आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि एक WordPress Developer salary कितनी मिलती हैऔर अगर आप वर्डप्रेस डेवलपर बनना चाहते हैं तो आपको क्या करना होगा और आप वर्डप्रेस डेवलपर कैसे बन सकते हैं
आज के समय में वर्डप्रेस बहुत ज्यादा मशहूर हैऔर अगरआप अपना करियर वर्डप्रेस के अंदर बनाना चाहते हो तोआप आसानी से बना सकते होऔर अगर आप एक वर्डप्रेस्ड डेवलपर बनते हो तो इसमें आपको बहुत अच्छे पैसे मिल जाते हैं लेकिन अगर आपके मन में यह सवाल आ रहा है कि एकWordpress Developer salary कितनी होती है तो इस आर्टिकल में आपकोअच्छे से ताऊंगा कि एक WordPress Developer salary कितनी होती है
WordPress Developer salary क्या है
WordPress Developer salary का मतलब है कि आपको किसी कंपनी के लिए वर्डप्रेस का काम करना होगा, जिसमें कंपनी आपसे कुछ काम करवाती है जैसे वर्डप्रेस में प्लगइन इंस्टॉल करना और उसकी सेटिंग करना, वर्डप्रेस में थीम इंस्टॉल करना, वर्डप्रेस में हेडर और फुटर बनाना, ये कुछ ऐसे काम हैं जो कंपनी आपसे करवाती है, इस काम को करने के बदले में कंपनी आपको सैलरी देती है।

अब अगर आप सोच रहे हैं कि एक वर्डप्रेस डेवलपर को कितनी सैलरी मिलती है तो मैं आपको बता दूं कि सैलरी आपकी लोकेशन पर निर्भर करती है और उसके साथ ही यह आपके काम के अनुभव पर भी निर्भर करती है यानी कि आपके पास कितने सालों का अनुभव है, उसी के हिसाब से आपको काम और पैसे मिलते हैं।
WordPress Developer Salary In India
Fresher salary
अगर आप इंडिया से है और आपने अभी वर्डप्रेस सीखना शुरू किया है या आपने अपना वर्डप्रेस कोर्स पूरा कर लिया है तो इस कंडीशन में आपको काम करने का अनुभव नहीं है, इस कंडीशन में अगर आप दिल्ली या मुंबई में वर्डप्रेस डेवलपर के तौर पर काम करते हैं तो आपको करीब 12,000 से 15,000 तक महीने का वेतन मिलता है क्योंकि आपको काम ज्यादा नहीं आता है लेकिन जैसे-जैसे आपको कामआता जाएगा आपकी सैलरी बढ़ सकती है
2 से 3 Years Experience
अगर आपके पास 2 से 3 साल का कार्य अनुभव है तो आप अच्छी सैलरी पा सकते हैं क्योंकि आपके पास वर्डप्रेस पर काम करने का पर्याप्त अनुभव है इस कंडीशन में आपको 25,000 से 35,000 प्रति माह सैलरी मिल सकती है इसमें यह भी देखा जाता है कि आप काम किस तरह से कर रहे हैं जैसे अगर आप अच्छा काम करते हैं तो कुछ कंपनियां आपको बोनस भी दे सकती हैं।
Professional level
अगर आप एक प्रोफेशनल वर्डप्रेस डेवलपर हैं, इसका मतलब आप 8 से 9 साल से वर्डप्रेस डेवलपमेंट में काम कर रहे हैं, तो इसमें आपकी सैलरी बहुत ज्यादा होती है, आपकी सैलरी 4,0000 से 6,0000 प्रति महीने तक हो सकती है, लेकिन यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस क्षेत्र में काम कर रहे हैं, अगर आप कमर्शियल क्षेत्र में काम करते हैं तो आपकी सैलरी ज्यादा होती है
WordPress Developer salary In USA
अगर आप USA में WordPress developer बनना चाहते हैं तो आपको वहां अच्छा पैसा मिल सकता है। USA में एक फ्रेशर $3000 से $4000 प्रति महीना कमा सकता है। और अगर आपके पास 2 साल या उससे ज़्यादा का अनुभव है तो आपकी सैलरी $6000 प्रति महीना तक हो सकती है। और अगर आपको एक्सपर्ट लेवल की जॉब मिलती है तो आपको और भी ज़्यादा पैसे मिल सकते हैं। मैं आपको एक बात बता दूँ, USA में आपको हमेशा ज़्यादा पैसे मिलते हैं।
WordPress Developer का काम जल्दी कैसे सीखें
(Internship) इंटर्नशिप करें
अगर आपको अभी तक वर्डप्रेस का काम करना नहीं आता है तो परेशान होने की कोई जरुरत नहीं है क्योंकि किसी भी नए व्यक्ति को यह काम सीखने में समय लगता है अब आपको यह करना होगा आपको किसी कंपनी में इंटर्नशिप करनी होगी ताकि आप काम सीख सके की क्या काम करना है और कैसे करना है इसमें आप किसी सीनियर के अंडर में काम करते है इसमें आपको पैसे कम मिलते है लेकिन आपको काम सीखने को मिलता है।
Small Courses
अगर आप वर्डप्रेस के बारे में बहुत कम जानते हैं तो इस कंडीशन में आपको वर्डप्रेस पर एक छोटा कोर्स करने की जरूरत है। कोर्स में आपको वर्डप्रेस के बारे में विस्तार से बताया जाता है और आपको वर्डप्रेस के बारे में विस्तार से सिखाया जाता है। वर्डप्रेस कोर्स ज्यादा ज्यादा महंगे नहीं होते हैं यह कोर्स सिर्फ आपको ₹300 से ₹500 में मिल सकते हैं
Video Learning
अगर आपके पास पैसे नहीं है या आपके पास कम पैसे है तो आपको वीडियो देखकर वर्डप्रेस सीखना होगा। आप यूट्यूब पर वीडियो देख सकते है। यूट्यूब पर बहुत सारे वीडियो है जो वर्डप्रेस सिखाते है। जब मैने वर्डप्रेस सीखना शुरू किया तो मैने भी वीडियो देखकर वर्डप्रेस सीखा था। फिर धीरे धीरे मेरी वर्डप्रेस में रूचि बढ़ने लगी जिसकी वजह से आज मै वर्डप्रेस को अच्छे से जानता हूँ।
Self Learning
आपको एक बात याद रखनी होगी, जब तक आप खुद WordPress का रोजाना अभ्यास नहीं करेंगे, आप WordPress को जल्दी नहीं सीख पाएंगे। जितना ज्यादा आप WordPress का अभ्यास करेंगे, उतनी ही जल्दी आपको WordPress के बारे में जानकारी होगी। WordPress को खुद सीखने के लिए आपको WordPress पर अपनी खुद की वेबसाइट बनानी होगी, फिर जो भी आप सीखें उसका अभ्यास अपनी वेबसाइट पर ही करें। WordPress Developer salary
- WordPress Digital Product अपना खुद का बिजनेस अभी शुरू करें और हर महीने कमाए 50,000 से ज्यादा
- WordPress Freelancing अभी इसको शुरू करें और हर महीने कमाए 30,000 से ₹40,000

हेलो दोस्तों मेरा नाम जानू है और मुझे टेक्नोलॉजी में काम करना बहुत पसंद हैऔर वर्डप्रेस पर मैं पिछले 6 साल से काम कर रहा हूं और आज भी में वर्डप्रेस पर काम करता हूंऔर आज के समय में मुझे वर्डप्रेस बहुत अच्छे से आता है इस वेबसाइट को मनाने का मेरा एक ही मकसद है आप लोगों को वर्डप्रेस सिखा सकूं जो चीज मैंने सीखी है आप लोगों को बता सकूं मुझे उम्मीद है मेरी वेबसाइट से आपको बहुत अच्छी-अच्छी जानकारी प्राप्त होगी