WordPress Freelancing अभी इसको शुरू करें और हर महीने कमाए 30,000 से ₹40,000

इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि WordPress Freelancing क्या होती है आप अपनी WordPress Freelancing कैसे शुरू कर सकते हो WordPress Freelancing करने के लिए आपके पास क्या-क्या चीज होनी चाहिए और क्या वर्डप्रेस फ्रीलांसिंग करने के लिए कोई एजुकेशन की जरूरत होती है या फिर इसको कोई भी व्यक्ति कर सकता है हम इन सभी बातों पर बात करेंगे आज के इस आर्टिकल में

आज के समय में वर्डप्रेस से पैसा कमाने के बहुत सारे तरीके हैं जिसमें से एक यह भी तरीका है वर्डप्रेस फ्रीलांसिंग करकेआज के समय में WordPress Freelancing करके बहुत सारे लोग महीने के बहुत ज्यादा पैसे कमा रहे हैं कुछ लोग तो लाखों में भी कमा रहे हैं तो

अगर आपको भी जानना है कि वह लोग क्या करते हैं वर्डप्रेस फ्रीलांसिंग के लिए तो मैं आपको बताता हूं क्या वह तरीके होते हैं जिनसे आप भी पैसा कमा सकते हो फ्रीलांसिंग करके जिसमें आपको वर्डप्रेस की मदद लेनी पड़ती है लेकिन इसके अंदर एक बात आपको ध्यान रखनी है आपको वर्डप्रेस के बारे में पता होना चाहिए कि वर्डप्रेस क्या होता है वर्डप्रेस को क्या-क्या चीजों की जरूरत होती है जिससे एक वेबसाइट बनती है क्योंकि फ्रीलांसिंग भी आप तभी कर पाओगे

WordPress Freelancing क्या हैं

WordPress Freelancing का मतलब है आपको अपने क्लाइंट के लिए वेबसाइट बना कर देनी है वर्डप्रेस परआपको क्या करना होता है इसके अंदर इसके अंदर आपको क्लाइंट चाहिए होते हैं फिर आपको क्लाइंट की जरुरत देखनी होती है क्लाइंट आपसे क्या चाहता है किस तरीके की वेबसाइट बनवाना चाहता है आपको उसी के हिसाब से उनकी वेबसाइट बनाकर देनी होती है वर्डप्रेस पर कुछ क्लाइंट्स कहते हैं कि हमको एक न्यूज वेबसाइट बना कर दे दो कुछ क्लाइंट्स कहते हैं हमको एक ई-कॉमर्स वेबसाइट बना कर दो अलग-अलग क्लाइंट की अलग-अलग जरूरत होती है

Wordpress Freelancing
WordPress Freelancing

वर्डप्रेस वेबसाइट डेवलप करने के लिए आपके पास अगर कोई ज्यादा डिग्री नहीं है तो भी चलेगा लेकिन आपके पास स्किल होनी चाहिए आपको पता होना चाहिए कि वर्डप्रेस पर एक पूरी वेबसाइट को बनाने के लिए हमको क्या-क्या चीज चाहिए होती है आपको यह पता होना चाहिए होस्टिंग क्या होती है डोमेन क्या होती हैअगर आपको फ्रीलांसिंग करना नहीं आता तो मैं आपको बताऊंगा आप फ्रीलांसिंग में कैसे पैसे कमा सकते हो

WordPress Freelancing के लिए जरूरी स्किल्स

WordPress Freelancing अगर आप चाहते हो कि वर्डप्रेस की मदद से आप फ्रीलांसिंग कर सको तो आपके अंदर यह स्किल होनी जरूरी है क्योंकि अगर आपके अंदर यह स्किल होगी तभी आपको काम मिल पाएगा जो स्किल मैं आपको बता रहा हूं मार्केट में यह Skills सबसे ज्यादा डिमांड में होती है

WordPress Installation

आपको ये पता होना चाहिए कि हमको वर्डप्रेस कहां से इंस्टॉल करना है और वर्डप्रेस को इंस्टॉल करने के लिए हमको क्या-क्या करना होता है किन-किन चीजों की जरूरत पड़ती है जब हम वर्डप्रेस को इंस्टॉल कर लेते हैं तो उसके बाद हमको क्या-क्या उसमें सेटिंग करनी होती है क्योंकि जब हम वर्डप्रेस इंस्टॉल करते हैं तो उसके अंदर कुछ हमको ऐसी सेटिंग करनी होती है जो एक

किसी भी वेबसाइट के लिए जरूरी होती है जैसे थीम को ऐड करना कुछ इंपॉर्टेंट प्लगइन ऐड करना कुछ पहले से ही थीम्स और प्लगिंस उसमें ऐड होते हैं उनको हटाना होता है जिनको हम डिफॉल्ट प्लगिंस और थीम्स बोलते हैंऔर आपको वर्डप्रेस इंस्टॉल करने के बाद उसकी थोड़ी सी सेटिंग करनी होती है सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के लिए

Theme Customization

वर्डप्रेस्ड फ्रीलांसिंग से जुड़ा हुआ आपको ऐसा भी काम मिल सकता है जैसे मान लीजिए कोई क्लाइंट है उसके पास एक वेबसाइट है और वेबसाइट के अंदर थीम भी लगा रखी है लेकिन वह चाहता है उस थीम के अंदर कुछ बदलाव करवाना तो आपको पता होना चाहिए कि एक Theme मैं कैसे बदलाव करते हैं थीम क्या होती है थीम का क्या काम होता है वेबसाइट पर आपको यह चीज पता होनी चाहिए क्योंकि इसकी भी बहुत जरूरत पड़ती है बहुत सारे लोगों को

Plugin setting

वर्डप्रेस के ऊपर हजारों की संख्या में प्लगिंस इस्तेमाल किए जाते हैं और अलग-अलग प्लगइन का अलग-अलग काम होता है तो आपको ये पता होना चाहिए कि प्लगइन होते क्या है इनका क्या काम होता है वर्डप्रेस परऔरअगर कोई आपको क्लाइंट मिलता है ऐसा जो बोलता है मेरी वेबसाइट पर यह प्लगइन ऐड कर दो तो आपको पता होना चाहिए कि प्लगइन को वेबसाइट पर कैसे ऐड करते हैं

SEO Knowledge

इसकी बहुत ज्यादा डिमांड होती है मार्केट के अंदर आपको अगर सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन करना आता है वर्डप्रेस वेबसाइट का तो आपको बहुत ज्यादा काम मिल सकता है क्योंकि बहुत सारे लोग ऐसे हैं जिनके पास वेबसाइट तो है लेकिन उनको वर्डप्रेस वेबसाइट का सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन करना नहीं आता है अगर आपको वर्डप्रेस्ड वेबसाइट का सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन करना

आता है तो इसके अंदर आपको बहुत ही ज्यादा काम मिल सकता हैअगर आपको नहीं आता है तो आप इसको सिख भी सकते हो पहले और उसके बाद फिर काम कर सकते हो सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन थोड़ा बड़ा पार्ट होता है इसके अंदर बहुत सारी चीज आती है लेकिन अगर आपको यह एक बारी करना आ जाए तो इसमें आप बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते हो क्योंकि वर्डप्रेस पर बहुत

Wordpress Freelancing seo

सारी वेबसाइट्स बनी होती है जिस में से कुछ ही वेबसाइट का सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन हुआ होता है तो बहुत सारी वेबसाइट को जरूरत होती है कि उनकी भी वेबसाइट गूगल में रैंक कर सके तो अगर आपको गूगल में वेबसाइट को रैंक करवाना आता है तो यह काम आपके लिए हो सकता है

यह जितनी भी चीज मैंने आपको बताई है वर्डप्रेस वेबसाइट के बारे में अगर आपको इनमें से दो-तीन चीज भी आती है तो आपको काम मिल सकता है आसानी सेऔर आपके पास स्किल नहीं है आपके अंदर आप उसको सीख सकते हो आप वीडियो देख सकते हो यूट्यूब पर गूगल पर आर्टिकल पढ़ सकते हो तो यह कुछ तरीका है जिनसेआप WordPress Freelancing कर सकते हो बहुत ही आसानी से और अच्छे पैसे मिलते हैं इसके अंदर

WordPress Freelancing के फायदे क्या है

घर से काम करना

अगर आपको WordPress Freelancing करनी है तो इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं होती है आपको किसी ऑफिस में जाने की जरूरत नहीं है आपको कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं होती है आप WordPress Freelancing को अपने घर से ही कर सकते हो आसानी से क्योंकि यह काम ऐसा है कोई भी व्यक्ति कहीं से भी कर सकता है बस एक लैपटॉप होना चाहिए या फिर एक कंप्यूटर होना चाहिए और एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए

काम का प्रेशर नहीं है

जब आप WordPress Freelancing करते हो तो इसके अंदर आपको कोई भी प्रेशर नहीं होता है काम का इसके अंदर आपको जब भी टाइम है आप तभी इस काम को कर सकते हो कोई एक फिक्स टाइमिंग नहीं होती है कि आपको यह काम इसी समय करना है जैसे कभी कोई जॉब करता है व्यक्ति तो उसका एक टाइमिंग होती है इस समय उसको जॉब पर आना है और इस समय उसकी छुट्टी हो

जाएगी लेकिन WordPress Freelancing में ऐसा नहीं है इसमें टाइमिंग आपके हिसाब से होती है हां कुछ प्रोजेक्ट होते हैं जिनको आपको टाइम पर डिलीवर करना होता है लेकिन यह कुछ ही केसेस में होता है ज्यादातर आपके पासआपका खुद का टाइम टेबल होता है

अलग-अलग तरीके से इनकम

इसके अंदर जब आप किसी क्लाइंट का काम करते हो तो ऐसा नहीं है कि आपको एक ही प्रोजेक्ट मिल गया है आप इस पर काम करते रहोगे नहीं ऐसा नहीं होता है आपको इसके अंदर बहुत सारे प्रोजेक्ट भी मिल सकते हैं और हर प्रोजेक्ट का अलग गोल होता है तो यह आपके लिए अच्छा है आपको ज्यादा काम मिलता हैऔर आपकी जो Skill है वह और भी अच्छी होती है अगर आपके पास ज्यादा काम आता है तो आपको पैसा भी ज्यादा मिलता है और अगर आपको पैसा ज्यादा मिलेगा तो आप किसी को रख भी सकते हो काम पर जो आपके प्रोजेक्ट को बनाकर आपके क्लाइंट को दे सके

फ्रीलांसिंग के लिए प्रोजेक्ट कहां से मिलेंगे

अब सबसे जरूरी बात आती है कि आपको अगर WordPress Freelancing करनी है तो प्रोजेक्ट कहां से मिल सकते हैं क्योंकि अगर आपके पास प्रोजेक्ट ही नहीं होंगे तो आप काम कहां करोगे तो मैं आपको कुछ ऐसे तरीके बता रहा हूं जिनसे आपको जल्दी प्रोजेक्ट मिल सकते हैं

Upwork

यह एक बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है WordPress Freelancing करने के लिए अगर आप इस प्लेटफार्म पर अपनी एक प्रोफाइल बनाते हो तो आपको यहां से बहुत अच्छे प्रोजेक्ट मिल सकते हैंऔर ये एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो प्रोफेशनल लोग इस्तेमाल करते हैं Freelancing करने के लिए जब भी आप इस प्लेटफार्म पर अपनी प्रोफाइल बनाओ तो आपको अपनी प्रोफाइल के अंदर वह सारी इनफार्मेशन

रखनी है जो भी आपको आती है वर्डप्रेस से जुड़ी हुई वर्डप्रेस में आपको जितना भी काम आता है आपकोअपनी बायो में वह सब बताना हैऔर यहां से आपको कुछ ही दिनों में या फिर कुछ ही महीना में काम मिल सकता है यहां पर उसी को काम मिलता है जो इस प्लेटफार्म पर एक्टिव रहता है व्यक्ति की प्रोफाइल अगर अच्छी है तो ये कुछ कारण होते हैं जिससे जल्दी प्रोजेक्ट मिल जाते हैं

Fiverr

यह भी एक बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है यहां से भी आप फ्रीलांसिंग कर सकते हो आपको यहां पर भी अपना एक अकाउंट बनाना है और आपको जितना भी काम आता है वर्डप्रेस से जुड़ा हुआ उसको आप यहां पर दिखा सकते हो अपने काम को अगर आपका काम अच्छा हुआ तो आपको यहां से बहुत सारे क्लाइंट्स मिल सकते हैं

Linkedin

यह प्लेटफॉर्म भी एक बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है और यह बहुत ही ज्यादा पॉपुलर प्लेटफार्म है यहां पर भी बहुत सारा काम मिलता है लोगों को तो आप इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर सकते हो यहां से भी आपको बहुत अच्छे प्रोजेक्ट मिल सकते हैं जो वर्डप्रेस से जुड़े हुए होते हैं आपको यहां पर जाना है लिंकडइन पर और अपनी एक प्रोफाइल बनानी है वह भी एक अच्छी प्रोफाइल होनी

चाहिए जो एक प्रोफेशनल प्रोफाइल्स होती हैऔर उसके बाद आपको यहां पर काम भी मिल सकता है लिंकडइन पर नई-नई अपडेट्स आती रहती है हर टॉपिक से जुड़ी हुई जिसमें से वर्डप्रेस भी एक टॉपिक ही है इस पर भी आपको बहुत सारा काम मिल सकता है

Social Media Platform

आपको सभी सोशल मीडिया अकाउंट पर एक्टिव रहना है और आपको फेसबुक ग्रुप में ज्वाइन होना है क्योंकि इन ग्रुप में भी काम मिलता है वर्डप्रेस से जुड़ा हुआ और आपको इंस्टाग्राम से भी काम मिल सकता है क्योंकि इंस्टाग्राम भी बहुत फेमस प्लेटफार्म हैऔर ट्विटर से भी आपको काम मिल सकता है लेकिन आपको एक्टिव रहना पड़ेगा सभी प्लेटफार्म पर और आपको देखना होगा कि किस क्लाइंट की क्या जरूरत है क्योंकि प्लेटफार्म पर काम मिलता ही है

Personal Website

आप अपनी एक खुद की वेबसाइट बना सकते हो पर्सनल वेबसाइट इस वेबसाइट पर आपको वह सभी चीज दिखानी है जो आपको आती है वर्डप्रेस का जो काम आपको आता हैऔर इस वेबसाइट को बनाने के बाद आपको इस वेबसाइट का प्रमोशन करना है

आपको अपनी वेबसाइट से भी क्लाइंट मिल सकते हैं और अपनी वेबसाइट पर आपको एक चीज जरूर करनी है अपनी वेबसाइट पर एक Form लगाना है इस फार्म के अंदर आपको यह चीज भरवानी है किसी भी क्लाइंट का नाम किसी भी क्लाइंट की ईमेल आईडीऔर मैसेज

Online Forums

आपको ऑनलाइन फॉर्म पर एक्टिव रहना है जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स होते हैं कुछ जैसे Reddit हो गया या फिर Quora हो गया यह बहुत ही ज्यादा पॉपुलर प्लेटफार्म है यहां पर बहुत ज्यादा लोग होते हैं यहां पर ऐसे भी लोग होते हैं जिनको कुछ सवाल होता है वो कुछ पूछना चाहते हैं तो आप उनके आंसर करते हो और अपने-अपनी सर्विसेज को प्रमोट भी कर सकते हो इन प्लेटफार्म पर

WordPress Freelancing मैंने आपको इस आर्टिकल में सब चीज बता दी है फ्रीलांसिंग से जुड़ी हुई अगर आपको कुछ पूछना है तो आप मुझे कमेंट कर सकते हो मैं आपको जल्दी रिप्लाई दूंगाअगर आप अच्छी तरीके से काम को करते हो अच्छी मेहनत करते हो तो आप बहुत जल्दी बहुत ज्यादा पैसे कमाने लग जाओगे WordPress Freelancing

  1. WordPress Money Top 8 तरीके जिनसे अच्छे पैसे कमा सकते हो
  2. WordPress Affiliate Marketing:2025 में क्या करना चाहिए जानें
  3. WordPress Dropshipping (2025) मैं कैसे शुरू करें आसान गाइड

Leave a Comment