WordPress blogging tips आज के इस आर्टिकल में मैं आपको एक ऐसे व्यक्ति के बारे में बताने जा रहा हूँ जिसका नाम सोनू है और यह व्यक्ति एक गाँव में रहता है। आर्टिकल में आप इनके बारे में जानेंगे कि कैसे इन्होंने वर्डप्रेस का इस्तेमाल करके अपनी ब्लॉगिंग जर्नी को एक सफल ब्लॉगिंग जर्नी बनाया, कैसे इनका ब्लॉग इतना मशहूर हुआ, क्या इन्हें किसी परेशानी का सामना करना पड़ा, अपनी ब्लॉगिंग जर्नी जारी रखिए, आप इनके बारे में अच्छे से जान पाएंगे।
Table of Contents
सोनू कौन है
WordPress blogging tips सोनू की उम्र 28 साल है और वह एक कंपनी में काम करता है और उस कंपनी में वह ऑफिस असिस्टेंट के पद पर काम करता है सोनू को लिखने का बहुत शौक है और उसे नई-नई जानकारी प्राप्त करना अच्छा लगता है लेकिन फिर भी वह अपनी जिंदगी से खुश नहीं है क्योंकि वह अपनी नौकरी से संतुष्ट नहीं है सोनू अपनी नौकरी पर चला जाता है और फिर शाम को घर आता है तो सोनू बहुत थक जाता है जिस वजह से Sonu का दिमाग भी काम करना बंद कर देता है कभी-कभी और यह व्यक्ति बहुत टेंशन में आ जाता है
एक दिन सोनू ने वर्डप्रेस के बारे में इंटरनेट पर देखा कि लोग बिना कोडिंग के वर्डप्रेस पर ब्लॉग वेबसाइट बनाते हैं और वेबसाइट बनाने के बाद, वे वर्डप्रेस पर अपनी सामग्री लिखते हैं जिसे लोग पढ़ते हैं और ब्लॉग Grow होता है, इसलिए सोनू ने सोचा कि मुझे भी वर्डप्रेस पर एक ब्लॉग बनाना चाहिए क्योंकि सोनू को लिखना बहुत पसंद था और सोनू की इसमें रुचि भी थी।
फिर एक दिन सोनू ने Youtube पर एक वीडियो देखकर अपनी खुद की वेबसाइट बनाई। सोनू ने वर्डप्रेस पर होस्टिंग और डोमेन नाम चुना और उन दोनों को कनेक्ट कर दिया। सोनू ने यह सब Youtube पर देखकर किया। उसके बाद सोनू ने वर्डप्रेस इंस्टॉल किया। और वर्डप्रेस इंस्टॉल करने के बाद सोनू ने अपनी साइट पर थीम ऐड की और वर्डप्रेस साइट का लुक थोड़ा बेहतर किया। और इसके साथ ही सोनू ने अपनी वेबसाइट को मोबाइल Friendly बनाया
सही विषय (Niche)
wordpress blogging tips सोनू काफी सालों से जिम जा रहा था इसलिए सोनू को जिम के बारे में बहुत ज्ञान था तो सोनू ने अपने ब्लॉग पर फिटनेस से संबंधित कंटेंट शेयर करना शुरू कर दिया क्योंकि ये एक अच्छा टॉपिक है लोग इसके बारे में सर्च भी करते हैं इंटरनेट पर सोनू ने अपने टॉपिक को सोच समझकर चुना क्योंकि सोनू को ये पता था कि अगर मुझे ब्लॉगिंग मैं सफल होना है तो मुझे ऐसे टॉपिक पर ब्लॉग शुरू करना होगा जिसमें मुझे ज्ञान है या सिर्फ उस टॉपिक से लोगो की मदद हो सकती है

सोनू ने अपनी वेबसाइट के लिए जरूरी प्लगइन्स इंस्टॉल करें जैसे, SEO के लिए रैंकमैथ, कॉन्टैक्ट फॉर्म के लिए प्लगइन लगाया or वेबसाइट की इमेजे का साइज कम करने के लिए भी प्लगइन इंस्टॉल करें सोनू ने अपनी साइट पर जरूरी पेज भी बनाए जैसे। , Privacy policy,Terms and Condition,Disclaimer ये पेज हर वेबसाइट के लिए जरूरी होते हैं तो सोनू ने भी अपनी साइट पर बना लें
SEO और ट्रैफ़िक लाने की रणनीतियाँ
wordpress blogging tips अब एक बात महत्वपूर्ण थी जो सोनू अच्छी तरह से समझता था कि अगर वेबसाइट पर ट्रैफिक लाना है तो वेबसाइट का SEO सुधारना होगा और कंटेंट भी हाई क्वालिटी का होना चाहिए। कंटेंट ऐसा लिखना होगा जो किसी की समस्या का समाधान कर सके क्योंकि सोनू जानता था कि ऐसा कंटेंट गूगल में ऊपर रैंक करता है जो किसी की समस्या का समाधान कर सके।
अब सोनू ने सोचा कि मैं अच्छा कंटेंट लिखूंगा, पूरी रिसर्च करके तो सोनू ने कंटेंट लिखने से पहले, अच्छे से कीवर्ड रिसर्च की। Keyword Research के लिए सोनू ने ये टूल्स इस्तमाल किए, Ahref free tool,ubersuggest ये फ्री टूल हैं सोनू ने टूल की मदत से कीवर्ड आइडिया ले लिया और फिर सभी कीवर्ड पर एक अच्छे से आर्टिकल लिखा जो भी लोग सर्च करते हैं

अपने कंटेंट को SEO फ्रीबली बनाने के लिए सोनू ने ऑन-पेज SEO पर ध्यान दिया इसमे सोनू ने अपने कंटेंट का टाइटल अच्छा किया मेटा डिस्क्रिप्शन दिया अपने कंटेंट में इमेज का इस्तेमाल किया कंटेंट यूनिक लिखा कहीं से कुछ कॉपी पेस्ट नहीं किया किसी (AI) की मदत नहीं ली कंटेंट को बनाने के लिए खुद लिखा पूरा कंटेंट और जितनी भी चीज़ ज़रूरी होती है ऑन-पेज SEO के लिए वो सब की
सोनू ने अपनी साइट के लिए ऑफ-पेज SEO भी करना शुरू कर दिया था। इसमें उन्होंने वेबसाइट के लिए हाई क्वालिटी बैकलिंक्स बनाना शुरू किया। बैकलिंक्स के लिए सोनू ने कई तरीके अपनाए जैसे इमेज सबमिशन, पीडीएफ सबमिशन, आर्टिकल सबमिशन, गेस्ट पोस्टिंग, ब्रोकन लिंक एक्सचेंज। बैकलिंक्स बनाने के लिए ये बहुत अच्छे तरीके हैं। सोनू को ये बात पता थी जिसकी वजह से सोनू ने इन तरीकों का इस्तेमाल करके बैकलिंक्स बनाए और अपने कंटेंट को सोशल मीडिया पर शेयर भी किया।
आम चुनौतियाँ और उनसे सीख
अब सोनू के सामने बहुत सारी समस्याएं आ रही हैं क्योंकि सोनू नौकरी भी कर रहा था और साथ में ब्लॉगिंग भी कर रहा था जिस कारण से सोनू के पास कंटेंट बनाने का समय नहीं था और सोनू के ब्लॉग पर ट्रैफिक भी नहीं आ रहा था जिस वजह से सोनू परेशान हो गया था

सोनू ने खुद से वादा किया कि चाहे कुछ भी हो जाए वह ब्लॉगिंग नहीं छोड़ेगा। सोनू ने काम पर से आकर कंटेंट लिखने का प्लान बनाया और लगातार आर्टिकल लिखना शुरू कर दिया। सोनू की काम की जिस दिन की छुट्टी होती तो वह उस दिन में 2 या 3 कंटेंट तैयार कर लेता था ताकि वह लगातार अपनी साइट पर आर्टिकल लिख सके। सोनू ने धैर्य रखा और अपने कंटेंट पर ध्यान केंद्रित किया।
फिर जैसे-जैसे सोनू ने अपनी साइट पर आर्टिकल लिखना शुरू किया तो उसकी साइट को गूगल पर अच्छी पोजीशन मिलने लगी और एक समय ऐसा आया जब सोनू की साइट बहुत मशहूर हो गई क्योंकि सोनू जो भी आर्टिकल लिखता था वो बहुत जानकारी के साथ लिखता था जिसकी वजह से वो आर्टिकल गूगल पर रैंक होने लगे लेकिन सोनू को इसमें समय लगा।wordpress blogging tips
सोनू की सफलता का राज
सोनू ने ब्लॉगिंग को सीरियसली लिया और अच्छे से काम किया अपनी साइट पर और सोनू ने अपने कंटेंट को अच्छे से अच्छा करने का सोचाऔर सोनू ने अपने ब्लॉग को टाइम दिया जल्दी नहीं कि कंटेंट रेगुलर रखें SEO पर भी ध्यान दिया अपनी साइट का SEO अच्छा कियाऔरअपने कंटेंट का SEO भी अच्छे से किया और सोनू ने अच्छे टूल्स की मदद ली अपने ब्लॉग को आगे बढ़ाने के लिए

और इसके साथ सोनू ने अपनी पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर किया, अपनी वेबसाइट के लिए हाई-क्वालिटी बैकलिंक बनाया, जिसे सोनू को रैंकिंग में मदद मिली तो सोनू ने अपने ब्लॉग को 4 से 6 महीने का समय दिया, इसके बाद सोनू के ब्लॉग पर अच्छा ट्रैफिक आया। था लेकिन ये समय सोनू के लिए काफी चुनौतीपूर्ण था पर सोनू ने हार नहीं मानी और अपने काम पर फोकस किया पूरी तरह से wordpress blogging tips
जब सोनू के ब्लॉग पर ट्रैफिक आने लगा तो सोनू ने अपने ब्लॉग पर ऐडसेंस का अप्रूवल ले लिया था जिसे सोनू को अच्छे पैसे भी बनाने लगे और एक Time ऐसा आ गया जब सोनू को इतने पैसे बनाने लगे सोनू ने अपनी नौकरी को छोड़ दिया और पूरा फोकस ब्लॉगिंग पर कर दिया लेकिन सोनू ने जब तक जॉब नहीं छोड़ी जब तक सोनू का ब्लॉग ग्रो हुआ
सोनू का ब्लॉग लोकप्रिय होने के बाद ही उसने अपनी नौकरी को छोड़ दियाऔर फिर उसके बाद सोनू ने फिर भी काफी ब्लॉग बनाए जिनसे वो अच्छे पैसे कमा रहा है अगर सोनू ने ब्लॉगिंग छोड़ कर नौकरी करता तो शायद आज के समय में सोनू इतने पैसे नहीं कमा पता सोनू अपनी नौकरी से सिर्फ 18,000 Month कमता था लेकिन सोनू अपने ब्लॉग से हर महीने $400 से भी ज्यादा कमा लेता है अब सोनू ने एक या एक ब्लॉग बना लिया है तो ये कमाई होगी और फिर भी ज्यादा हो गई है wordpress blogging tips

हेलो दोस्तों मेरा नाम जानू है और मुझे टेक्नोलॉजी में काम करना बहुत पसंद हैऔर वर्डप्रेस पर मैं पिछले 6 साल से काम कर रहा हूं और आज भी में वर्डप्रेस पर काम करता हूंऔर आज के समय में मुझे वर्डप्रेस बहुत अच्छे से आता है इस वेबसाइट को मनाने का मेरा एक ही मकसद है आप लोगों को वर्डप्रेस सिखा सकूं जो चीज मैंने सीखी है आप लोगों को बता सकूं मुझे उम्मीद है मेरी वेबसाइट से आपको बहुत अच्छी-अच्छी जानकारी प्राप्त होगी