इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि WordPress Google Search Console क्या है, आप अपनी WordPress वेबसाइट को Google Search Console से कैसे कनेक्ट कर सकते हैं और जब आप अपनी वेबसाइट को Google Search Console से कनेक्ट करते हैं तो आपको क्या-क्या फायदे मिलते हैं, इन सबके बारे में मैं आपको इस आर्टिकल में विस्तार से बताऊंगा।
अगर आपके पास भी WordPress की वेबसाइट है तो आपको अपनी WordPress वेबसाइट को Google search console में जोड़ना बहुत जरूरी है। इससे आपकी वेबसाइट को बहुत सारे फायदे मिलते हैं। अगर आप अपनी WordPress वेबसाइट को Google search console में सबमिट करते हैं तो आपकी वेबसाइट जल्दी इंडेक्स हो जाती है और इसके साथ ही आपको दूसरे फायदे भी मिलते हैं।
WordPress google search console क्या है
WordPress google search console का मतलब है कि आपको अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट को गूगल सर्च कंसोल में सबमिट करना होगा और आपको अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट को गूगल सर्च कंसोल से वेरीफाई करवाना होगा क्योंकि यह काम हर वो शख्स करता है जिसने वर्डप्रेस पर अपनी वेबसाइट बनाई है। अगर आप अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट को गूगल सर्च कंसोल से वेरीफाई करवा लेते हैं तो इससे
आपकी वेबसाइट को फायदा मिलता है क्योंकि जब भी कोई नई वेबसाइट गूगल सर्च कंसोल में सबमिट होती है तो इससे गूगल को सिग्नल मिलता है कि इंटरनेट पर नई वेबसाइट आ गई है और जैसे ही गूगल को आपकी वेबसाइट के बारे में पता चलता है तो गूगल कुछ ही दिनों में आपकी वेबसाइट को क्रॉल करना शुरू कर देता है तो इसका पूरा फायदा आपको मिलता है। अपनी वेबसाइट को गूगल सर्च कंसोल में सबमिट करना जरूरी है
अपनी WordPress website को Google search console में कैसे ऐड करें
WordPress Google search console अगर आपकी वेबसाइट WordPress पर बनी है तो यह काम आपके लिए आसान हो जाता है। आपके wordpress में एक प्लगइन है ,आपको इसे इंस्टॉल करना होगा। आपके WordPress में प्लगइन का नाम है: WPCode। यह एक बहुत ही बढ़िया प्लगइन है। इसकी मदद से आप अपनी वेबसाइट को Google Search Console में आसानी से वेरीफाई कर सकते हैं।

यह एक अच्छा प्लगइन है। आपको इस प्लगइन को इनस्टॉल करना है। इस प्लगइन को इनस्टॉल करने के बाद आपको इस प्लगइन में एक ऑप्शन दिखेगा “Header and Footer”। आपको इसमें जाना है। इसमें जाने के बाद आपको इसमें वो कोड पेस्ट करना है जो Code आपको Google Search Console से मिलेगा।

दरअसल ये काम बहुत आसान था लेकिन फिर भी मैंने आपको इमेज दिखा दी है जहाँ आपको जाना है, प्लगइन इनस्टॉल करने के बाद आपको Header & footer पर क्लिक करना है
प्लगइन इनस्टॉल करने के बाद आपको गूगल सर्च कंसोल में जाना है। वहां जाने के बाद आपको “Add Property” पर क्लिक करना है और उसके बाद आपके सामने 2 ऑप्शन आएंगे 1.डोमेन 2.URL Prefix। आपको दूसरा ऑप्शन जो है URL prefix का इस्तेमाल करना है, जैसे ही आप इसमें अपनी वेबसाइट का URL ऐड करेंगे तो यहां से आपके लिए एक कोड जेनरेट होगा, आपको उस कोड को कॉपी करना है।

मैंने आपको बेहतर समझने के लिए एक इमेज लगाई है, अब आपको यहां पर अपनी वेबसाइट का यूआरएल डालना है और उसके बाद आपको कोड को कॉपी करना है और उसके बाद कोड को कॉपी करने के बाद आप अपने वर्डप्रेस डैशबोर्ड पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे
आपने जो कोड कॉपी किया है उस Code को उस प्लगइन के “Header & Footer” में पेस्ट करना है जिसके बारे में मैंने आपको बताया है।

जैसा कि आप इमेज में देख सकते हैं मैंने Header में कोड डाला है उसी तरह आपको भी Google Search Console का कोड Header में पेस्ट करना है और उसके बाद आपको Save Changes पर क्लिक करना है उसके बाद आपको Google Search Console में जाना है और वहां पर आपको Verify पर क्लिक करना है 100% चांस है कि आपकी वेबसाइट Google Search Console से कनेक्ट हो जाएगी।
जैसे ही आपकी वेबसाइट Google Search Console से जुड़ जाती है उसके बाद आपको अपनी वेबसाइट का साइटमैप Google Search Console में सबमिट करना होता है। इससे आपको यह फायदा होगा कि आपकी वेबसाइट तेजी से इंडेक्स होगी क्योंकि अगर हम अपनी वेबसाइट को Google Search Console में सबमिट करते हैं तो हमारी वेबसाइट तेजी से इंडेक्स होती है। Google ऐसी वेबसाइटों को जल्दी इंडेक्स करता है जो Google Search Console में सबमिट की जाती हैं।
- 3 Best WordPress Contact Form Plugin अभी इनस्टॉल करें अपनी वेबसाइट पर
- 2 Best WordPress Security Plugin अभी इंस्टॉल करें और अपनी वेबसाइट को सुरक्षित बनाएं

हेलो दोस्तों मेरा नाम जानू है और मुझे टेक्नोलॉजी में काम करना बहुत पसंद हैऔर वर्डप्रेस पर मैं पिछले 6 साल से काम कर रहा हूं और आज भी में वर्डप्रेस पर काम करता हूंऔर आज के समय में मुझे वर्डप्रेस बहुत अच्छे से आता है इस वेबसाइट को मनाने का मेरा एक ही मकसद है आप लोगों को वर्डप्रेस सिखा सकूं जो चीज मैंने सीखी है आप लोगों को बता सकूं मुझे उम्मीद है मेरी वेबसाइट से आपको बहुत अच्छी-अच्छी जानकारी प्राप्त होगी