WordPress Job अगर आपको भी वर्डप्रेस की जॉब चाहिए इस नए साल में तो अभी अप्लाई करें

आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि WordPress Job क्या होती हैआप WordPress Job कैसे पा सकते हैं अगर आपको WordPress Job लेनी है तो आपके अंदर क्या-क्या स्किल होनी जरूरी होती हैऔर किन प्लेटफार्म का इस्तेमाल करके आप WordPress Job ले सकते हैं इन सभी बातों पर आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे वह भी बहुत अच्छे से

आज के समय में वर्डप्रेस बहुत ही ज्यादा पॉपुलर हो गया हैऔर आज के समय में वर्डप्रेस से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं जिसमें लोग अलग-अलग तरीके से वर्डप्रेस पर काम करके पैसे कमा रहे हैं कुछ लोग हजारों में कमाते हैं कुछ लोग लाखों में कमाते हैं यह डिपेंड करता है कि किस व्यक्ति का क्या एक्सपीरियंस है और किस व्यक्ति को कैसा काम मिला हुआ है उसके हिसाब से ही पैसे

डिसाइड होते हैंअगर आप भी उनमें से एक हो जो वर्डप्रेस से जुड़ा हुआ काम देख रहे हो तो मैं आपको कुछ आज ऐसे काम बताने वाला हूं जो आप कर सकते हो यह सारे काम WordPress Job से जुड़े हुए ही हैऔर मैं आपको यह भी बताऊंगा कि आपको वर्डप्रेस में जॉब कहां पर मिल सकती है

WordPress Job क्या है

WordPress Job का मतलब है कि वर्डप्रेस के अंदर आपको अलग-अलग तरीके के काम करने होते हैं जैसे वर्डप्रेस के अंदर आपको वेबसाइट बनानी होती हैऔर वर्डप्रेस के अंदर आपको यह पता होना चाहिए कि एक प्लगइन को कैसे इनस्टॉल करते हैं वर्डप्रेस के अंदर थीम को कैसे इनस्टॉल करते हैं थीम क्या होती है थीम के अंदर कस्टमाइजेशंस कैसे करते हैंऔर एक पूरा वर्डप्रेस कैसे डेवलप किया जाता है यह सारा काम आपको आना चाहिए यह वर्डप्रेस जॉब में आता है

Wordpress Job
WordPress Job

वर्डप्रेस्ड जॉब करने के फायदे

अगर आप यह सोच रहे हो कि WordPress Job करने के क्या कोई फायदे भी होते हैं तो मैं आपको कुछ ऐसे फायदे बताता हूं जिनको जानने के बाद आपको वर्डप्रेस्ड जॉब करने का और भी ज्यादा मन करेगा

वर्डप्रेस्ड डिमांड ज्यादा है

अगर आप WordPress Job करते हो तो आपको यह पता होना चाहिए कि वर्डप्रेस की डिमांड बहुत ज्यादा है मार्केट के अंदर हर दूसरा या तीसरा व्यक्ति यह चाहता है कि उसकी वेबसाइट होनी चाहिएऔर हर वह व्यक्ति यह चाहता है जिसका भी कोई एक बिजनेस है वह यह चाहता है कि उसकी कोई एक वेबसाइट हो और उसका भी काम बढ़ सके और ज्यादातर जो वेबसाइट बनती है वह वर्डप्रेस पर ही बनती है तो आप इससे अंदाजा लगा सकते हो कि वर्डप्रेस की कितनी डिमांड है मार्केट में

ज्यादा टाइम काम नहीं

अगर आप WordPress Job किसी भी कंपनी में करते हो तो आपको उस कंपनी में बहुत ज्यादा लंबे समय तक काम करने की जरूरत नहीं होती है आपकी जो जॉब टाइमिंग होती है वह 8 से 9 घंटे की ही होती है और यह बहुत ही अच्छा टाइम होता है किसी भी उस व्यक्ति के लिए जो कोई जॉब करना चाहता है क्योंकि 8 से 9 घंटे काम करने के बाद आपकोऔर ज्यादा टाइम मिल जाता है अपने लिए

विदेश में भी काम

अगर आप भारत से हो और आप यह सोचते हो कि वर्डप्रेस का काम सिर्फ मुझे भारत में ही मिलता है तो ऐसा बिल्कुल नहीं है वर्डप्रेस का काम आपको विदेशी देश में भी मिल सकता हैऔर अगर आपको वर्डप्रेस का काम विदेशी देशों में मिलता है तो उसमें आपको पैसा भी ज्यादा मिलता है क्योंकि वहां पर जो इनकम होती है वह डॉलर्स में होती हैऔर अगर आपको कभी भी मौका मिले विदेश में जाकर काम करने का तो आप उसको भी कर सकते हो नहीं तो आप भारत में भी काम कर सकते हो इसमें भी अच्छा पैसा मिलता है

स्किल अच्छी होती है

अगर आप WordPress Job करते हो और वर्डप्रेस कि Job आप लंबे समय तक करते हो तो जो आपकी Skill है वह बहुत ज्यादा अच्छी हो जाती है और समय के साथ-साथ आपके पैसे भी बढ़ जाते हैं जितना ज्यादा आपको एक्सपीरियंस होता जायेगा उतने ज्यादा आपके पैसे बढ़ते जाएंगे आपकी जॉब में

वर्डप्रेस्ड जॉब में आपको क्या काम करना होता है

अब सबसे जरूरी चीजों में से यह भी एक जरूरी चीज हैअगर आप यह सोचते हो कि आखिरकार WordPress Job में काम क्या करना होता है तो मैं आपको कुछ ऐसे काम बताता हूं जो आपको करने होते हैं वर्डप्रेस के अंदर जब भी आपको कोई क्लाइंट मिलता है या फिर आप कहीं पर जॉब करते हो तो आपको यह सारे काम करने होते हैं वहां पर

वर्डप्रेस में थीम को ऐड करना

आपको यह पता होना चाहिए कि वर्डप्रेस के अंदर एक थीम को कैसे ऐड करते हैंऔर थीम के अंदर हमें क्या-क्या करना होता है थीम क्या होती है कभी-कभी क्या होता है किकिसी वेबसाइट के अंदर थीम लगी होती है लेकिन उस थीम के अंदर कुछ प्रॉब्लम होती है जैसे टैक्स सही से नहीं दिख रहा है कोई बटन सही से काम नहीं कर रहा है तो आपको यह सही करना आना चाहिए

वर्डप्रेस में प्लगइन ऐड करना

आपको यह पता होना चाहिए कि वर्डप्रेस के अंदर प्लगइन को कैसे ऐड करते हैं प्लगइन हमारी वेबसाइट पर क्या काम करते हैं प्लगइन क्या होते हैंऔर अगर प्लगइन के अंदर कोई दिक्कत आ रही है तो आपको उसको सही करना आना चाहिए प्लगइन के अंदर कुछ सेटिंग्स करनी होती है वह आपको करनी आनी चाहिए

वर्डप्रेस को इंस्टॉल करना

आपको यह काम आना चाहिए आपको यह पता होना चाहिए कि एक वर्डप्रेस वेबसाइट को कैसे हम इंस्टॉल करते हैं वर्डप्रेस को इंस्टॉल करने के लिए हमको क्या-क्या स्टेप्स लेने होते हैं आपको पता होना चाहिए होस्टिंग क्या होती है यह पता होना चाहिए क्योंकि जो हम वर्डप्रेस को इंस्टॉल करते हैं वह हम होस्टिंग में जाकर ही करते हैं तो वर्डप्रेस्ड इंस्टॉलेशन प्रोसेस आपको पता होना चाहिए

वर्डप्रेस पेज डेवलप करना

बहुत सारी वेबसाइट पर आपको ऐसा काम मिलता है जिन वेबसाइट में आपको सिर्फ एक पेज बनाना होता है उस वेबसाइट के लिए तो आपको ये पता होना चाहिए कि उस पेज को कैसे बनाना है पेज के अंदर क्या-क्या चीज आती है Page मोबाइल रेस्पॉन्सिव कैसे बनाते हैं पेज के अंदर बटन कैसे लगाते हैं टैक्स कैसे लिखना है इमेज कैसे लगानी हैआपको एक पूरा पेज बनाना आना चाहिए

वर्डप्रेस वेबसाइट का SEO

अगर आपको वर्डप्रेस वेबसाइट का सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन करना आता है तो यह काम भी आपको करना पड़ सकता हैअपनी जॉब के अंदर जब आप WordPress Job करते हो तो आपको ऐसा काम भी दिया जा सकता है कि आपको कोई वेबसाइट दे दी जाएगी आपको उस वेबसाइट का सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन करना है उस वेबसाइट को गूगल के अंदर रैंक करवाना है तो आपको पता होना चाहिए कि एक वेबसाइट को गूगल के अंदर रैंक करवाने के लिए आपको क्या-क्या करना होता है

वर्डप्रेस्ड कंटेंट राइटिंग

वर्डप्रेस के ऊपर बहुत सारे कंटेंट लिखे जाते हैं तो आपको ऐसा भी कोई काम मिल सकता है WordPress Job के अंदर जिसमें आपको कंटेंट लिखना हो किसी वेबसाइट के लिए आपको एक वेबसाइट दे दी जाएगी और आपको कहा जाएगा कि आपको इस वेबसाइट पर कंटेंट लिखना हैऔर आपको एक टॉपिक दे दिया जाएगाऔर आपको बोला जाएगा कि आपको किस तरीके से कंटेंट लिखना है वो लोग आपको कंडीशन बता देंगे जहां पर भी आप काम करोगे वह आपको बता देंगे कि आपको इस तरीके से कंटेंट लिखना है तो कंटेंट लिखने का भी काम होता है

यह कुछ ऐसे काम है जिनको कोई भी व्यक्ति कर सकता है जो व्यक्ति WordPress Job करना चाहता है वर्डप्रेस के अंदर कुछ ऐसे भी काम होते हैं जो टेक्निकल होते हैं जैसे कोई कोडिंग करनी हो गई कोई कोड हटाना हो गया या फिर कोडिंग करके कोई फंक्शन ऐड करना हो गया वर्डप्रेस के अंदर लोग होते हैं जिनको कोडिंग आती हैऔर ऐसे लोगों को थोड़ा ज्यादा पैसा दिया जाता है

वर्डप्रेस जॉब कहां मिलेगी

WordPress Job अब मैं आपको कुछ ऐसे तरीके बता रहा हूं जिनसे आपको जल्दी से WordPress Job मिल सकती है

Linkedin

यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर बहुत सारे लोग होते हैं इस प्लेटफार्म पर रोज नई-नई जॉब्स निकलती हैऔर इसी प्लेटफार्म से बहुत सारे लोगों को बहुत अच्छी जॉब लग जाती हैआपको इस प्लेटफार्म पर अपना एक अकाउंट बनाना हैऔर आपको उस ग्रुप में ज्वाइन होना है जैसी आपको जॉब चाहिए मतलब हैआपको वर्डप्रेस ग्रुप में ज्वाइन होना है और इन ग्रुप में आपको नई-नई जॉब्स मिलती है तो आप यहां से जॉब्स ले सकते हो

linkedin
Naukri.com

यह भी एक बहुत अच्छा प्लेटफार्म है और यहां से भी बहुत सारे लोगों को जॉब मिलती है आप इस प्लेटफार्म पर भी अपना अकाउंट बना सकते हो और आपके यहां पर वर्डप्रेस से जुड़ी हुई बहुत अच्छी जोब मिल सकती है

Naukri.com
Indeed.com

इस प्लेटफार्म पर भी आपको अपना एक अकाउंट बनाना हैऔर आपको अपनी बायो में वह सारी डिटेल लिखनी है जो भी काम आपको आता है वर्डप्रेस से जुड़ा हुआआपको अपने काम को एक अच्छे तरीके से दिखाना है एक प्रोफेशनल तरीके से तभी आपको काम मिल पाएगा जल्दी

अगर आपको फ्रीलांसिंग करनी है यानी कि घर से काम करना है वर्डप्रेस का तो आपको फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर अपना एक अकाउंट बनाना चाहिए जिसमें Upwork.com आता हैऔर Fiverr.com यह भी एक अच्छी वेबसाइट हैआप इन प्लेटफार्म पर अपना एक अकाउंट बना सकते हो अगर आपको घर से काम करना है वर्डप्रेस का फ्रीलांसिंग करनी है तभी आपको इन प्लेटफार्म पर अकाउंट बनाना चाहिए

वर्डप्रेस कि जब आपको कुछ एप्लीकेशन से भी मिल सकती है आपको यह एप्लीकेशन अपने मोबाइल में डाउनलोड करनी होती है एप्लीकेशन का नाम है workindia.comऔर दूसरी एप्लीकेशन का नाम है shine.com इन एप्लीकेशन से आपको जॉब मिल सकती है

वर्डप्रेस जॉब कैसे मिलेगी

एक बात मैं आपको बताता हूं आपको वर्डप्रेस का काम तो आता है लेकिन काम आने के साथ-साथ आपको अगर जॉब चाहिए तो आपको ये पता होना चाहिए कि कहीं पर भी हमें Job लेने के लिए किस तरीके से अप्लाई करना होता हैआपको सही तरीका पता होना चाहिए बहुत सारे लोगों को WordPress काम आता है लेकिन उनकोअप्लाई करने का सही तरीका नहीं पता होता है जिस वजह से उन्हें जॉब नहीं मिलती है मैं आपको सही तरीका बताता हूं

अपना एक पोर्टफोलियो बनाएं

अगर आपको WordPress Job चाहिए तो सबसे पहले आपको एक अपना पोर्टफोलियो बनाना जरूरी है आपको अपने पोर्टफोलियो में यह दिखाना होता है कि आपको क्या-क्या काम आता है या फिर अपने किन-किन प्रोजेक्ट पर काम किया है क्योंकि जहां पर भी आप अप्लाई करते हो तो वहां पर आपका पोर्टफोलियो देखा जाता है अगर आपका पोर्टफोलियो अट्रैक्टिव होगा तो आपको काम जल्दी मिल सकता है पोर्टफोलियो बनाने के लिएआप आप अलग-अलग तरीके की वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हो जैसे मैं आपको एक वेबसाइट बताता हूं Canva यह एक बहुत ही पॉपुलर वेबसाइट है आप इस पर एक प्रोफेशनल पोर्टफोलियो बना सकते हो

जॉब डिस्क्रिप्शन

बहुत सारे लोग क्या करते हैं जॉब अप्लाई करते समय वह अपना जो जॉब डिस्क्रिप्शन लिखते हैं वह सही से नहीं लिखते हैंजो काम उनको आता है वो काम वह अपना बता ही नहीं पाते डिस्क्रिप्शन के अंदर वह कुछ और ही बात लिख देते हैं आपको ऐसा नहीं करना है अपना डिस्क्रिप्शन आपको ऐसा बनाना है जिसको पढ़ने के बाद किसी भी व्यक्ति को यह पता चल सके कि आपके अंदर क्या-क्या Skill है आपको क्या-क्या काम आता हैअगर आप वर्डप्रेस के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो आपको अपनी वर्डप्रेस की स्किल बतानी है जो भी आपको काम आता है अपने डिस्क्रिप्शन के अंदर

Example

मुझे वर्डप्रेस में 5 साल का अनुभव है। मैं पूरी तरह से कस्टम वर्डप्रेस वेबसाइट बना सकता हूं। मुझे वर्डप्रेस में थीम इंस्टॉल करना, प्लगइन जोड़ना और कस्टमाइज़ करना अच्छी तरह आता है। इसके साथ ही, मैं वर्डप्रेस वेबसाइट्स का सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (SEO) भी कर सकता हूं। मैं अपनी स्किल्स और अनुभव को आपके प्रोजेक्ट के लिए उपयोगी बनाने का इच्छुक हूं

Skils

  1. Theme Integration
  2. Plugin Intergration
  3. WordPress SEO
  4. WordPress Website Development

यह सिर्फ मैंने आपको एक एग्जांपल दिया है इसके अंदर आपको अपने हिसाब से चेंज करने हैं जो भी आपको काम आता हैआपको वह लिखता है अपने डिस्क्रिप्शन में WordPress Job

  1. WordPress Digital Product अपना खुद का बिजनेस अभी शुरू करें और हर महीने कमाए 50,000 से ज्यादा
  2. WordPress Freelancing अभी इसको शुरू करें और हर महीने कमाए 30,000 से ₹40,000

Leave a Comment