WordPress Dropshipping (2025) मैं कैसे शुरू करें आसान गाइड

आज किस आर्टिकल में हम जानेंगे कि WordPress Dropshipping क्या होती है हम वर्डप्रेस पर एक ड्रॉप शिपिंग बिजनेस कैसे करते हैं WordPress Dropshipping बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए हमारे पास क्या-क्या चीज होनी जरूरी हैऔर इस बिजनेस को अगर हम स्टार्ट करते हैं तो कितने पैसे लग सकते हैंऔर WordPress Dropshipping बिजनेस को स्टार्ट करने में क्या हमें कोई दिक्कत आती है या फिर इस काम को कोई भी कर सकता है इन सभी बातों को आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे वह भी बहुत अच्छे से

दोस्तों WordPress Dropshipping आज के समय में बहुत सारे लोग कर रहे हैं और बहुत सारे लोग हर महीने लाखों रूप भी कमा रहे हैं ड्रॉप शिपिंग करके लेकिन ड्रॉपिंग में अगर किसी व्यक्ति को सफल बनना है तो उसको सही से काम करना जरूरी होता है Dropshipping में यही एक दिक्कत आती है कोई भी व्यक्ति अपना काम तो स्टार्ट कर देता है लेकिन उसको यह नहीं पता होता कि उसको सही में करना क्या है तो मैं आपको कुछ ऐसे तरीका बताऊंगा जिससे आपका ड्रॉप शिपिंग बिजनेस एक सफल बिजनेस बन पाएगा

WordPress Dropshipping क्या हैं

WordPress Dropshipping का मतलब है जब आप अपना कोई ड्रॉप शिपिंग बिजनेस स्टार्ट करते हो तो उसे बिजनेस को आप वर्डप्रेस पर करते हो क्योंकि वर्डप्रेस पर आपको बहुत ज्यादा ऐसी चीज मिल जाती है जो आपकी ड्रॉपिंग में मदद करती है जैसे प्लगिंस आपको वर्डप्रेस पर मिल जाते हैं वर्डप्रेस पर आपको अच्छी-अच्छी थीम्स मिल जाती है जो ड्रॉप शिपिंग में बहुत काम आती हैऔर वर्डप्रेस पर आप अपना कंटेंट भी रख सकते हो तो वर्डप्रेस बहुत ही काम आता है ड्रॉपिंग करने के लिएऔर जितने भी लोग ड्रॉपिंग करते हैं एक प्रोफेशनल लेवल की ड्रॉप शिपिंग वह सभी लोग वर्डप्रेस का इस्तेमाल करते हैं

Droshipping क्या हैं

ड्रॉप शिपिंग एक बिजनेस मॉडल ही है Dropshipping का मतलब होता है कि जब आप Dropshipping करते हो तो आपको अपने पास कोई भी स्टॉक मैनेज नहीं करना होता हैआपको अपने पास कोई भी इन्वेंटरी को रखने की जरूरत नहीं होती है कोई भी आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं होती है इन्वेंटरी की इसके अंदर आपके पास जब भी ऑर्डर आता है आप उस ऑर्डर को सप्लायर को भेज देते हो

Wordpress Dropshipping
WordPress Dropshipping

सप्लायर अपने आप सारे ऑर्डर्स पैक करके आपके कस्टमर तक डिलीवर कर देता है तो ड्रॉप शिपिंग के अंदर आपको इस चीज की टेंशन लेने की जरूरत नहीं होती है कि आपको कोई स्टॉक मैनेज करना है अपना जैसे बहुत सारे लोग खुद ही प्रोडक्ट लाते हैं खुद ही मैनेज करते हैं और खुद ही कस्टमर तक पहुंचाते हैं लेकिन ड्रॉपिंग में ऐसा नहीं होता है इसके अंदर सिर्फ आपको जो Order मिल रहा है उसको सप्लायर को भेजना होता है सप्लायर आपका ऑर्डर आपके कस्टमर तक पहुंचा देता है

ड्रॉपशिपिंग बिजनेस को शुरू करने के लिए वर्डप्रेस को सेटअप करें

WordPress Dropshipping जब आप वर्डप्रेस से ड्रॉप शिपिंग करते हो तो आप को सबसे पहले अपने वर्डप्रेस्ड प्लेटफार्म को सेटअप करना होगा क्योंकि जब आपका वर्डप्रेस प्लेटफार्म सेटअप हो जाएगा उसके बाद ही तो आप उस पर अच्छे से ड्रॉप शिपिंग कर पाओगे तो सबसे पहले आपको WordPress सेटअप करना है और उसके लिए आपको यह करना होता है जो मैं आपको बता रहा हूं

Domain aur Hosting

वर्डप्रेस को इंस्टॉल करने के लिए आपको सबसे पहले एक होस्टिंग लेनी होती है क्योंकि जब आप होस्टिंग ले लेते हो उसके बाद ही आप वर्डप्रेस को इंस्टॉल कर सकते हो तो मार्केट में बहुत सारी होस्टिंग कंपनियां है जिनसे आप होस्टिंग ले सकते होआप को मैं एक बात बता दूं कोई आप सस्ती होस्टिंग मत लेना क्योंकि जब आप सस्ती होस्टिंग लेते हो तो वह सही से काम नहीं करती हैऔर

आपकी मेहनत खराब भी हो सकती है इसलिए थोड़े से पैसों के लिए कोई बेकार होस्टिंग मत लेना थोड़े पैसे ज्यादा लगाकर एक अच्छी होस्टिंग लेना ताकि आपको एक अच्छा प्लेटफॉर्म मिल सके होस्टिंग लेने के बाद आपको एक डोमेन नाम लेना होता है डोमेन

नेम आपको होस्टिंग प्रोवाइडर भी देता है और अगर आप डोमेन नाम अलग से लेना चाहते हो तो डोमेन नेम आप अलग से भी ले सकते हो बहुत सारी कंपनियां डोमेन नेम देती है डोमेन नाम लेने के बाद होस्टिंग लेने के बाद आपको इन दोनों को एक दूसरे से कनेक्ट करना होता हैअगर आपको कनेक्ट करना नहीं आता तो आप एक एक्सपर्ट की सलाह ले सकते हो क्योंकि जब तक ये दोनों चीज एक दूसरे से कनेक्ट नहीं होगी यह काम करना शुरू नहीं करती है

डोमेन और होस्टिंग को कनेक्ट करने के लिए बहुत ज्यादा दिक्कत नहीं आती है आप यह मत समझिए कि यह बहुत बड़ा काम है यह बहुत ही छोटा काम होता है आप इसको खुद भी कर सकते हो यूट्यूब पर वीडियो देखकर आप इसको खुद भी कर सकते हो

अगर आपको एक अच्छी होस्टिंग लेनी है तो आप यहां से ले सकते हो यह एक बहुत ही अच्छी होस्टिंग प्रोवाइडर है :Hostinger

ड्रॉपिंग करने के लिए प्रोडक्ट कैसे चुने

जब भी आप ड्रॉपिंग करते हो तो आपको एक बात ध्यान रखनी है आपको कोई ऐसा प्रोडक्ट लेना है जिस प्रोडक्ट से किसी व्यक्ति की कोई प्रॉब्लम सॉल्व हो सके मार्केट के अंदर हमेशा ऐसा प्रोडक्ट सबसे ज्यादा बिकता है जिस प्रोडक्ट से किसी व्यक्ति की प्रॉब्लम सॉल्व हो सके आप खुद भी सोचो अगर आपको कोई प्रॉब्लम हुई हैऔर आपको कोई ऐसा प्रोडक्ट मिलता है जो वह प्रॉब्लम

सॉल्व कर सकता है तो आप उसको खरीदना चाहोगे तो सबसे पहले आपको यह ध्यान रखना है हमेशा ऐसा प्रोडक्ट चूज करना है जो किसी व्यक्ति की दिक्कत को सही कर सकेऔर जब भी आप प्रोडक्ट चूज करो तो आपको एक स्पेसिफिक ऑडियंस के लिए ही अपना प्रोडक्ट रखना है आपको यह नहीं करना है कि आप कोई भी प्रोडक्ट बेच रहे हो कैसा भी प्रोडक्ट बेच

product selection

रहे हो ऐसा बिल्कुल नहीं करना है खास ऑडियंस के लिए अपना प्रोडक्ट रखना हैऔर प्रोडक्ट को सिलेक्ट करने से पहले आपको मार्केट में रिसर्च करना है यह देखना है की मार्केट में चल क्या रहा है कौन सी चीज ज्यादा ट्रेडिंग में है क्योंकि अगर आपने कोई ऐसा प्रोडक्ट चूज कर लिया जिसकी डिमांड ही नहीं है मार्केट के अंदर तो वह प्रोडक्ट आपको नुकसान ही देगा इससे अच्छा है कि आपको सबसे पहले मार्केट में यह रिसर्च करनी जरूरी है कि प्रोडक्ट कौनसे मार्केट में ज्यादा ट्रेडिंग में है

अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट को डिजाइन करें

जब आप प्रोडक्ट Choose कर लेते हो तो उसके बाद आपको अपनी वेबसाइट को डिजाइन भी करना होता हैआपको अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट को एक प्रोफेशनल वेबसाइट बनानी होती है क्योंकि प्रोफेशनल वेबसाइट बनानी बहुत ज्यादा जरूरी है इसके लिए आपको अपने वर्डप्रेस वेबसाइट परअच्छी थीम्स का इस्तेमाल करना है जो देखने में अच्छी होती है थीम्स और उन थीम्स को इस्तेमाल

करना भी आसान होता है अपनी वेबसाइट के ऊपर आपको कुछ अच्छे प्लगिंस इंस्टॉल करने हैं जो आपकी वेबसाइट की फंक्शनैलिटी को अच्छा करते हैं अपनी वेबसाइट का डिजाइन आपको अच्छा करना है अपनी वेबसाइट को आपके मोबाइल रेस्पॉन्सिव जरूरी बनाना है क्योंकि ज्यादातर जो कस्टमर आते हैं वह मोबाइल से ही

आते हैं आपकी वेबसाइट पे तो यह कुछ जरूरी चीज होती है जो आपको अपनी वेबसाइट पर करनी ही होती हैऔर इसके साथ-साथ आपको अपनी वेबसाइट के लिए सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन भी करना बहुत ज्यादा जरूरी हैअगर आपने अपनी वेबसाइट पर सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन कर तो उससे भी आपको बहुत अच्छा ट्रैफिक मिल सकता है और आपकी इनकम ज्यादा हो सकती है

मैं आपको कुछ अच्छी थीम्स के बारे में बता रहा हूं और कुछ अच्छे प्लगिंस के बारे में बता रहा हूं यह थीम और प्लगिंस पहले से ही बहुत अच्छी वेबसाइट पर इस्तेमाल किया जा रहे हैं जो प्रोफेशनल साइट्स होती है यह उन पर इस्तेमाल किए जाते हैं तो मैं आपको बताता हूं उनके नाम आप इनको वर्डप्रेस के अंदर आसानी से इंस्टॉल कर सकते हो

Best Themes for Dropshipping

  1. Astra
  2. Flatsome
  3. WoodMart

Best Plugins for Dropshipping

  1. AliDropship
  2. Spocket
  3. WooCommerce Dropshipping

यह बहुत ही अच्छी थीम्स है और प्लगिंस है आप इनका इस्तेमाल कर सकते हो वर्डप्रेस के अंदर मैं आपको एक बात बता दूं वर्डप्रेस के अंदर आपको इनका सिर्फ एक फ्री वर्जन ही मिलता हैअगर आपको थोड़ा एडवांस्ड फीचर्स चाहिए तो आपको इनका प्रीमियम वर्जन लेना पड़ता हैअगर आपके पास पैसे नहीं है तो शुरुआत में आप इनका फ्री वर्जन इस्तेमाल कर सकते हो और अगर आपके पास पैसे है तो आप इनका Paid Version भी ले सकते हो पैड वर्जन के अंदर आपको फीचर्स ज्यादा मिलते हैं और काम आसान हो जाता है

बेस्ट ड्रॉपशिपिंग कंपनी

मैं आपको कुछ अच्छी Dropshipping कंपनी बता रहा हूं आप उनके साथ अपना कांटेक्ट करकेअपनी वेबसाइट को उनके साथ कनेक्ट कर सकते हो यह कंपनियां बहुत अच्छी है और जो मैं कंपनी आपको बता रहा हूं इन कंपनी पर बहुत ही ज्यादा लोग ट्रस्ट करते हैं और इन कंपनी के साथ काफी लोग काम करते हैं अभी के समय में

AliExpress

यह एक बहुत ही ट्रस्टेड वेबसाइट है इस पर बहुत सारे लोग काम करते हैं इस वेबसाइट के साथ काफी लोग जुड़े हुए हैंऔर आप भी इनके साथ अपनी ड्रॉप शिपिंग Journey स्टार्ट कर सकते हो इनके पास आपको बहुत सारे प्रोडक्ट मिल जाते हैं जिनका आप ड्रॉपशिपिंग बिजनेस स्टार्ट कर सकते होऔर उनके जो प्राइस होते हैं वह भी आपको कम ही मिलते हैंऔर यह कम प्राइस में आपको अच्छी सर्विसेज देते हैं आप एक बारी जरूर जाइए और जाकर देखिए

Shiprocket

यह कंपनी भी एक बहुत अच्छी कंपनी है आप इनके साथ भी अपना ड्रॉप शिपिंग बिजनेस स्टार्ट कर सकते हो इनके Prices भी आपको कम ही मिलते हैं तो आप इस वेबसाइट पर भी जाकर अपनी बिजनेस की डिटेल के बारे में बात कर सकते हो उनके साथऔर आपको अपने बिजनेस में क्या-क्या रिक्वायरमेंट है वह आप बता सकते हो उसके हिसाब से आपको यह प्राइस बता देते हैं

जब भी आप किसी ड्रॉपशिपिंग कंपनी से कनेक्ट करते हो अपने बिजनेस को तो सबसे पहले आपको यह चीज देखनी होती है कि वह कंपनी कितनी पुरानी है उसे कंपनी पर कितने लोगों ने ट्रस्ट किया हुआ है वह कंपनी किस क्वालिटी का प्रोडक्ट बेचती है वह कंपनी क्या प्राइसिंग रखती है तो यह सब चीज आपको पहले देखनी होती है किसी भी ड्रॉपशिपिंग कंपनी में जोड़ने से पहले

सोशल मीडिया प्रमोशन

जब आपका पूरा बिजनेस तैयार हो जाता है आपने अपनी वेबसाइट भी बना ली है आपने अपनी वेबसाइट को कंपनी से कनेक्ट भी करवा दिया है आपने अपनी वेबसाइट पर प्रोडक्ट भी लिस्ट कर लिस्ट कर दिए हैं आपकी वेबसाइट एक प्रोफेशनल वेबसाइट बन गई है अब आपको क्या करना है अपनी वेबसाइट का प्रमोशन करना है अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ताकि लोगों को पता चल

social media

सके कि आपके प्रोडक्ट क्या हैऔर आप क्या चीज बेचते हो जितना ज्यादा आप अपनी वेबसाइट का प्रमोशन करोगे उतनी जल्दी आपको ऑर्डर्स मिलने के चांसेस बढ़ जाते हैं तो सोशल मीडिया प्रमोशन बहुत ज्यादा जरूरी है इसके अंदर आप फेसबुक का इस्तेमाल कर सकते हो इंस्टाग्राम का इस्तेमाल कर सकते हो इंस्टाग्राम Reels बना सकते हो यूट्यूब पर वीडियो डाल सकते हो यह बहुत ही ज्यादा फेमस प्लेटफार्म है सोशल मीडिया के

WordPress Dropshipping मैंने आपको इस आर्टिकल के अंदर सब चीज बता दी है Dropshipping के बारे में अगर आपको कुछ भी पूछना है मुझे तो आप मुझे कमेंट कर सकते हो अगर आपको कुछ भी चीज समझ नहीं आती तो आप मुझसे पूछ सकते हो मैं आपको वह चीज बता दूंगा WordPress Dropshipping

  1. WordPress Money Top 8 तरीके जिनसे अच्छे पैसे कमा सकते हो
  2. WordPress Affiliate Marketing:2025 में क्या करना चाहिए जानें

Leave a Comment