काम से संबंधित सामग्री लिखते हैं तो आपकी सामग्री सार्वजनिक (Public) हो जाएगी और फिर यदि आपकी सामग्री (Content) से संबंधित कोई भी कीवर्ड Google या किसी अन्य Search इंजन पर खोजा जाता है तो आपकी सामग्री वहां दिखाई जा सकती है
Wix क्या है
Wix भी एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है, अगर आप कोई वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो आप इस प्लेटफॉर्म पर बना सकते हैं, इसमें आपको बहुत ही आसान फीचर्स मिल जाते हैं,आपको सिर्फ एलिमेंट्स को ड्रैग और ड्रॉप करना होता है, आपको किसी चीज की

जरूरत नहीं होती है। कोडिंग के बिना इस पर वेबसाइट बना सकते हैं जी हां,अगर आपको कोडिंग नहीं भी आती है तो भी आप इस पर वेबसाइट बना सकते हैं, इसका इंटरफेस बहुत ही आसान और यूजर फ्रेंडली है। Wix में आपको अलग-अलग Categories में Templates मिलते हैं जैसे Blog Websites, E-Commerce Site आदि इसलिए यह एक बहुत अच्छा Platform है। वेबसाइट बनाने के लिए यह एक अच्छा Platform है।WordPress and Wix
वर्डप्रेस वेबसाइट के फायदे क्या है
पैसे कम लगते हैं
अगर आप एक वर्डप्रेस पर वेबसाइट बनाते हो तो आपको वर्डप्रेस पर वेबसाइट बनाने के लिए बहुत ज्यादा पैसों की जरूरत नहीं होती है वर्डप्रेस में अगर आपको एक बेसिक सी वेबसाइट बनानी है तो इसके लिए आपको सिर्फ ₹3,000 से ₹4000 ही लगते हैं

हां अगर आपको एक बहुत बड़ी वेबसाइट बनानी है जिसमें आपको बहुत सारी Categories रखनी हैं बहुत सारा कंटेंट रखना है एक बिजनेस वेबसाइट बनानी हैं तो उसकी जो प्राइसिंग है वह ज्यादा हो सकती है यह डिपेंड करता है कि आप कैसी वेबसाइट बना रहे हो लेकिन अगर आप सिर्फ एक नॉर्मल वेबसाइट बनाते हो तो उसमें कम पैसे लगते हैं
आसानी से डिजाइन कर सकते हैं
जब आप एक वर्डप्रेस्ड वेबसाइट बनाते हो तो उस वेबसाइट को डिजाइन करने के लिए आपको बहुत ज्यादा सोचना नहीं पड़ता है इसके अंदर आपको टेंपलेट्स भी मिल जाती है जो पहले से ही बनी होती है आप उसका भी इस्तेमाल कर सकते हो और अगर आपको अपना खुद का डिजाइन बनाना है तो आप उसको भी बना सकते हो और डिजाइन बनाने के लिए आपको कोई कोडिंग की जरूरत नहीं होती बिना कोडिंग के अच्छी वेबसाइट बन सकती है वर्डप्रेस में आप Elementor का इस्तेमाल भी कर सकते हो वेबसाइट बनाने के लिए
SEO सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन
अगर आप अपनी वेबसाइट पर गूगल से ट्रैफ़िक चाहते हैं तो यह बहुत महत्वपूर्ण है कि आप अपनी वेबसाइट का Search Engine Optimization करें क्योंकि तभी आपको Google से ट्रैफ़िक मिलेगा और WordPress में आपको वे सभी विकल्प मिलते हैं जिनकी आपकी वेबसाइट को आवश्यकता होती है। आप इसे SEO के हिसाब से ऑप्टिमाइज़ कर

सकते हैं जैसे SEO प्लगइन, SEO फ्रेंडली डिज़ाइन, वर्डप्रेस में ये सब करना आसान है लेकिन अगर आपको वर्डप्रेस SEO के बारे में कुछ भी नहीं पता है तो आप पहले YouTube पर वीडियो देखकर थोड़ा सीख सकते हैं और फिर आप आप इसे आसानी से कर सकते हैं। अपनी WordPress साइट के लिए SEO कर सकते हो सीखने के बाद WordPress and Wix
वर्डप्रेस वेबसाइट के नुकसान क्या है
स्पीड की समस्या
जब आप वर्डप्रेस पर अपनी वेबसाइट बनाते हैं, तो कभी-कभी आप देख सकते हैं कि वेबसाइट की गति धीमी है क्योंकि लोग क्या करते हैं वह वर्डप्रेस वेबसाइट पर बहुत सारे प्लगइन्स का उपयोग करते हैं और बहुत अधिक भारी छवियां (Images) अपलोड करते हैं, इसलिए ऐसी स्थिति में वर्डप्रेस की गति धीमी हो जाती है

SEO समस्याएँ
यदि आपने अपनी वर्डप्रेस साइट पर गलत SEO सेटिंग्स कॉन्फ़िगर की हैं तो आपको SEO में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है और वर्डप्रेस में कुछ थीम हैं जो SEO पर गलत प्रभाव डालती हैं इसलिए आपको इसमें कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है वर्डप्रेस एसईओ में आपकी साइट की संरचना (Structure) यह यह भी देखा जाता है कि यह कैसा है
सुरक्षा
वर्डप्रेस पर कुछ वेबसाइट हैकर्स द्वारा हैक कर ली जाती हैं खासकर उन वेबसाइट को जो नई होती हैं और अगर आपने अपने वर्डप्रेस पर प्लगइन या थीम को अपडेट नहीं किया है तो यह समस्या और भी गंभीर हो जाती है इसीलिए अगर किसी व्यक्ति ने आपने वर्डप्रेस पर थीम और प्लगइन को अपडेट नहीं किया है तो यह समस्या और भी गंभीर हो जाती है। लेकिन मैं यह नहीं कह रहा कि वर्डप्रेस पर वेबसाइट हैक हो ही जाएगी चांसेस होते हैं लेकिन ज्यादातर चांसेस ना के बराबर होते हैं WordPress and Wix
विक्स वेबसाइट के फायदे क्या है
कोडिंग की जरूरत नहीं
Wix पर वेबसाइट बनाने के लिए अगर आपको कोडिंग नहीं आती है तो भी आप आसानी से वेबसाइट बना सकते हैं। Wix में आपको ड्रैग-एंड-ड्रॉप ऑप्शन मिलता है जिसकी मदद से आप बिना कोडिंग के वेबसाइट बना सकते हैं। इस फीचर का इस्तेमाल वो लोग भी करते हैं जिन्होंने कभी वेबसाइट नहीं बनाई है,जो नए हैं।

पहले से बनी हुई टेम्पलेट
Wix में आपको बहुत सारे रेडीमेड टेम्पलेट मिलते हैं जिनकी मदद से आप एक प्रोफेशनल वेबसाइट बना सकते हैं। Wix में आपको लगभग सभी विषयों से संबंधित टेम्पलेट मिलते हैं जिनका आप इस्तेमाल कर सकते हैं। ये टेम्पलेट मोबाइल रेस्पॉन्सिव होती है और आपका बहुत समय बचाते हैं। आपको रेडीमेड टेम्पलेट मिलती हैं, इन्हें खुद बनाने की कोई जरूरत नहीं होती है।
ई-कॉमर्स स्टोर
अगर आप ईकॉमर्स स्टोर बनाना चाहते हैं तो आप Wix में प्रोफेशनल ईकॉमर्स स्टोर बना सकते हैं। इसमें आपको वो सभी फीचर्स मिलते हैं जिसकी मदद से आप प्रोफेशनल ईकॉमर्स स्टोर बना सकते हैं और इसमें आपको ईकॉमर्स के लिए कई सारे टेम्प्लेट भी मिलते हैं, कुछ फ्री होते हैं और कुछ पेड होते हैं, इसलिए Wix पर ईकॉमर्स स्टोर बनाना संभव है।

कस्टमर सपोर्ट
Wix पर आपको अच्छा कस्टमर सपोर्ट मिलता है। अगर आपको अपनी साइट में कोई भी समस्या आती है तो आपको कस्टमर सपोर्ट से पूरी मदद मिलती है। इनके कस्टमर सपोर्ट में आपको लाइव चैटिंग करने को मिलती है। Wix द्वारा आर्टिकल उपलब्ध करवाए जाते हैं। उन आर्टिकल में सभी समस्याओं का समाधान दिया जाता है।

विक्स वेबसाइट के नुकसान क्या है
वेबसाइट को शिफ्ट करना
अगर आपके पास कोई वेबसाइट है किसी प्लेटफार्म पर और आप यह सोच रहे हो कि मैं उसे वेबसाइट को Wix पर शिफ्ट कर लूं तो यह करना बहुत मुश्किल होता है या फिर मैं कहूं यह करना पॉसिबल ही नहीं है क्योंकि आप किसी भी वेबसाइट को शिफ्ट नहीं कर सकते आप नई वेबसाइट बना सकते हो
पैसे ज्यादा लगते हैं
अगर आप Wix पर कोई अपनी वेबसाइट बनाते हो तो उसके लिए आपकोअगर लंबे समय तक काम करना है तो आपको ज्यादा पैसा देना पड़ सकता है इस प्लेटफार्म पर क्योंकि इस प्लेटफार्म पर जितने भी आपको Plans मिलते हैं वह महंगे होते हैं जो एक नए व्यक्ति के लिए काफी महंगे हो सकते हैं
डाटा का प्रॉब्लम
आपकी वेबसाइट पर जो भी डाटा होता है वह सारा डाटा उनके सर्वर पर स्टोर किया जाता है और अगर किसी वजह से आपका डाटा आपसे मिस हो जाता है तो उस डाटा को वापस लाना बहुत मुश्किल होता है या तो आपको कम ही डाटा मिलेगा आपको पूरा डाटा वापस नहीं मिल सकता
SEO में सीमाएं
Wix पर सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन करने में थोड़ा प्रॉब्लम हो सकता है क्योंकि इसमें आपको एडवांस लेवल की फीचर्स नहीं मिलते अगर मैं बात करूं वर्डप्रेस की तो वर्डप्रेस इसमें आगे है क्योंकि WordPress मेंआपको प्रोफेशनल फीचर्स मिल सकते हैं सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन करने के लिए उसमें आपको प्लगिंस भी मिलते हैंऔर SEO की सेटिंग्स भी होती है
किस व्यक्ति के लिए कौन सा प्लेटफार्म अच्छा है
WordPress
WordPress एक प्रोफेशनल प्लेटफार्म है यहां परआप अलग-अलग तरह की वेबसाइट बना सकते हो जैसे ब्लागिंग वेबसाइट ई-कॉमर्स वेबसाइटऔर वर्डप्रेस पर सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन एडवांस लेवल का कर सकते हो तो मैं यही कहूंगा WordPress उन लोगों के लिए अच्छा है जिनको कोई बड़ी वेबसाइट बनानी है जिनका ज्यादा काम है वह लोग WordPress इसको इस्तेमाल कर सकते हो शुरुआत में क्योंकि वर्डप्रेस के अंदर थोड़ी बहुत कोडिंग भी लगती हैअगर आपको कोडिंग आती है तो आप WordPress को इस्तेमाल कर सकते हो WordPress and Wix
Wix
Wix का इस्तेमाल वो लोग कर सकते हैं जिन्होंने अभी तक कोई वेबसाइट नहीं बनाई है और अपनी खुद की वेबसाइट बनाना चाहते हैं। Wix पर वेबसाइट बनाने के लिए आपको कोई कोडिंग करने की जरूरत नहीं है। अगर आप Wix पर ब्लॉग या स्टोरी टाइप की वेबसाइट बना सकते हैं तो ये प्लेटफॉर्म उन लोगों के लिए अच्छा है जो नए हैं। थोड़ा आप जब वेबसाइट बनाओ तो आप इन दोनों के बारे में उनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख लेना क्या-क्या इनकी Plans है WordPress and Wix
WordPress and Wix इस आर्टिकल मैंने आपको इन दोनों प्लेटफार्म के बारे में सारी जानकारी बताई हैअब आपको यह देखना है कि आपको कौन सा प्लेटफार्म इस्तेमाल करना है उसी के हिसाब सेआप अपना प्लेटफार्म डिसाइड कर सकते हो WordPress and Wix
- WordPress Money Top 8 तरीके जिनसे अच्छे पैसे कमा सकते हो
- WordPress Affiliate Marketing:2025 में क्या करना चाहिए जानें
- WordPress Affiliate Programs अभी ज्वाइन करें और घर बैठे $200 हर महीने कमाएं

हेलो दोस्तों मेरा नाम जानू है और मुझे टेक्नोलॉजी में काम करना बहुत पसंद हैऔर वर्डप्रेस पर मैं पिछले 6 साल से काम कर रहा हूं और आज भी में वर्डप्रेस पर काम करता हूंऔर आज के समय में मुझे वर्डप्रेस बहुत अच्छे से आता है इस वेबसाइट को मनाने का मेरा एक ही मकसद है आप लोगों को वर्डप्रेस सिखा सकूं जो चीज मैंने सीखी है आप लोगों को बता सकूं मुझे उम्मीद है मेरी वेबसाइट से आपको बहुत अच्छी-अच्छी जानकारी प्राप्त होगी