WordPress Post In Hindi इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि हम वर्डप्रेस पर पोस्ट कैसे लिखते हैं आपने अगर वर्डप्रेस को इंस्टॉल कर रखा हैऔर आप वर्डप्रेस पर काम कर रहे हो तो आपको यह भी पता होना चाहिए कि वर्डप्रेस पर पोस्ट कैसे लिखी जाती है जो तरीके में आपको बताने वाला
हूं आपको वैसे ही अपनी पोस्ट को लिखना है और जो आपकी पोस्ट है वह बहुत अच्छी हो जाएगी और जो आपकी पोस्ट है वह सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन फ्रेंडली ही होगी तो चलिए शुरू करते हैं आगे की बात
आप जितने भी कंटेंट गूगल के अंदर पढ़ते हो उसमें से ज्यादातर जो कंटेंट है वह वर्डप्रेस पर ही लिखे होते हैं जो यह कंटेंट आप पढ़ रहे हो यह भी मैंने वर्डप्रेस पर ही लिखा है क्योंकि वर्डप्रेस बहुत ज्यादा फेमस है आज के समय मैं WordPress Post In Hindi
WordPress Post In Hindi
WordPress Post In Hindi वर्डप्रेस पोस्ट लिखने से पहले सबसे पहले आपको एक काम करना है अपने वर्डप्रेस के अंदर एक प्लगइन है जो उसको इंस्टॉल करना है और उसे प्लगइन का नाम है Rankmath प्लगइन आपको सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन करने में मदद करेगा आपका कंटेंट के
Step 1:सबसे पहले अपने वर्डप्रेस में लॉगिन करें
Step 2:ऊपर की साइड में इस पर क्लिक करें Add New post

Step 3: कंटेंट लिखना शुरू करें
वर्डप्रेस्ड पोस्ट लिखने के लिए सिर्फ आपको इसी के ऊपर क्लिक करना होता है जैसे ही आप इसके ऊपर क्लिक कर देते हो आपके सामने एक सीट आ जाती है वर्डप्रेस की और इसके अंदर आपको अपना पूरा कंटेंट लिखना होता है

आप इस इमेज को ध्यान से देखिए, इसमें आप ऊपर प्लस पर एक तीर देख सकते हैं, जैसे ही आप वहां पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने वो सारे ऑप्शन आ जाएंगे जिनकी मदद से आप अपने कंटेंट को कस्टमाइज कर सकते हैं, आप अपने कंटेंट में कुछ भी जोड़ सकते हैं जैसे इमेज, वीडियो, ग्राफिक्स, ये सब आप आसानी से जोड़ सकते हैं
उसके बाद आपको यहाँ एक तीर दिखाई देगा ‘Add Title’ इसमें आपको वो Title लिखना है जो आपके Content का Main Title है जो किसी भी User को तब दिखाई देता है जब आपका Content आपके User के सामने आता है। यह Title हमेशा H1 में रहता है और इसके बाद के सभी Title H2 या H3 में रहते हैं।
यहां आपको एक खाली जगह मिल गई है जहां तीर है ‘‘टाइप करें/एक ब्लॉक चुनें” इसमें आपको अपना सारा कंटेंट लिखना होता है आपका अपना पूरा कंटेंट इसी स्पेस में तैयार करना होता है अब यह आपके ऊपर निर्भर करते हैं कि आप कितने शब्दों का कंटेंट लिख रहे हैं कुछ कंटेंट बहुत ज्यादा बड़े होते हैं और कुछ छोटे भी होते हैं लेकिन मैं आपको कहूंगा कम से कम 800 शब्दों का कंटेंट हमेशा लिखो
क्योंकि ऐसे कंटेंट गूगल मेंअच्छे रैंक करते हैं कंटेंट अनोखा लिखना है कहीं से कॉपी नहीं करना है अपने पास से लिखना है खुद बना के किसी एआई टूल की मदद नहीं लेनी है क्योंकि अगर किसी एआई टूल से कंटेंट लिखा है तो वो कंटेंट रैंक नहीं होता है गूगल में गूगल हमेशा ह्यूमन रिटन कंटेंट हाई रैंक करता है

इसके अंदर आपको बहुत सारे ऑप्शंस दिख रहे हैं सभी ऑप्शंस का अलग-अलग काम होता है लेकिन मैं आपको सिर्फ वह ऑप्शंस बता रहा हूं जो बहुत ज्यादा use में आते हैं इसके अंदर जो ऑप्शंस सबसे ज्यादा हम इस्तेमाल करते हैं मैं आपको उनके बारे में बता रहा हूं
Paragraph:इसके अंदर तो आपको अपना कंटेंट ही लिखना होता है अपना टैक्स जो आप लिखते हो वह इसके अंदर ही लिखना होता सर पैराग्राफ के अंदर
Heading:जब आप एक कंटेंट लिखते हो तो आप अपने कंटेंट के अंदर कुछ हेडिंग भी देते होऔर फिर आप अपना कंटेंट लिखना शुरू करते हो पहले हेडिंग देते हो फिर उसे सेटिंग के बारे में बताते होतो यह ऑप्शंस इसलिए है हेडिंग देने के लिए
List: जब आप अपना कंटेंट लिखते हो तो आपकी कंटेंट के अंदर कभी-कभी कुछ ऐसी चीज होती है जो आपको लिस्ट के अंदर बतानी होती हैतो यह ऑप्शंस इसलिए दिया गया है
Table: बहुत बार ऐसा होता है जब हम कोई कंटेंट लिखते हैं तो हमको उसके अंदर एक टेबल की जरूरत होती है तो आप इस ऑप्शंस को इस्तेमाल कर सकते हो अपने कंटेंट के अंदर टेबल एड करने के लिए

Image: अगर आपको अपने कंटेंट के अंदर कोई इमेज अपलोड करनी है तो आपको इस ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकते होइमेज को अपलोड करने के लिए
Gallery:इस ऑप्शंस के अंदर अगर आप क्लिक करते हो तो इसके अंदर आपको वह सारी इमेज दिखाई देगी जो आपने पहले से ही अपलोड कर रखी है वर्डप्रेस के अंदरइसमें आपको वह इमेज दिखती है जो आपने पहले ही अपने कंटेंट मेंइस्तेमाल कर रखी है
Audio:इस ऑप्शन का इस्तेमाल आप कर सकते हो अगर आपको अपने कंटेंट के अंदर कोई ऑडियो फाइल है उसको ऐड करना है तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते हो जैसे ही आप इस पर क्लिक करोगे आपके सामने एक ऑप्शन आएगा अपलोड फाइल का आपको ऑडियो फाइल उसमें अपलोड कर देनी है बसआपकी ऑडियो फाइल आपके कंटेंट में लग जाएगी
Video: इसका इस्तेमाल हम अपने कंटेंट में वीडियो ऐड करने के लिए करते हैं अगर आपके पास कोई वीडियो है जिसको आप अपने कंटेंट के अंदर ऐड करना चाहते हो तो आप ऐड कर सकते हो या फिर आपके पास कोई ऐसा वीडियो है जो आप यूट्यूब से लेना चाहते हो आप वह भी इसमें ऐड कर सकते हो ऐसा जरूरी नहीं होता कि आपको अपने यूट्यूब चैनल का ही वीडियो ऐड करना है आप किसी और यूट्यूब चैनल का वीडियो भी अपने कंटेंट में ऐड कर सकते हो कोई दिक्कत नहीं होगी
तो आप इन सभी ऑप्शंस का इस्तेमाल करके एक अपना अच्छा कंटेंट बना सकते हो यह सारे ऑप्शंस आपको वर्डप्रेस के अंदर मिल जाते हैं आप इनका बहुत आसानी से इस्तेमाल कर सकते हो
वर्डप्रेस पोस्ट और वर्डप्रेस पेज में क्या अंतर होता है
WordPress Post In Hindi अगर आपको अभी तक नहीं पता कि Wodpress Post और WordPress page में क्या फर्क होता है तो मैं आपको बताता हूं इन दोनों के अंदर क्या अंतर आपको देखने को मिलता है
वर्डप्रेस पोस्ट
ब्लॉक पोस्ट का मतलब होता है जिसको हम अपनी वेबसाइट पर रोज लिखते हैं एक समय पर और ब्लॉक पोस्ट के अंदर हम वह इनफॉरमेशन लिखते हैं जो इनफॉरमेशन हमको अपने यूजर को देनी हैऔर ब्लॉक पोस्ट को हम कैटेगरी के अंदर रख सकते हैंऔर ब्लॉक पोस्ट को हमको अपडेट भी करना होता है समय-समय परऔर ब्लॉक पोस्ट के लिए हमको नए-नए आइडिया लाने होते हैं ताकि हम नए-नए कंटेंट बना सके हमारी Audience के लिए इसको हम ब्लॉक पोस्ट कहते हैं
वर्डप्रेस पेज
वर्डप्रेस पेज का मतलब होता है इसको हम वर्डप्रेस पर लिखते हैं इन पेज को बनाना होता है वर्डप्रेस पर लेकिन इस पेज को रोज-रोज नहीं लिखना होता है इनको हमको सिर्फ एक ही बार लिखना होता है इन पेज के अंदर हम कुछ जरूरी इनफॉरमेशन देते हैं अपनी वेबसाइट के लिए जैसे प्राइवेसी पॉलिसी पेज टर्म्स एंड कंडीशंस पेज Abouts us पेज तो ये कुछ ऐसे पेज होते हैं जो हमको सिर्फ एक ही बार बनाने होते हैं इन पेज को बनाते समय किसी भी कैटेगरी में ऐड नहीं करते हैं
WordPress Post In Hindi मैंने आपको इस आर्टिकल के अंदर हर चीज बताई है कैसे आप वर्डप्रेस पर एक आर्टिकल लिख सकते हो वर्डप्रेस पर आपको क्या-क्या ऑप्शंस मिलते हैं आर्टिकल लिखने के लिएअगर आपको कुछ पूछना है तो आप मुझे कमेंट कर सकते हो मैं आपको जल्दी रिप्लाई WordPress Post In Hindi
- WordPress In Hindi जानिए क्या होता है और इसे कैसे इस्तेमाल करें आसान शब्दों में
- WordPress Menu केवल 10 मिनट के अंदर कैसे बनाते हैं जानें पूरी प्रक्रिया

हेलो दोस्तों मेरा नाम जानू है और मुझे टेक्नोलॉजी में काम करना बहुत पसंद हैऔर वर्डप्रेस पर मैं पिछले 6 साल से काम कर रहा हूं और आज भी में वर्डप्रेस पर काम करता हूंऔर आज के समय में मुझे वर्डप्रेस बहुत अच्छे से आता है इस वेबसाइट को मनाने का मेरा एक ही मकसद है आप लोगों को वर्डप्रेस सिखा सकूं जो चीज मैंने सीखी है आप लोगों को बता सकूं मुझे उम्मीद है मेरी वेबसाइट से आपको बहुत अच्छी-अच्छी जानकारी प्राप्त होगी