WordPress speed plugin आज के इसआर्टिकल में हम जानेंगे कि वर्डप्रेस के कुछ प्लगिंस के बारे में जिनसे आपकी जो वेबसाइट की स्पीड है वह बहुत ज्यादा हो सकती हैऔर इन प्लगइन को जानेंगे बहुत ही अच्छे तरीके से Pluginsआपकी वेबसाइट में क्या काम करेंगेऔर इन प्लगिंस को अगर आप इंस्टॉल करते हो अपने वर्डप्रेस में तो क्या-क्या आपको उनका फायदा मिलने वाला है
जिस भी वेबसाइट की स्पीड अच्छी होती है जो वेबसाइट जल्दी ओपन होती है तो गूगल में वह वेबसाइट अच्छी रैंक करती है गूगल हमेशा ऐसी वेबसाइट को ऊपर रखता है जो वेबसाइट जल्दी ओपन होती हैऔर जो वेबसाइट जल्दी ओपन होती है उसका यूजर एक्सपीरियंस अच्छा होता है
WordPress Speed Plugin क्या है
WordPress speed plugin वर्डप्रेस्ड स्पीड प्लगइन का मतलब है जब आप इन प्लगिंस को अपने WordPress के अंदर इंस्टॉल कर लोगे तो यह प्लगिंसआपकी WordPress वेबसाइट की जो स्पीड है उसको ज्यादा कर देते हैं फास्ट कर देती है यह प्लगिंस क्या करते हैं आपकी वेबसाइट में जो
इमेज का साइज होता है उसको कंप्रेस कर देते हैं कम कर देते हैंऔर अगर आपकी वेबसाइट में जो भी इमेज है उनका साइज़ कम हो जाएगा तो आपकी वेबसाइट की स्पीड भी अच्छी हो जाएगीऔर यह प्लगिंस आपको यह भी बताते हैं आपको क्या-क्या करना चाहिए अपनी वेबसाइट के अंदर जिससे आपकी वेबसाइट की स्पीड की जो परफॉर्मेंस है वह अच्छी हो सके
आपको एक बात का ध्यान रखना है जब आप कोई भी ऐसा प्लगइन इंस्टॉल करते हो जिससे आपकी वेबसाइट की स्पीड ज्यादा हो जाती है बढ़ती है तो आपको सिर्फ एक ही प्लगइन इंस्टॉल करना है आपको यह नहीं करना कि बहुत सारे प्लगिंस इंस्टॉल कर लेने हैं वर्डप्रेस की स्पीड को बढ़ाने के लिए ऐसा बिल्कुल नहीं करना है कोई एक ही प्लानिंग इंस्टॉल करना है लेकिन अच्छा प्लॉगइन इंस्टॉल करना है
Best free WordPress Speed Plugin
अब मैं आपको कुछ ऐसी प्लगिंस के बारे में बताने जा रहा हूं जो बिल्कुल फ्री है आप इनको अपने WordPress के अंदर इंस्टॉल कर सकते हो आपको कोई भी पैसा नहीं देना पड़ता है जो मैं आपको Plugins बताने जा रहा हूं यह बहुत ही अच्छे प्लगिंस है लेकिन आपको इनमें से भी किसी एक ही प्लगइन का इस्तेमाल करना है अपनी वेबसाइट पर
Hummingbird
यह एक बहुत ही पॉपुलर प्लगइन है और बहुत ही ट्रस्टेड प्लगइन है अगर आप इस प्लगइन को अपनी वेबसाइट के अंदर इंस्टॉल करते हो तो यह आपकी वेबसाइट की परफॉर्मेंस को बहुत ज्यादा हद तक अच्छा कर देता है यह आपकी वेबसाइट मैं जितनी भी इमेज है उनको कंप्रेस कर देता है और आपके वर्डप्रेस के अंदर जितने भी कोडिंग हो रखी है जिनकी जरूरत नहीं है

वह भी आपको बताता है कि आपको यहां से यह Coding हटा देनी चाहिए आपकी वेबसाइट की परफॉर्मेंस डाउन हो रही है इस Coding की वजह से तो आपको यह बहुत अच्छे-अच्छे सजेशन देता है जिससे आप अपनी वेबसाइट की परफॉर्मेंस को बहुत ज्यादा अच्छी कर सकते हो
W3 Total Cache
अगर आप अपने वर्डप्रेस के अंदर इस प्लानिंग को इंस्टॉल करते हो तो यह प्लगइन आपकी वेबसाइट की जितने भी Cache फाइल्स है उन सभी को यह हटा देता है जिससे आपकी जो वेबसाइट है वह एकदम अपडेट रहती है और फ्रेश रहती हैऔर यह प्लगइन आपकी वेबसाइट में कुछ भी ऐसी अनवांटेड गतिविधि नहीं होने देता है तो यह भी एक बहुत अच्छा प्लगइन है वेबसाइट की परफॉर्मेंस को बढ़ाने के लिए

NitroPack
जैसे मैंने आपको प्लगिंस बताया है इसी में से एक Plugin यह भी है यह भी एक बहुत अच्छा प्लगइन है अगर आप इस प्लगइन को इस्तेमाल करते हो तो यह भी आपकी वेबसाइट का जो स्पीड है उसको बहुत ज्यादा हद तक बढ़ा देता है यह भी आपकी वेबसाइट

में वही काम करता है इमेज को कंप्रेस कर देता हैऔर आपको यह भी बताता है कि आपको अपनी वेबसाइट को सही करने के लिए क्या-क्या करना चाहिए क्योंकि कभी-कभी आप अपनी वेबसाइट में कुछ ऐसे कोड लगा देते हो जो आपको लगाने की जरूरत नहीं होती है जीन कोड की वजह से ही आपकी वेबसाइट की स्पीड डाउन हो जाती है
Suggestion: अगर आप कहीं से भी कुछ भी कोड उठाकर अपनी वेबसाइट में ऐड कर देते हो अपनी वेबसाइट का डिजाइन अच्छा करने के लिए या फिर अपनी वेबसाइट की परफॉर्मेंस को अच्छा करने के लिए तो ऐसी कोई भी कोड को लगाना आपकी
वेबसाइट के लिए अच्छा नहीं होता है क्योंकि इन Codes को अगर आप अपनी वेबसाइट पर लगाते हो तो आपकी वेबसाइट की परफॉर्मेंस बहुत ज्यादा डाउन हो जाती है तो जितना कम से कम हो सके उतना कम कोड लगाओ अपनी वेबसाइट पर कहीं से भी कोई भी कोड कॉपी पेस्ट नहीं करना है किसी भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से कोई कोड लेकर अपनी वेबसाइट पर ऐड नहीं करना है
Smush Image Compression and Optimization
वेबसाइट की स्पीड बढ़ाने के लिए यह एक बहुत ही अच्छा प्लगइन है, आप अपनी वेबसाइट की परफॉरमेंस को बेहतर बनाने के लिए भी इस प्लगइन का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह प्लगइन आपकी साइट पर मौजूद इमेज के साइज को कम कर देता है, जिससे आपकी साइट की परफॉरमेंस बेहतर हो जाती है।

Note: जब भी आपकी वेबसाइट की स्पीड कम हो जाती है तो इसका मुख्य कारण ये होते हैं
- Large size Images
- Hosting Space
- Codes(java and HTML)
मैंने जो कारण आपको बताये हैं वो सिर्फ आपकी साइट की परफॉरमेंस के लिए हैं। अगर आप इन सब पर ठीक से ध्यान देंगे तो आपकी साइट अच्छा परफॉरमेंस देगी। इमेज के लिए आपको प्लगइन इनस्टॉल करना होगा और कोडिंग के लिए आपको अपनी साइट से बेकार के कोड हटाने होंगे। और होस्टिंग स्पेस की भी समस्या है। अगर आपको लगता है कि आपकी होस्टिंग स्पेस पर्याप्त नहीं है तो आपको अपनी होस्टिंग को अपग्रेड करना होगा। तभी आपकी साइट अच्छा परफॉरमेंस देगी।
एक बात याद रखें, जब भी आप अपनी साइट पर इमेज अपलोड करें, मैं कंटेंट की बात कर रहा हूं, अपने कंटेंट में इमेज का साइज हमेशा 100KB ही रखें, इससे कम होना चाहिए,
और एक बात और, अगर आपने अपनी वेबसाइट Elementor प्लगइन से बनाई है तो आपकी वेबसाइट की स्पीड डाउन हो सकती है क्योंकि elementor बहुत ही हैवी प्लगइन है, इससे बनाई गई वेबसाइट की स्पीड ज्यादातर समय डाउन ही रहती है, इसलिए जब भी आप elemetor से वेबसाइट बनाएं तो आपको पेज को अच्छे से डिजाइन करना होगा, इमेज का साइज कंप्रेस करके उन्हें elementor में जोड़ना होगा WordPress speed plugin
- Elementor WordPress Plugin In Hindi
- Best Free SEO Plugin In Hindi
- How to Create WordPress Plugin in Hindi

हेलो दोस्तों मेरा नाम जानू है और मुझे टेक्नोलॉजी में काम करना बहुत पसंद हैऔर वर्डप्रेस पर मैं पिछले 6 साल से काम कर रहा हूं और आज भी में वर्डप्रेस पर काम करता हूंऔर आज के समय में मुझे वर्डप्रेस बहुत अच्छे से आता है इस वेबसाइट को मनाने का मेरा एक ही मकसद है आप लोगों को वर्डप्रेस सिखा सकूं जो चीज मैंने सीखी है आप लोगों को बता सकूं मुझे उम्मीद है मेरी वेबसाइट से आपको बहुत अच्छी-अच्छी जानकारी प्राप्त होगी